राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश
यह पुस्तक उन लोगों के आम प्रश्नों और धारणाओं को एकत्रित करती है जो सच्चे मार्ग की तलाश और जाँच करते हैं, जिसके लिए यह ऐसे समाधानों को प्रदान करती है जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को संघटित करते हैं। ये प्रश्नोत्तर लोगों के लिए सच्चाई को समझने और सही मार्ग की जाँच करने में बहुत लाभदायक हैं, और परमेश्वर के चुने हुए लोगों के लिए, उसके वचनों का प्रचार करते और उसके कार्य की गवाही देते समय, एक अनिवार्य संदर्भ भी हैं। परमेश्वर की भेड़ें उसकी आवाज़ सुनती हैं, और यदि इस पुस्तक को पढ़ने के बाद, वे सत्य की खोज करने में समर्थ होते हैं और यह पहचान लेते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन परमेश्वर की आवाज़ हैं, तो वे वो बुद्धिमान कुंवारियाँ हैं, जिन्होंने परमेश्वर का स्वागत किया है।
सुसमाचार पुस्तकें
-
I. प्रभु यीशु के लौटने के बारे में प्रश्नोत्तर
-
II. देहधारण पर प्रश्न और उत्तर
-
III. अंतिम दिनों के न्याय के कार्य के बारे में प्रश्नोत्तर
-
IV. परमेश्वर के नाम के बारे में प्रश्नोत्तर
-
V. बाइबल पर प्रश्न और उत्तर
-
VI. बचाए जाने और पूर्ण रूप से बचाए जाने पर प्रश्न और उत्तर
-
VII. स्वर्गारोहण पर प्रश्न और उत्तर
-
VIII. स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के बारे में प्रश्नोत्तर
-
IX. शाश्वत जीवन के मार्ग पर प्रश्न और उत्तर
-
X. परमेश्वर की आवाज़ सुनने और प्रभु का स्वागत करने के तरीकों पर प्रश्नोत्तर
-
XI. सच्चे मसीह और झूठे मसीहों के बीच कैसे अंतर करें, इस पर प्रश्न और उत्तर
-
XII. सच्चे और झूठे मार्गों के बीच भेद करने के तरीके पर प्रश्नोत्तर
-
XIII. धर्म और कलीसिया के बीच भेद करने के तरीके पर प्रश्नोत्तर
-
XIV. परमेश्वर के प्रकटन और कार्य, तथा कलीसिया की उत्पत्ति पर प्रश्नोत्तर
-
XV. धार्मिक मसीह-विरोधियों को पहचानने के तरीके के बारे में प्रश्नोत्तर
-
XVI. परमेश्वर का अनुसरण और मनुष्य का अनुसरण करने के बीच भेद कैसे करें, इस पर प्रश्नोत्तर
-
XVII. सीसीपी के दानवी सार को पहचानने के तरीके पर प्रश्नोत्तर
-
XVIII. झूठ और भ्रांतियों को पहचानने के तरीकों पर प्रश्नोत्तर
-
XIX. आध्यात्मिक लड़ाइयों पर प्रश्नोत्तर
-
XX. कलीसियाओं की वीरानी पर प्रश्न और उत्तर
-
XXI. त्रित्व के बारे में प्रश्नोत्तर
-
XXII. कैथलिकों के लिए प्रश्नोत्तर
-
XXIII. परमेश्वर में आस्था पर प्रश्नोत्तर
-
XXIV. परमेश्वर किसे बचाता और किसे निकालता है, इस पर प्रश्नोत्तर
-
XXV. परमेश्वर विभिन्न प्रकार के लोगों के अंत का निर्धारण कैसे करता है, इस पर प्रश्नोत्तर
-
XXVI. घोर विपदाओं के आने के बारे में प्रश्नोत्तर
-
XXVII. परमेश्वर बुराई के युग का नाश कैसे करता है, इस पर प्रश्नोत्तर
-
XXVIII. पृथ्वी पर स्वर्ग का राज्य कैसे प्रकट होता है, इस पर प्रश्नोत्तर