मसीह के न्याय के अनुभव की गवाहियाँ

मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवों की गवाहियाँ

अंत के दिनों के विशाल श्वेत सिंहासन के सामने न्याय आरंभ हो गया है! सर्वशक्तिमान पमेश्वर, अंत के दिनों के मसीह ने न्याय करने और मानवजाति के शुद्धिकरण करने के अपने काम हेतु सत्य को अभिव्यक्त कर दिया है। परमेश्वर के वचनों के प्रकाशनों और न्याय के माध्यम से, परमेश्वर द्वारा चुने गए लोग अपनी शैतानी भ्रष्टता की बात धीरे-धीरे समझ रहे हैं और शैतान के प्रभाव से बाहर निकलने का मार्ग पा रहे हैं और धीरे-धीरे अपने जीवन स्वभावों में परिवर्तन देख रहे हैं। ये वास्तविक अनुभव गवाही देते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा किया गया न्याय का कार्य मानवजाति को पूरी तरह से शुद्ध करने और बचाने का काम है।

अनुभव और गवाहियाँ

डाउनलोड करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें