
मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया
हर इंसान जो परमेश्वर में विश्वास करता है उसके पास परमेश्वर की ओर वापस मुड़ने की निजी यात्रा के बारे में एक विशेष कहानी होती है। यह किताब परमेश्वर के चुने हुए लोगों द्वारा सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों से मार्गदर्शन प्राप्त करने, एक सच्चे रास्ते के बारे में निश्चित होने और उसके सिंहासन के आगे लौटने के वास्तविक अनुभवों को साझा करती है। कुछ लोग अपनी धार्मिक धारणाओं की ज़ंजीरों और बाध्यताओं से आज़ाद हो गए हैं, कुछ लोग धार्मिक वर्गों में मसीह-विरोधी ताकतों द्वारा व्यवधानों और उत्पीड़नों से और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की दुष्ट शक्तियों के चंगुल से बच निकले हैं, और कुछ अन्य लोगों ने दुनिया की दुष्ट प्रवृत्तियों के संबंध में समझ पाई है। अंतत: वे सभी परमेश्वर के सामने लौट आए।
1कोहरा छंट जाता है और मैं स्वर्ग के राज्य का मार्ग पा लेता हूँ
7किस तरह मैं लगभग एक मूर्ख क्वाँरी बन गयी थी
8सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने मुझे शुद्धिकरण प्राप्त करने का मार्ग दिखाया
10स्वर्ग का राज्य वास्तव में धरती पर आ है
11यूट्यूब के नोटिफिकेशन ने मुझे प्रभु से फिर से मिलाया
14प्रभु पूर्व में प्रकट हुआ है
15परमेश्वर के नामों के रहस्य को समझकर, मैं मेमने के पदचिह्नों पर चल पाती हूँ
16परमेश्वर के वचन मेरी शक्ति है
18परमेश्वर का वचन जालों से निकलने में मेरी अगुवाई करता है
19एक "संदेशवाहक कबूतर" लाया महत्वपूर्ण समाचार
20मैंने सीसीपी सरकार के झूठ को समझ लिया और परमेश्वर के प्रेम ने मुझे वापस अपनी ओर खींच लिया
21अफ़वाहों के फन्दे से आज़ादी
23एक लड़ाई
24स्वर्ग के राज्य के रास्ते की रुकावट कौन है?
26अपने हृदय का द्वार खोलना और प्रभु की वापसी का स्वागत करना
28धुंध को हटाकर, प्रकाश का अवलोकन करना
29अंधेरी सुरंग के बाद स्नेही रोशनी
30उस दिन आकाश विशेष रूप से साफ़ और उजला था
31कटीली झाड़ियों में उगा घास का एक तिनका
36अंत के दिनों में परमेश्वर के उद्धार को स्वीकार करने के बाद, हम एक नया जीवन प्राप्त करते हैं
39मैंने एक सच्चा घर पा लिया है
41मैंने प्रभु की वापसी का स्वागत किया है
42घर वापसी