2. पहले, पादरी लोग अक्सर उपदेश देते थे कि जब प्रभु आएगा, तो आपदाओं से पहले ही हमारा स्वर्गारोहण हो जाएगा, लेकिन अब हम हर तरह की बड़ी आपदा को धरती पर आते हुए देख रहे हैं और हमारा स्वर्गारोहण नहीं हुआ है। पादरियों का कहना है कि हमारे स्वर्गारोहण के नहीं होने का मतलब है कि प्रभु अभी तक लौटा नहीं है, कि आपदाओं के बीच प्रभु हमारे सामने प्रकट होगा, और हम आपदाओं के दौरान स्वर्गारोहण करेंगे। मुझे समझ में नहीं आता: क्या हमारा स्वर्गारोहण आपदाओं से पहले किया जाएगा, या उनके दौरान?

उत्तर :

प्रभु के आने पर विश्वासियों के स्वर्गारोहण के सवाल पर कई पादरियों और बाइबल के व्याख्याताओं ने यह निर्धारित किया है कि प्रभु आएगा और आपदाएँ आने से पहले विश्वासी स्वर्गारोहित होंगे। लेकिन आज, बड़ी-बड़ी आपदाएँ आ चुकी हैं और धार्मिक जगत के लोग स्वर्गारोहित नहीं हुए हैं; इसने कई लोगों को भ्रमित कर दिया है, और इस मामले में धार्मिक पादरी कहते हैं, "आपदाओं से पहले हमारा स्वर्गारोहित न होना दर्शाता है कि प्रभु आपदाओं से पहले नहीं आया है। हम दृढ़तापूर्वक कहते हैं कि आपदाओं के दौरान प्रभु निश्चित रूप से हमारे सामने आएगा, इसलिए हम आपदाओं के दौरान स्वर्गारोहित किए जाने की प्रतीक्षा करेंगे।" यह धर्म में सबसे आम तर्क है। क्या ऐसे विचार सही हैं? क्या उनका परमेश्वर के वचनों में कोई आधार है? क्या ऐसा हो सकता है कि चूँकि धार्मिक जगत के लोग आपदाओं से पहले स्वर्गारोहित नहीं किए गए हैं, और उन्होंने प्रभु को सफेद बादल पर उतरते नहीं देखा है, इसलिए इससे यह साबित होता है कि प्रभु नहीं आया है? जब प्रभु यीशु ने प्रकट होकर अपना कार्य किया, तो यहूदी धर्म के मुख्य याजकों, शास्त्रियों और फरीसियों ने उन्हें नहीं पहचाना, और उन्होंने उसके प्रकटन और कार्य को नकार दिया; उन्होंने मसीहा का स्वागत नहीं किया, इसलिए उन्होंने कहा कि वह अभी तक नहीं आया है। क्या ये धार्मिक पादरी वही गलती नहीं कर रहे, जो वर्षों पहले फरीसियों ने की थी? क्या सनक में आकर पवित्रशास्त्र के एक या दो पदों के आधार पर यह तय करके कि प्रभु कब आएगा, वे बाइबल की गलत व्याख्या नहीं कर रहे? आज, आपदाएँ पहले ही आ चुकी हैं, प्रभु निस्संदेह एक सफेद बादल पर खुले तौर पर नहीं आया है—यह तथ्य है। लेकिन हमने देखा है कि पूर्व में ऐसे लोग हैं, जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकटन और कार्य की गवाही देते हैं, जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त किए गए सभी सत्यों की गवाही देते हैं और उनका प्रसार करते हैं, और कि एक महान प्रकाश की तरह, वे पूरब से पूरे पश्चिम तक तेजी से फैल गए हैं, और ऐसा करके उन्होंने सीसीपी शासन के घोर दमन और उत्पीड़न को भड़का दिया है, और दुनिया भर को झकझोर दिया है। क्या धार्मिक जगत में वास्तव में ऐसा कोई नहीं है, जो यह तथ्य देख सके? यह प्रभु यीशु की इस भविष्यवाणी को सटीकता से पूरा करता है : "क्योंकि जैसे बिजली पूर्व से निकलकर पश्‍चिम तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य के पुत्र का भी आना होगा" (मत्ती 24:27)

आपदाओं से पहले प्रभु प्रकट होते हैं और अपना कार्य करते हैं, इसमें कोई संदेह नहीं। प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में कहा गया है, "फिलदिलफिया की कलीसिया के दूत को यह लिख : 'जो पवित्र और सत्य है, और जो दाऊद की कुंजी रखता है, जिसके खोले हुए को कोई बन्द नहीं कर सकता और बन्द किए हुए को कोई खोल नहीं सकता, वह यह कहता है कि मैं तेरे कामों को जानता हूँ; देख, मैं ने तेरे सामने एक द्वार खोल रखा है, जिसे कोई बन्द नहीं कर सकता; तेरी सामर्थ्य थोड़ी सी तो है, फिर भी तू ने मेरे वचन का पालन किया है और मेरे नाम का इन्कार नहीं किया। देख, मैं शैतान के उन सभावालों को तेरे वश में कर दूँगा जो यहूदी बन बैठे हैं, पर हैं नहीं वरन् झूठ बोलते हैं–देख, मैं ऐसा करूँगा कि वे आकर तेरे पैरों पर गिरेंगे, और यह जान लेंगे कि मैं ने तुझ से प्रेम रखा है। तू ने मेरे धीरज के वचन को थामा है, इसलिये मैं भी तुझे परीक्षा के उस समय बचा रखूँगा जो पृथ्वी पर रहनेवालों के परखने के लिये सारे संसार पर आनेवाला है। मैं शीघ्र ही आनेवाला हूँ; जो कुछ तेरे पास है उसे थामे रह कि कोई तेरा मुकुट छीन न ले। जो जय पाए उसे मैं अपने परमेश्‍वर के मन्दिर में एक खंभा बनाऊँगा, और वह फिर कभी बाहर न निकलेगा; और मैं अपने परमेश्‍वर का नाम और अपने परमेश्‍वर के नगर अर्थात् नये यरूशलेम का नाम, जो मेरे परमेश्‍वर के पास से स्वर्ग पर से उतरनेवाला है, और अपना नया नाम उस पर लिखूँगा।'" (प्रकाशितवाक्य 3:7-12)। ये सभी वचन पूरे हुए हैं। अंत के दिनों के दौरान, फिलाडेल्फिया की कलीसिया वह कलीसिया है, जो आपदाओं से पहले स्वर्गारोहित की जाती है, और वे सभी स्वर्गारोहित किए जाते हैं जो परमेश्वर के सामने लौटते हैं, क्योंकि उन्होंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के बहुत-से कथन पढ़े हैं और परमेश्वर की वाणी सुनी है। यह परमेश्वर के इन वचनों को पूरा करता है : "आधी रात को धूम मची: 'देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो'" (मत्ती 25:6)। "मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं; मैं उन्हें जानता हूँ, और वे मेरे पीछे पीछे चलती हैं" (यूहन्ना 10:27)। "देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूँगा और वह मेरे साथ" (प्रकाशितवाक्य 3:20)। सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकार करने वाले ये लोग प्रतिदिन परमेश्वर के वचन खाते-पीते हैं और मेमने के विवाह-भोज में बैठते हैं। सत्य से प्रेम और उसका अनुसरण करने वाले सभी लोगों ने परमेश्वर के न्याय, ताड़ना, परीक्षणों और शोधन का अनुभव किया है, और उन्हें विजेता बनाया गया है—वे बुद्धिमान कुँवारियाँ हैं, जो प्रभु का स्वागत करती हैं। इस बीच, जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकार करने से इनकार करते हैं, वे मूर्ख कुँवारियाँ हैं; वे परमेश्वर की वाणी नहीं पहचानते, उन्होंने प्रभु के आगमन का स्वागत करने का अपना मौका गँवा दिया है, और इसलिए वे त्याग दिए गए हैं और आपदाओं में डूब गए हैं। लेकिन जब बड़ी आपदाओं की बारिश शुरू हो जाती है, तो कुछ लोग आपदाओं के बीच परमेश्वर की वाणी सुनते हैं, वे सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकटन और कार्य की गवाही देखते हैं, और वे सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकार करते हैं। आज, कई धार्मिक लोग सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य की जाँच कर रहे हैं, वे मानते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन परमेश्वर की वाणी हैं, और अधिक से अधिक लोग सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकार कर रहे हैं। ये वे लोग हैं, जो आपदाओं के दौरान स्वर्गारोहित किए जाते हैं।

पिछला: 1. बाइबल कहती है: "तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे उनके साथ बादलों पर उठा लिये जाएँगे कि हवा में प्रभु से मिलें; और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे" (1 थिस्सलुनीकियों 4:17)। हम मानते हैं कि एक बार जब परमेश्वर आ जाता है, तो बादलों में उससे मिलने हेतु, हमारा सीधे आकाश में स्वर्गारोहण हो जाएगा। आप गवाही देते हैं कि प्रभु वापस लौट आया है, तो हमारा स्वर्गारोहण क्यों नहीं हुआ है?

अगला: 1. आप कहते हैं कि हमें अंतिम दिनों के परमेश्वर के न्याय के कार्य को स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि केवल तभी हमारे भ्रष्ट शैतानी स्वभावों को शुद्ध और परिवर्तित किया जाएगा, और उसके बाद ही हम परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करेंगे। इसलिए, जैसा कि परमेश्वर द्वारा अपेक्षित है, हम विनम्र और सहनशील हैं, हम अपने शत्रुओं से प्रेम करते हैं, हम अपने क्रूस को सहन करते हैं, हम अपने शरीर को अनुशासित करते हैं, हम सांसारिक चीज़ों को त्यागते हैं, हम काम करते हैं और प्रभु के लिए प्रचार करते हैं, इत्यादि। क्या ये सभी वो परिवर्तन नहीं जो हमारे अंदर हुए हैं? क्या आप कह रहे हैं कि स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए यह फिर भी पर्याप्त नहीं है? मेरा मानना है कि जब तक हम इस तरह से प्रयास करते रहेंगे, हम पवित्र होने लगेंगे और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करेंगे।

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

1. प्रभु ने हमसे यह कहते हुए, एक वादा किया, "मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूँ। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूँ, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा कि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो" (यूहन्ना 14:2-3)। प्रभु यीशु पुनर्जीवित हुआ और हमारे लिए एक जगह तैयार करने के लिए स्वर्ग में चढ़ा, और इसलिए यह स्थान स्वर्ग में होना चाहिए। फिर भी आप गवाही देते हैं कि प्रभु यीशु लौट आया है और पृथ्वी पर ईश्वर का राज्य स्थापित कर चुका है। मुझे समझ में नहीं आता: स्वर्ग का राज्य स्वर्ग में है या पृथ्वी पर?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद :"हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है; तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए। तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें