राज्य गान
लोग मेरी जय-जयकार करते हैं, लोग मेरी स्तुति करते हैं; सभी अपने मुख से एकमात्र सच्चे ईश्वर का नाम लेते हैं, सभी लोगों की दृष्टि मेरे कर्मों को देखने के लिए उठती है। राज्य लोगों के जगत में अवतरित होता है, मेरा व्यक्तित्व समृद्ध और प्रचुर है। इस पर कौन खुश न होगा? कौन है जो इसके लिए आनंदित हो, नृत्य न करेगा? ओह, सिय्योन! मेरा जश्न मनाने के लिए अपनी विजयी-पताका उठाओ! जीत का अपना विजय-गीत गाओ और मेरा पवित्र नाम फैलाओ! पृथ्वी की समस्त वस्तुओ! मुझे अर्पण होने के लिए स्वयं को शुद्ध करो! आसमान के तारो! अब अपने स्थानों पर लौट जाओ और नभ-मंडल में मेरा प्रबल सामर्थ्य दिखाओ! मैं पृथ्वी के लोगों की उन आवाज़ों को सुन रहा हूं, जो अपने गायन में मेरे लिए असीम प्रेम और श्रद्धा प्रकट कर रही हैं! इस दिन, जबकि हर चीज़ फिर से जीवित होती है, मैं पृथ्वी पर आता हूं। इस पल, फूल खिलते हैं, पक्षी एक सुर में गाते हैं, हर चीज़ पूरे उल्लास से धड़कती है! राज्य के अभिनंदन की ध्वनि में, शैतान का राज्य ध्वस्त हो गया है, राज्य-गान के प्रतिध्वनित होते समूह-गान में नष्ट हो गया है। और ये अब फिर कभी सिर नहीं उठाएगा!
पृथ्वी पर कौन है जो सिर उठाने और विरोध करने का साहस करे? जब मैं पृथ्वी पर आता हूं तो ज्वलन, क्रोध, और तमाम विपदाएं लाता हूं। पृथ्वी के सारे राज्य अब मेरे राज्य हैं! ऊपर आकाश में बादल गोते लगाते और तरंगित होते हैं; आकाश के नीचे झीलें और नदियाँ हिलोरे मारती हैं और जिससे मधुर संगीत निकलता है। अपनी मांद में विश्राम करते जीव-जंतु बाहर निकलते हैं और जो लोग उनींदी अवस्था में थे, उन्हें भी मैं जगा देता हूं। हर कोई जिसकी प्रतीक्षा में था, वो दिन आखिर आ गया! वे मुझे सर्वाधिक सुंदर गीत भेंट करते हैं!
इस खूबसूरत पल में, इस रोमांचक समय में,
ऊपर आकाश में और नीचे पृथ्वी पर सब स्तुति करते हैं। इसके लिए कौन उल्लसित न होगा?
किसका दिल हल्का न होगा? इस अवसर पर कौन खुशी के आँसू न बहाएगा?
अब यह वही आकाश नहीं है, अब यह राज्य का आकाश है।
अब यह वही पृथ्वी नहीं है, बल्कि अब यह पवित्र धरती है।
घनघोर वर्षा के बाद, मलिन जीर्ण विश्व पूरी तरह से बदल दिया गया है।
पर्वत बदल रहे हैं ... जलस्रोत बदल रहे हैं ...
इन्सान भी बदल रहे हैं ... हर चीज़ बदल रही है...।
शांत पर्वतो! उठो और मेरे लिए नृत्य करो!
स्थिर जलस्रोतो! स्वतंत्र रूप से प्रवाहमान रहो!
सपनों में खोये मनुष्यो! उठो और दौड़ो!
मैं आ गया हूं ... मैं ही राजा हूँ...।
सब लोग अपनी आँखों से मेरा चेहरा देखेंगे, सब लोग अपने कानों से मेरी आवाज़ सुनेंगे,
वे स्वयं राज्य का जीवन जीएंगे...।
इतना मधुर ... इतना सुंदर...।
अविस्मरणीय ... अविस्मरणीय...।
मेरे क्रोध की ज्वाला में, बड़ा लाल अजगर संघर्षरत है;
मेरे प्रतापी न्याय में, शैतान अपना वास्तविक रूप दिखाते हैं;
मेरे कड़े वचनों में, सभी शर्म महसूस करते हैं, छिपने को जगह नहीं पाते हैं।
वे अतीत याद करते हैं, कैसे वे मेरा उपहास करते थे।
हमेशा वे दिखावा करते थे, हमेशा मेरा विरोध करते थे।
आज, कौन नहीं रोता है? कौन मलाल न करता है?
पूरा ब्रह्मांड जगत आँसुओं में डूबा है ...
आनन्द-ध्वनि से भरा है ... हँसी से भरा है...।
अतुलनीय आनन्द ... अतुलनीय आनन्द...।
हल्की बारिश गुनगुनाए ... भारी बर्फ फड़फड़ाए...।
लोगों में गम और खुशी दोनों हैं ... कुछ हँस रहे हैं...।
कुछ सुबक रहे हैं ... और कुछ जश्न मना रहे हैं...।
जैसे कि लोग भूल गए हैं ... कि यह घनघोर बादल और वर्षा वसंत है,
या खिलते हुए फूलों की ग्रीष्म ऋतु, या भरपूर फसल की एक शरद ऋतु,
या बर्फ और तुषार की ठिठुरती सर्दी, नहीं जानता कोई...।
आकाश में बादलों का बहाव, पृथ्वी पर उफनते समुद्र।
पुत्र अपनी बाहें लहराते हैं ... नृत्य में लोगों के पैर थिरकते हैं...।
स्वर्गदूत लगे हैं अपने काम में ... स्वर्गदूत संचालन कर रहे हैं...।
धरती पर लोगों में हलचल है, धरती पर हर चीज़ वृद्धि कर रही है।