वचन देह में प्रकट होता है

वचन देह में प्रकट होता है

खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह, अपने काम करने और ऐसे सभी सत्यों को व्यक्त करने के लिए प्रकट हुआ है जो मानवजाति को शुद्ध करते और बचाते हैं। उन सभी को वचन देह में प्रकट होता है में शामिल किया गया है। इसने बाइबल में लिखी इस बात को पूरा किया है : "आदि में वचन था, और वचन परमेश्‍वर के साथ था, और वचन परमेश्‍वर था" (यूहन्ना 1:1)। जहाँ तक वचन देह में प्रकट होता है की बात है, दुनिया के सृजन के बाद यह पहली बार है कि परमेश्वर ने समस्त मानव जाति को संबोधित किया है। ये कथन मानवता के बीच परमेश्वर द्वारा व्यक्त किए गए पहले पाठ बनाते हैं जिसमें वह लोगों की बुराइयों को दिखाता है, उनका मार्गदर्शन करता, उनका न्याय करता, और उनसे खुल कर बात करता है और वे पहले कथन भी हैं जिनमें परमेश्वर अपने पदचिह्नों को, उस स्थान को जिसमें वह रहता है, परमेश्वर के स्वभाव को, परमेश्वर के स्वरूप को, परमेश्वर के विचारों को, और मानवता के लिए उसकी चिंता को लोगों को जानने देता है। यह कहा जा सकता है कि ये ही पहले कथन हैं जो परमेश्वर ने सृजन के बाद तीसरे स्वर्ग से मानवजाति के लिए बोले हैं, और पहली बार है कि परमेश्वर ने मानवजाति हेतु वचनों के बीच अपने हृदय की आवाज प्रकट करने और व्यक्त करने के लिए अपनी अंतर्निहित पहचान का उपयोग किया है।
वचन देह में प्रकट होता है (संक्षिप्त रूप में वचन), जिसे अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त किया गया है, के वर्तमान में छह खंड हैं : खंड एक, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य; खंड दो, परमेश्वर को जानने के बारे में; खंड तीन, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन; खंड चार, मसीह-विरोधियों को उजागर करना; खंड पाँच, अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ; और खंड छह, सत्य के अनुसरण के बारे में।

अंत के दिनों के मसीह के कथन

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें