
वचन देह में प्रकट होता है
खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचनअंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त पुस्तक, वचन देह में प्रकट होता है का तीसरा खंड है। पुस्तक के पहले भाग में सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा सभा में दिए गए उपदेश और संगति को शामिल किया गया है, दूसरे भाग में है सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा अगुआओं और कार्यकर्ताओं को दिए प्रवचन, और तीसरा भाग अपने चुने हुए लोगों के एक हिस्से के साथ सर्वशक्तिमान परमेश्वर की संगति से बना है। ये उपदेश और संगति कलीसिया में मौजूद समस्याओं के साथ-साथ परमेश्वर के चुने हुए लोगों के जीवन प्रवेश की व्यावहारिक कठिनाइयों को हल करते हैं। वे न केवल लोगों के सार और वर्तमान स्थितियों के बारे में बताते हैं, बल्कि लोगों के लिए उन लक्ष्यों पर भी रोशनी डालते हैं जिनका उन्हें अनुसरण करना चाहिए। वे लोगों की सत्य की समझ और जीवन-प्रवेश की प्राप्ति के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
मसीह के कथन
-
भाग दो सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा अगुआओं और कार्यकर्ताओं को दिए प्रवचन
(1995 से 12 जनवरी, 2022 तक)1राज्य के युग में परमेश्वर के प्रशासनिक आदेशों के बारे में
2देहधारण के अर्थ का दूसरा पहलू
3परमेश्वर द्वारा जगत की पीड़ा का अनुभव करने का अर्थ
5स्वभाव बदलने के बारे में क्या जानना चाहिए
7केवल सत्य की खोज करके ही स्वभाव में बदलाव लाया जा सकता है
8अपना हृदय परमेश्वर को देकर सत्य प्राप्त किया जा सकता है
9अपने भ्रष्ट स्वभाव को त्यागकर ही आजादी और मुक्ति पाई जा सकती है
10सत्य प्राप्त करने के लिए अपने आसपास के लोगों, मामलों और चीज़ों से सीखना चाहिए
11सत्य का अभ्यास करके ही व्यक्ति भ्रष्ट स्वभाव की बेड़ियाँ तोड़ सकता है