वचन देह में प्रकट होता है, खंड 5

अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ

“अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ” पुस्तक “वचन देह में प्रकट होता है” का पाँचवाँ खंड है। इस पुस्तक में इस विषय पर कलीसियाओं के लिए अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के धर्मोपदेश और संगतियाँ निहित हैं। परमेश्वर ने अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों के साथ ही कलीसिया के कार्य की विभिन्न मदों के विशिष्ट सिद्धांतों और अभ्यास के मार्गों के बारे में स्पष्ट रूप से संगति की है। उसने नकली अगुआओं की विभिन्न अभिव्यक्तियों और कार्यों का सार भी उजागर किया है। नकली अगुआओं का भेद पहचानना, वास्तविक कार्य करना, परमेश्वर के प्रति समर्पण हासिल करना और उसके उपयोग के योग्य बनना सीखने के लिए यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी है। यह लोगों को सत्य समझने, खुद को जानने और सिद्धांतों के अनुसार अपने कर्तव्य निभाने में अत्यंत लाभकारी है।

अंत के दिनों के मसीह के कथन

डाउनलोड करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें