सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए

कलीसियाई जीवन में उपयोग हेतु

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंतिम दिनों के मसीह, ने उन सभी सत्यों को व्यक्त किया है जो मानवजाति को बचा सकते हैं। लोगों के उद्धार के मामले में ये सत्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। परंतु, बहुत से लोगों को लगता है कि परमेश्वर ने बहुत अधिक वचन बोले हैं—वे नहीं जानते कि उन्हें कहाँ से पढ़ना शुरू करें या कौन से सत्यों में प्रवेश अपरिहार्य है। परमेश्वर के चुने हुए लोगों को यथाशीघ्र आधारशिला रखने योग्य बनाने तथा परमेश्वर में विश्वास और उद्धार के सही रास्ते पर प्रवेश कराने के लिए परमेश्वर के घर ने कलीसियाई जीवन में उपयोग एवं परमेश्वर के चुने हुए लोगों को उसके वचनों को आत्मसात कर सकने के लिए इस पुस्तक का संकलन किया है। यह पुस्तक पांच खंडों में विभाजित है। पहला भाग दृष्टि से संबंधित सत्यों के बारे में है, जिसमें देहधारण का रहस्य, उसके काम के तीन चरणों की आंतरिक कथा, अंतिम दिनों में परमेश्वर के न्याय कार्य का रहस्य इत्यादि शामिल हैं। दूसरा भाग विभिन्न धार्मिक धारणाओं के समाधान से संबंधित सत्यों के बारे में है, और इसमें 22 बिंदु हैं। तीसरा खंड विभिन्न भ्रष्ट स्वभावों के समाधान से संबंधित सत्यों के बारे में है, और इसमें 32 चीजें शामिल हैं। चौथा भाग समझदार अविश्वासियों, दुष्ट लोगों, झूठे नेतृत्वकर्ताओं और ईसा विरोधियों से संबंधित सत्यों पर है जिसमें 12 विषय शामिल हैं। पाँचवाँ भाग उद्धार की तलाश और पूर्ण बनाए जाने से संबंधित सत्यों के बारे में है और इसमें 46 विषय शामिल हैं। कहा जा सकता है कि इन पाँच भागों में जिन सत्यों को समाहित किया गया है, वे मूलभूत सत्य हैं जिन्हें परमेश्वर में विश्वास करने वालों को अवश्य समझना चाहिए। यदि परमेश्वर के चुने हुए लोग प्रायः इन सत्यों का खान-पान करेंगे, संगति करेंगे और उन पर विचार करेंगे, तो वे धीरे-धीरे सत्य को समझने, वास्तविकता में प्रवेश करने और परमेश्वर का उद्धार प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यदि वे इसके बाद इस आधार पर उन सभी सत्यों में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं जिनकी परमेश्वर मांग करता है, तो वे सत्य और शाश्वत जीवन प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

सुसमाचार पुस्तकें

डाउनलोड करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें