परमेश्वर के देहधारण को जानने के बारे में वचन

अंश 28

परमेश्वर को जानना परमेश्वर के वचनों को पढ़ने, परमेश्वर के वचनों का अभ्यास और अनुभव करने, और साथ ही कई परीक्षणों, शोधनों और काट-छाँट का अनुभव करने के द्वारा होना चाहिए; केवल तभी परमेश्वर के कार्य और परमेश्वर के स्वभाव का सच्चा ज्ञान होना संभव है। कुछ लोग कहते हैं : “मैंने देहधारी परमेश्वर को नहीं देखा है, तो मुझे परमेश्वर को कैसे जानना चाहिए?” वास्तव में, परमेश्वर के वचन उसके स्वभाव की एक अभिव्यक्ति हैं। परमेश्वर के वचनों से तुम मनुष्यों के लिए उसके प्रेम और उद्धार के साथ-साथ उन्हें बचाने के उसके तरीके को भी देख सकते हो...। ऐसा इसलिए है, क्योंकि परमेश्वर के वचन स्वयं परमेश्वर द्वारा व्यक्त किए जाते हैं, वे मनुष्यों द्वारा लिखे नहीं जाते। उन्हें परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से व्यक्त किया गया है; स्वयं परमेश्वर अपने वचनों और अपने दिल की आवाज़ व्यक्त कर रहा है, जिन्हें उसके दिल से निकले वचन भी कहा जा सकता है। उन्हें उसके दिल से निकले वचन क्यों कहा जाता है? वह इसलिए, क्योंकि वे बहुत गहराई से निकलते हैं, और परमेश्वर के स्वभाव, उसके इरादों, उसके मतों और विचारों, मानवजाति के लिए उसके प्रेम, उसके द्वारा मानवजाति के उद्धार, तथा मानवजाति से उसकी अपेक्षाओं को व्यक्त करते हैं...। परमेश्वर के कथनों में कठोर वचन, कोमल और विचारशील वचन, और साथ ही प्रकाशनात्मक वचन भी शामिल हैं, जो इंसान की भावनाओं को ध्यान में नहीं रखते हैं। यदि तुम केवल प्रकाशनात्मक वचनों को देखो, तो तुम्हें लग सकता है कि परमेश्वर बहुत कठोर है। यदि तुम केवल कोमल वचनों को देखो, तो तुम्हें लग सकता है कि परमेश्वर ज़्यादा अधिकार-संपन्न नहीं है। इसलिए तुम्हें उन्हें संदर्भ से अलग करके नहीं देखना चाहिए; बल्कि उन्हें हर कोण से देखो। कभी-कभी परमेश्वर दयापूर्ण परिप्रेक्ष्य से बोलता है, और तब लोग मानवजाति के लिए उसके प्रेम को देखते हैं; कभी-कभी वह कठोर दृष्टिकोण से बोलता है, और तब लोग देखते हैं कि उसका स्वभाव कोई अपमान सहन नहीं करता, कि मनुष्य अत्यधिक गंदा है, और वह परमेश्वर के मुख को देखने या परमेश्वर के सामने आने के योग्य नहीं है, और यह पूरी तरह से परमेश्वर के अनुग्रह की बदौलत है कि उसे अब परमेश्वर के सामने आने की जो अनुमति है। परमेश्वर के कार्य करने के तरीके और उसके कार्य के अर्थ से उसकी बुद्धि को देखा जा सकता है। लोग इन चीजों को परमेश्वर के वचनों में भी देख सकते हैं, यहाँ तक कि उसके सीधे संपर्क में आए बिना भी। जब परमेश्वर की सच्ची समझ रखने वाले व्यक्ति मसीह के संपर्क में आते हैं, तो मसीह के साथ उनका अनुभव परमेश्वर के बारे में उनकी मौजूदा समझ के साथ मेल खा सकता है, किंतु जब केवल सैद्धांतिक समझ वाले व्यक्ति मसीह के संपर्क में आते हैं, तो वे इस पारस्परिक संबंध को नहीं देख सकते। देहधारण का सत्य सबसे गंभीर रहस्य है; मनुष्य के लिए उसकी थाह पाना कठिन है। देहधारण का रहस्य समझने के लिए मिलकर परमेश्वर के वचनों का उपयोग करो, उन्हें विभिन्न कोणों से देखो, और फिर मिलकर प्रार्थना करो, विचार करो और सत्य के इस पहलू पर आगे और सहभागिता करो। इससे तुम पवित्र आत्मा की प्रबुद्धता प्राप्त करने और इसे समझने में सक्षम हो जाओगे। चूँकि मनुष्यों के पास परमेश्वर के संपर्क में आने का कोई अवसर नहीं है, इसलिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए इस तरह के अनुभव पर भरोसा करना चाहिए और अगर उन्हें अंततः परमेश्वर का सच्चा ज्ञान प्राप्त करना है, तो एक बार में थोड़ा-सा प्रवेश करना चाहिए।

सत्य का सबसे गहरा पहलू मसीह को जानना और व्यावहारिक परमेश्वर को जानना है। वे सभी जो सत्य के इस पहलू की खोज को महत्त्व देते हैं, वे अपने दिलों में शांति महसूस करेंगे और उनके पास अनुसरण करने का मार्ग होगा। सत्य के इस पहलू की तुलना मानव हृदय से की जा सकती है—जब किसी का दिल स्वस्थ होता है, तो वह ऊर्जावान महसूस करता है, लेकिन जब किसी का दिल बीमार होता है, तो वह थकामांदा महसूस करता है। इसी तरह, जब कोई परमेश्वर के देहधारण को बेहतर समझता है, वह परमेश्वर के विश्वास में अधिक उत्साही और प्रेरित होगा। कुछ नए विश्वासी जो परमेश्वर का वचन पढ़ते हैं और मानते हैं कि यह परमेश्वर की आवाज है, लेकिन वे फिर भी संदेह करते हैं : “क्या उसका इन वचनों को कहना यह साबित करता है कि वह देहधारी परमेश्वर है? क्या उसकी इन सत्यों को व्यक्त करने की क्षमता से वास्तव में साबित होता है कि वह स्वयं परमेश्वर है?” अधिकतर, वही लोग देहधारी परमेश्वर पर संदेह करते हैं जो सत्य को नहीं समझ पाते हैं। वास्तव में, देहधारी परमेश्वर के पास दिव्य सार है और चाहे वह कितने भी वचन व्यक्त करे, वह स्वयं परमेश्वर है। चाहे वह अधिक बोले या कम बोले, उनका दिव्य सार बदल नहीं सकता। जब प्रभु यीशु आया, तो उसने बहुत ज्यादा वचन नहीं बोले और सिर्फ छुटकारे का काम किया—तो क्या वे स्वयं परमेश्वर नहीं है? जब यह कहा जाता है कि वह परमेश्वर है, तो यह असल में कैसे निर्धारित किया जाता है? क्या सिर्फ इन वचन और सत्यों पर ही निर्णय होता है? यह एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न है। कुछ लोग गलत ढंग से विश्वास करते हैं कि ये वचन पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन से बोले गए हैं, जब वह मार्गदर्शन का काम पूरा कर लेता है तो वह चला जाता है और काम करना बंद कर देता है। उन्हें लगता है कि यह साधारण और आम देह है, इसलिए उसे परमेश्वर नहीं कहा जा सकता—उसे “मनुष्य का पुत्र” बोला जा सकता है, पर परमेश्वर नहीं। कुछ लोग ऐसी गलतफहमी रखते हैं। उनमें ऐसी गलतफहमी के पैदा होने का असल कारण क्या है? इसका कारण परमेश्वर के देहधारण को लोगों ने पूरी तरह से नहीं समझा है—वे इसे गहराई से नहीं खोद पाए और देहधारण के बारे में जो कुछ वे जानते हैं, वह सिर्फ सतही है, वे बस ऊपर-ऊपर की बातें जानते हैं। ऐसे लोग भी हैं जो मानते हैं कि परमेश्वर निश्चित रूप से परमेश्वर है क्योंकि वह कई सत्य प्रकट करता है। अगर परमेश्वर अधिक नहीं बल्कि कम वचन बोलता तो क्या वह परमेश्वर होता? असल में यदि वह केवल कुछ वचन ही बोलता, फिर भी यह उसकी दिव्यता को व्यक्त करता है और वह परमेश्वर है। परमेश्वर कितने वचन बोलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह फिर भी परमेश्वर ही है। यदि वह बिल्कुल नहीं बोलता, तो भी वह परमेश्वर ही है—यह सच है और कोई भी इसे अस्वीकार नहीं कर सकता। परमेश्वर का अनुसरण करने वाले अधिकांश लोगों पर आज विजय पा ली गई है और हर कोई दृढ़तापूर्वक उसका अनुसरण करने और अपने कार्य निष्ठापूर्वक करने में सक्षम है। परमेश्वर ने चीन में लोगों के एक समूह को प्राप्त कर लिया है; लोगों को परमेश्वर के देहधारण का ज्ञान है, और उन्होंने देखा है कि देहधारी देह स्वयं व्यावहारिक परमेश्वर है। लेकिन, अगर कार्य का यह चरण अभी भी अधूरा है, क्या लोग पहचान सकते हैं कि देहधारी शरीर स्वयं वास्तविक और असली परमेश्वर है? पहले, जब कुछ लोगों ने देखा कि परमेश्वर हमेशा वचन बोलकर और उन्हें व्यक्त कर कार्य करता है, तो वे सोचते थे, “वह परमेश्वर है या नहीं? क्या देहधारी परमेश्वर ऐसा होता है? क्या परमेश्वर का हर वचन पूरा हो सकता है?” परमेश्वर के कार्य के इस चरण के प्रति उनका रवैया हमेशा से संदेह करने का रहा है। यदि तुम उस देह पर संदेह करते हो जिसमें परमेश्वर ने देहधारण किया है, तो इससे साबित होता है कि तुम देहधारी शरीर या इस बात पर विश्वास नहीं करते कि वह परमेश्वर है, कि उसके पास परमेश्वर का सार है और जो वचन वह बोलता है, वे परमेश्वर की अभिव्यक्तियाँ हैं, और तुम यह तो बिल्कुल भी नहीं मानते कि उसके वचन परमेश्वर के स्वभाव के प्रकाशन और परमेश्वर के सार की अभिव्यक्ति हैं। कुछ लोग मन में सोचते हैं : “पहले पवित्र आत्मा ने प्रत्यक्ष रूप में कथन कहे और अब देहधारी परमेश्वर बोलता है। भविष्य में परमेश्वर अपना कार्य करने के लिए और क्या रूप लेगा?” अभी भी ये लोग जाँच कर रहे हैं, वे अभी तक यह जाँच कर रहे हैं कि असल में मामला क्या है। कई लोग जो सच्चे मार्ग की जाँच करते हैं, स्वीकार करते हैं कि ये वचन सत्य हैं और ये परमेश्वर के हैं, फिर भी उन्हें स्वीकार करने से पहले निरीक्षण करना चाहते हैं और मामले की तह तक जाना चाहते हैं। ये सभी लोग परमेश्वर की जाँच कर रहे हैं, वे अवसरवादी हैं। कुछ लोग बस यह देखना चाहते हैं कि परमेश्वर और कितने सत्य व्यक्त करेगा और क्या वह तीसरे स्वर्ग की भाषा में बात करेगा। यदि उनके पास एक्स-रे मशीन होती, तो वे परमेश्वर पर उसका उपयोग करना चाहते : “मुझे देखने दो कि क्या उसके हृदय में अभी भी कोई सत्य है, क्या परमेश्वर का आत्मा उसके भीतर कार्य करता है, क्या परमेश्वर का आत्मा उसकी सहायता करता है और जो कुछ वह कहता है उसे निर्देशित करता है? यदि उसमें सत्य नहीं है और वह सिर्फ एक सामान्य व्यक्ति है, तो मैं उस पर विश्वास नहीं करूँगा।” कुछ लोगों के मन में इस प्रकार के संदेह होते हैं, और वे हमेशा इस बारे में सोचते रहते हैं। उनकी ऐसी दशा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें परमेश्वर के देहधारण की पूरी समझ नहीं है—वे सत्य के इस पहलू को पूरी तरह ना जान पाए और ना वास्तव में इसे समझ पाए हैं। आजकल, लोग केवल यह स्वीकार करते हैं कि इस व्यक्ति के भीतर परमेश्वर का आत्मा है, लेकिन जब इस तथ्य की बात आती है कि उसके पास परमेश्वर का सार और स्वभाव है, और उसके भीतर परमेश्वर का स्वरूप और परमेश्वर का सब कुछ है, कि वह परमेश्वर ही है, तो कुछ लोग इसे समझ ही नहीं पाते हैं, और कुछ मामलों में संबंधों को समझ नहीं पाते। मनुष्य परमेश्वर में जिसे देखता है और परमेश्वर के बारे में जो विश्वास करता है, वह परमेश्वर का सार नहीं है—यानी, मनुष्य केवल परमेश्वर द्वारा व्यक्त किए गए वचन और उसके द्वारा किए गए व्यावहारिक कार्यों को देखता है। वह केवल यह मानता है कि परमेश्वर ने काम का एक हिस्सा किया है, और यह एकमात्र ऐसा काम है जिसे देहधारी परमेश्वर करने में सक्षम है। एक भी व्यक्ति यह नहीं मानता कि भले ही देहधारी परमेश्वर अभी यह कार्य विशेष कर रहा है, लेकिन वास्तव में उसके पास दिव्यता का पूरा सार है। इस पर कोई विश्वास नहीं करता।

कुछ लोग कहते हैं : “देहधारी परमेश्वर को जानना बहुत मुश्किल है। अगर परमेश्वर का आत्मा प्रत्यक्ष रूप से काम करता, और हम परमेश्वर की शक्ति और अधिकार को सीधे देख पाते, तो हमारे लिए परमेश्वर को जानना आसान होता।” क्या यह संभव है? मैं तुम लोगों से एक सवाल पूछता हूँ : “देहधारी परमेश्वर को जानना आसान है या परमेश्वर के आत्मा को? अगर देहधारी परमेश्वर और यहोवा समान मात्रा में काम करते, तो किसे जानना आसान होता?” यह कहा जा सकता है कि उनमें से किसी को भी जानना आसान नहीं है। जब देहधारी परमेश्वर ने पहली बार काम किया और वचन सुनाया, तो क्या लोग उसे समझने में असफल नहीं हुए? क्या सभी ने उसे गलत नहीं समझा? कोई नहीं जानता कि परमेश्वर अपना काम क्यों कर रहा है। अगर लोगों में आध्यात्मिक समझ हो, तो उनके लिए परमेश्वर को जानना आसान होता है, लेकिन अगर उनमें आध्यात्मिक समझ की कमी है, और वे परमेश्वर के वचनों को नहीं समझ सकते, तो उन्हें परमेश्वर को जानना कठिन लगता है। यह तथ्य है। हालाँकि, परमेश्वर के वचनों को खाने-पीने, उसके न्याय, ताड़ना और काट-छाँट से गुजरकर, सत्य के प्रेमी अंततः सत्य समझ पाते हैं, वे अपना स्वभाव बदल लेते हैं और देहधारी परमेश्वर का वास्तविक ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं। यह साबित होता है कि उस देहधारी परमेश्वर को जानना अपेक्षाकृत आसान है, जो सीधे सत्य प्रकट कर रहा है, लेकिन इसके लिए कुछ अनुभवों से गुजरना जरूरी है। जब आत्मा कार्य करता है, तो वह इतने सारे सत्य व्यक्त नहीं कर सकता, वह केवल लोगों को प्रेरित या प्रबुद्ध कर सकता है। इस परिस्थिति में लोग कितना सत्य समझ सकते हैं, इसकी सीमा होगी। लोग चाहे कितने ही वर्षों तक आत्मा के कार्य का अनुभव करें, उन्हें उतने महत्वपूर्ण लाभ नहीं मिलेंगे जितने कि वे देहधारी परमेश्वर के कार्य का अनुभव करने से प्राप्त करेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि देहधारी परमेश्वर का कार्य मूर्त है और सभी को दिखाई देता है, देहधारी परमेश्वर कभी भी और कहीं भी खुद को व्यक्त कर सकता है। उसके वचन वास्तव में असंख्य और स्पष्ट हैं, और सभी उन्हें समझ सकते हैं। यह एक अत्यंत स्पष्ट लाभ है और लोग इसे स्वयं अनुभव कर सकते हैं। जब आत्मा कार्य करता है, तो वह कुछ वचन बोलने के बाद चला जाता है—सभी लोग बस उनका पालन करते हैं और उन्हें क्रियान्वित करते हैं, लेकिन क्या लोग जानते हैं कि वास्तव में क्या हो रहा है? क्या लोग इन वचनों से यहोवा के स्वभाव को जान सकते हैं? कुछ लोग कहते हैं : “आत्मा को जानना आसान है, आत्मा परमेश्वर की सच्ची छवि लिए हुए कार्य करने आता है। उसे समझना आसान कैसे नहीं है?” बेशक तुम उसकी बाहरी छवि को जानते हो, परन्तु क्या तुम परमेश्वर के सार को जान सकते हो? अब देहधारी परमेश्वर एक साधारण एवं सामान्य व्यक्ति है, जिससे संपर्क करना लोगों को आसान महसूस होता है। लेकिन, जब उसका सार एवं स्वभाव प्रकट होता है, तो क्या लोग उन चीजों को आसानी से जान लेते हैं? क्या लोग आसानी से उसके कहे उन वचनों को स्वीकार लेते हैं जो उनकी धारणाओं के अनुरूप नहीं होते? कुछ लोग कहते हैं : “देहधारी परमेश्वर को जानना कठिन है। यदि बाद में परमेश्वर रूपान्तरित हो जाता, तो परमेश्वर को जानना बहुत आसान होता।” जो लोग ऐसा कहते हैं वे पूरी जिम्मेदारी देहधारी परमेश्वर पर डाल देते हैं। क्या वास्तव में बात ऐसी ही है? अगर परमेश्वर का आत्मा आ भी जाता तब भी तुम उसे न समझ पाते। जब आत्मा कार्य करता है, तो वह लोगों से बातचीत समाप्त करने के तुरन्त बाद चला जाता है, और उन्हें ज्यादा कुछ नहीं समझाता, और एक सामान्य तरीके से उनके साथ जुड़ता या रहता नहीं है, इसलिए लोगों के पास परमेश्वर से सीधा संपर्क करने या उसे जानने का अवसर नहीं होता। लोगों के लिए देहधारी परमेश्वर के कार्य का लाभ अति विशाल है। वे सत्य जो वह लोगों के लिए लेकर आता है, अधिक व्यावहारिक हैं। यह स्वयं व्यावहारिक परमेश्वर को देखने में लोगों की सहायता करता है। हालाँकि, देहधारण के सार को जानना और आत्मा के सार को जानना समान रूप से मुश्किल है। इन्हें जानना समान रूप से कठिन है।

परमेश्वर को जानने का क्या अभिप्राय है? इसका अभिप्राय है परमेश्वर के आनंद, गुस्से, दुःख और खुशी को जानना, और इस प्रकार उसके स्वभाव को जानना—यही है परमेश्वर को वास्तव में जानना। तुम दावा करते हो कि तुमने उसे देखा है, फिर भी तुम उसके आनंद, गुस्से, दुःख और खुशी को नहीं जानते हो, उसके स्वभाव को नहीं जानते हो। न उसकी धार्मिकता को जानते हो, न ही उसकी दयालुता को, न ही तुम ये जानते हो कि वह किसे पसंद करता है और किससे घृणा करता है। इसे परमेश्वर को जानना नहीं कहा जा सकता है। कुछ लोग परमेश्वर का अनुसरण करने में सक्षम होते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे वास्तव में परमेश्वर पर विश्वास करते हों। परमेश्वर में वास्तव में विश्वास करना परमेश्वर के प्रति समर्पित होना है। जो लोग वास्तव में परमेश्वर के प्रति समर्पित नहीं होते, वे परमेश्वर पर वास्तव में विश्वास नहीं करते—अंतर यहीं पर है। जब तुमने कई वर्षों से परमेश्वर का अनुसरण किया होता है, और तुम्हें परमेश्वर का ज्ञान और समझ होती है, जब तुम्हें परमेश्वर के इरादों की कुछ समझ-बूझ होती है, जब तुम मनुष्य को बचाने में परमेश्वर के विचारपूर्ण सोच-विचार से अवगत होते हो, तो यह तब होता है, जब तुम वास्तव में परमेश्वर पर विश्वास करते हो, वास्तव में परमेश्वर के प्रति समर्पित होते हो, वास्तव में परमेश्वर से प्रेम करते हो, और वास्तव में परमेश्वर की आराधना करते हो। अगर तुम परमेश्वर में विश्वास करते हो लेकिन परमेश्वर का ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश नहीं करते, और परमेश्वर के इरादों, परमेश्वर के स्वभाव और परमेश्वर के कार्य की कोई समझ नहीं रखते, तो तुम सिर्फ एक ऐसे अनुयायी हो, जो परमेश्वर के लिए दौड़-भाग करता है और जो कुछ बहुसंख्यक लोग करते हैं, उसका अनुसरण करता है। इसे सच्चा समर्पण नहीं कहा जा सकता, सच्ची आराधना तो बिलकुल नहीं कहा जा सकता। सच्ची आराधना कैसे उत्पन्न होती है? बिना किसी अपवाद के, जो लोग परमेश्वर को देखते हैं और वास्तव में परमेश्वर को जानते हैं, वे सब उसकी आराधना करते और उसका भय मानते हैं; वे सभी उसके सामने झुककर उसकी आराधना करने के लिए बाध्य होते हैं। वर्तमान में, जब देहधारी परमेश्वर कार्य कर रहा है, तब लोगों के पास उसके स्वभाव की और उसके स्वरूप की जितनी अधिक समझ होती है, उतना ही अधिक लोग इन बातों को संजोकर रखेंगे, उतना ही अधिक वे परमेश्वर का भय मानेंगे। आम तौर पर, परमेश्वर की जितनी कम समझ लोगों में होती है, वे उतना ही अधिक लापरवाह होते हैं, और इसलिए वे परमेश्वर से मनुष्य के समान बर्ताव करते हैं। अगर लोग वास्तव में परमेश्वर को जानते और देखते, तो वे भय से काँप उठते और जमीन पर गिरकर दंडवत करते। “जो मेरे बाद आने वाला है, वह मुझ से शक्तिशाली है; मैं उसकी जूती उठाने के योग्य नहीं” (मत्ती 3:11)—यूहन्ना ने ऐसा क्यों कहा? यद्यपि अंतरतम में उसके पास परमेश्वर का बहुत गहरा ज्ञान नहीं था, फिर भी वह जानता था कि परमेश्वर विस्मय की भावना जगाता है। आजकल कितने लोग परमेश्वर का भय मानने में सक्षम हैं? अगर वे परमेश्वर के स्वभाव को नहीं जानते, तो वे किस प्रकार उसका भय मान सकते हैं? अगर लोग न तो मसीह का सार जानते हैं, न ही परमेश्वर के स्वभाव को समझते हैं, तो वे व्यावहारिक परमेश्वर की आराधना करने में और भी कम सक्षम होंगे। अगर वे सिर्फ मसीह के साधारण और सामान्य बाहरी रूप को देखते हैं फिर भी उसके सार को नहीं जानते हैं, तो मसीह के साथ मात्र एक सामान्य मनुष्य की तरह बर्ताव करना लोगों के लिए आसान है। वे उसके प्रति एक अपमानजनक प्रवृत्ति अपना सकते हैं, उसे धोखा दे सकते हैं, उसका प्रतिरोध कर सकते हैं, उसके प्रति विद्रोह कर सकते हैं, उस पर दोष लगा सकते हैं, और दुराग्रही हो सकते हैं। वे दंभी हो सकते हैं और हो सकता है वे उसके वचन को गंभीरता से न लें, वे परमेश्वर के बारे में धारणाएं भी बना सकते हैं, उसकी निंदा और तिरस्कार कर सकते हैं। इन मुद्दों को सुलझाने के लिए व्यक्ति को मसीह के सार, एवं मसीह की दिव्यता को अवश्य जानना चाहिए। परमेश्वर को जानने का यही मुख्य पहलू है; यही वो है जिसमें व्यवहारिक परमेश्वर में विश्वास करने वाले हर इंसान को प्रवेश और जिसे हासिल करना चाहिए।

अंश 29

कुछ लोग पूछते हैं कि, “परमेश्वर मानवजाति के अंतरतम हृदय को देखता है और परमेश्वर की देह तथा आत्मा एक हैं। लोग जो कुछ भी कहते और करते हैं, परमेश्वर वह सब कुछ जानता है, तो क्या परमेश्वर जानता है कि मैं अब उस पर विश्वास करता?” ये चीजें एक प्रश्न से संबंधित हैं, अर्थात्, देहधारी परमेश्वर और उसकी आत्मा तथा देह के बीच संबंध को कैसे समझा जाए। कुछ लोग सोचते हैं कि इस बारे में नहीं जानता होगा क्योंकि वह व्यावहारिक है, परंतु ऐसे लोग भी हैं जो सोचते हैं कि परमेश्वर इस बात को जानता है क्योंकि परमेश्वर की देह और आत्मा एक ही हैं। परमेश्वर को समझने का अर्थ मुख्य रूप से उसके सार और उसकी आत्मा के गुणों को समझना है, और मनुष्य को यह तय करने का प्रयास नहीं करना चाहिए कि क्या परमेश्वर की देह या उसकी आत्मा किसी निश्चित चीज को जानती है; परमेश्वर बुद्धिमान और अद्भुत है, मनुष्य के लिए अथाह है। देह और आत्मा तथा मानवता और दिव्यता ऐसे मामले हैं जिन्हें तुम लोगों ने साफ-साफ नहीं समझा है। जब परमेश्वर देहधारण करता है और आत्मा देह में स्थापित हो जाती है, तो उसका सार दिव्य होता है, जो किसी मनुष्य के सार से और मानव देह में रहने वाली आत्मा से बिल्कुल अलग होता है; यह दो एकदम अलग चीजें हैं। मनुष्य का सार और उसकी आत्मा उस व्यक्ति से जुड़ी होती है। परमेश्वर की आत्मा उसकी देह में होती है, किंतु वह तब भी सर्वशक्तिमान होता है। जब तक वह देह के भीतर से अपना कार्य कर रहा होता है, उसकी आत्मा भी हर जगह कार्य करती है। तुम यह सवाल नहीं कर सकते कि “परमेश्वर आखिर कितना सर्वशक्तिमान है? मुझे दिखाओ और मुझे इसे साफ-साफ देखने दो।” इसे साफ-साफ देखने का कोई तरीका नहीं है। तुम्हारे लिए इतना देखना पर्याप्त है कि जब देह उसका काम रही होती है तब पवित्र आत्मा कलीसियाओं के बीच कैसे काम करती है। परमेश्वर की आत्मा में सर्वशक्तिमान होने का विशेष गुण है; वह संपूर्ण ब्रह्मांड को नियंत्रित करता है और जिन्हें वह चुनता है उन्हें बचाता है, और जब देह उसका काम रही होती है, उसी समय वह लोगों को प्रबुद्ध बनाने के लिए कलीसियाओं के बीच भी काम कर रहा होता है। तुम यह नहीं कह सकते कि जब आत्मा कलीसियाओं के बीच काम रही होती है उस समय देह में आत्मा नहीं होती। यदि तुम ऐसा कहते हो, तो क्या तुम परमेश्वर के देहधारण से इनकार नहीं कर रहे होते? हालाँकि, कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में देह को पता नहीं होता। यह न जानना मसीह का सामान्य और व्यावहारिक पहलू है। परमेश्वर की आत्मा को देह के भीतर ठोस रूप से महसूस किया जाना साबित करता है कि परमेश्वर स्वयं उस देह का सार है। उसकी आत्मा हर उस चीज को पहले से जानती है जिसे उसकी देह नहीं जानती, इसलिए कोई कह सकता है कि परमेश्वर उस चीज को पहले से ही जानता है। यदि तुम देह के व्यावहारिक पहलू के कारण आत्मा के पहलू को अस्वीकार करते हो, तो तुम इस देह के स्वयं परमेश्वर होने से इनकार करते हो, और ऐसा करके तुम फरीसियों जैसी ही गलती कर रहे होते हो। कुछ लोग कहते हैं, “परमेश्वर का शरीर और आत्मा एक हैं, इसलिए परमेश्वर को पता हो सकता है कि सुसमाचार फैलाते हुए हम ने यहां एक ही बार में कितने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। आत्मा जानती है और इसीलिए शरीर भी इसके बारे में जान जाता है, क्योंकि वे एक ही हैं!” तुम्हारा ऐसा कथन देह के सार को नकारता है। देह परमेश्वर का व्यावहारिक और सामान्य पहलू है : कुछ चीजें हैं जिनके बारे में देह को पता हो सकता है और कुछ चीजें हैं जिन्हें जानने की देह को जरूरत नहीं है। यही परमेश्वर का सामान्य और व्यावहारिक पहलू है। कुछ लोग कहते हैं, “आत्मा जो कुछ भी जानती है, उसे देह भी गारंटी से जानती होगी।” यह अलौकिक है, और ऐसा कहना देह के सार को नकारना है। देहधारी परमेश्वर सामान्य और व्यावहारिक है। कुछ मामलों में, वह वैसा नहीं है जैसा मनुष्य कल्पना करता है—वह इन मामलों को देखे या छुए बिना रहस्यपूर्ण तरीके से जानने में सक्षम है, वह स्थान या भूगोल से सीमित नहीं है। वह देह नहीं बल्कि आध्यात्मिक शरीर है। मृत्युपश्चात पुनर्जीवित होने पर यीशु कहीं भी प्रकट हो सकता था, गायब हो सकता था और दीवारें पार कर कमरों में प्रवेश कर सकता था, लेकिन वह पुनर्जीवित यीशु था। पुनर्जीवित होने से पहले यीशु दीवारों से गुजर कर कमरों में प्रवेश नहीं कर सकता था। वह स्थल, भूगोल और समय से बाधित था। यह देह की सामान्यता है।

परमेश्वर के देहधारण को जानना कोई साधारण बात नहीं है—तुम्हें इसे परमेश्वर के वचनों के अनुसार विभिन्न पहलुओं से देखना चाहिए, समग्रता से विचार करना चाहिए और अपने ज्ञान को विनियमों या अपनी कल्पनाओं पर आधारित करने से हर हाल में बचना चाहिए। तुम कहते हो कि परमेश्वर की देह और आत्मा एक हैं, और देह वह सब जानती है जो आत्मा को पता है, लेकिन देह का एक सामान्य और व्यावहारिक पहलू भी है। इससे अलावा, एक और पहलू यह है कि जिस समय देह काम में लगी होती है, उस समय स्वयं परमेश्वर स्वयं वह काम कर रहा होता है : आत्मा काम कर रही होती है और देह भी काम कर रही होती है, लेकिन यह मुख्य रूप से देह ही है जो काम करती है—देह अग्रगामी भूमिका निभाती है, जबकि आत्मा मानव जाति के प्रबोधन, उसके मार्गदर्शन, सहायता करने, सुरक्षा देने और निगरानी करने के कुछ निश्चित काम करती है। देह का काम एक प्रमुख भूमिका निभाता है—यदि वह किसी व्यक्ति के बारे में जानना चाहता है, तो ऐसा करना उसके लिए बहुत ही आसान है। जब कोई मनुष्य़ किसी के बारे में जानना चाहे और अगर उसने उस व्यक्ति का व्यवहार विभिन्न अवसरों पर न देखा हो, तो वह संबंधित व्यक्ति के बारे में अंतर्दृष्टि हासिल करने में असमर्थ होगा। मनुष्य अन्य लोगों के स्वभाव के सार को नहीं देख सकता लेकिन देहधारी परमेश्वर को हमेशा इसका एहसास रहता है और वह हमेशा यह निर्णय करने में सक्षम होता है कि कोई व्यक्ति कैसा है, उसका व्यवहार कैसा है और उसका सार कैसा है। यह असंभव है कि उसे ऐसी कोई जानकारी न हो। उदाहरण के लिए, वह जानता और समझता है कि कोई व्यक्ति कैसा व्यवहार करता है, वह क्या कर सकता है और वह क्या और किस सीमा तक बुरा काम कर सकता है। कुछ लोग कहते हैं, “यदि परमेश्वर सब कुछ समझता है, तो क्या वह जानता है कि मैं इस समय कहाँ हूँ?” यह जानना जरूरी नहीं है। परमेश्वर के लिए किसी व्यक्ति को समझने का अर्थ यह नहीं है कि वह जाने कि कोई व्यक्ति हर दिन कहाँ है। उसे यह जानने की कोई जरूरत नहीं है। यह समझना ही पर्याप्त है कि कोई व्यक्ति प्रकृतिवश क्या करेगा और इतना ही उसे अपना काम करने को पर्याप्त है। अपना कार्य करने के मामले में परमेश्वर व्यावहारिक है। ऐसा नहीं है जैसा लोग कल्पना करते हैं कि जब परमेश्वर किसी व्यक्ति के बारे में जानना चाहता है, तो उसे पता होना चाहिए कि वह व्यक्ति कहाँ है, क्या सोच रहा है, क्या कह रहा है, बाद में क्या करेगा, कैसे कपड़े पहनता है या क्या करता है आदि-आदि। वास्तव में, परमेश्वर उद्धार का जो कार्य करता है, उसके लिए मौलिक रूप से उन चीजों को जानने की आवश्यकता नहीं होती है। परमेश्वर केवल किसी व्यक्ति के सार और उसके जीवन की प्रगति की प्रक्रिया को जानने पर ध्यान देता है। जब परमेश्वर देहधारी बनता है, तो देह की सभी अभिव्यक्तियाँ व्यावहारिक और सामान्य होती हैं, और यह व्यावहारिकता तथा सामान्यता मानव जाति को जीतने और उसके उद्धार के कार्य को पूरा करने के लिए ग्रहण की गई होती है। लेकिन, किसी को यह भूलना नहीं चाहिए कि देह की व्यावहारिकता और सामान्यता परमेश्वर की देह में निवास करने वाली उसकी आत्मा की सबसे सामान्य अभिव्यक्ति है। तो क्या तुम सोचते हो कि आत्मा सभी मानवीय चीजें जानती है? परमेश्वर की आत्मा जानती है, तो भी परमेश्वर उन पर ध्यान नहीं देता। इसीलिए देह को तुम्हारे भी उन मामलों की परवाह नहीं होती। कुछ भी हो, परमेश्वर की आत्मा और देह एक हैं, और कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता है। कभी-कभी तुम्हारे मन में कुछ विचार और अनुमान होते हैं—क्या आत्मा को पता है कि तुम क्या सोच रहे हो? निःसंदेह उसकी आत्मा जानती है। परमेश्वर का आत्मा मानवजाति के अंतरतम हृदय की जाँच करता है और जानती है कि लोग क्या सोचते हैं, लेकिन उसका काम केवल सभी के विचारों और अनुमानों को जानना नहीं है। बल्कि, उसे देह के भीतर से सत्य व्यक्त करना होता है ताकि लोगों के विचार और धारणाएं बदली जा सकें, लोगों की सोच और नजरिया बदले जा सकें और अंततः लोगों के भ्रष्ट स्वभाव बदले जा सकें। कुछ चीजों के बारे में तुम लोगों के विचार बहुत अपरिपक्व हैं। तुम सोचते हो कि देहधारी परमेश्वर को सब कुछ पता होना चाहिए। देहधारी परमेश्वर यदि कोई ऐसी बात नहीं जानता जिसके बारे में कुछ लोग सोचते हैं कि उसे पता होना चाहिए तो वे उस पर संदेह करते हैं। यह सब इसलिए है क्योंकि लोगों में परमेश्वर के देहधारण के सार की अपर्याप्त समझ है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो देह के काम के दायरे से बाहर होती हैं, इसलिए परमेश्वर उनकी चिंता नहीं करता। परमेश्वर केवल वही कार्य करता है जो उसे करना चाहिए। यह परमेश्वर के कार्य करने का एक सिद्धांत है। क्या ये बातें अब तुम्हारी समझ में आईं? मुझे बताओ, क्या तुम जानते हो कि तुम्हारी आत्मा किस प्रकार की है? क्या तुम अपनी आत्मा को महसूस कर सकते हो? क्या तुम अपनी आत्मा को छू सकते हो? क्या तुम यह जानने में सक्षम हो कि तुम्हारी आत्मा क्या कर रही है? तुम नहीं जानते, नहीं न? यदि तुम ऐसी किसी चीज का अनुभव करने या छूने में सक्षम हो, तो इसका अर्थ है कि तुम्हारे अंदर एक और आत्मा है जो जबरदस्ती कुछ कर रही है, तुमसे कोई काम करवा रही है और कुछ कहलवा रही है। वह तुम्हारे आत्म से बाहर की चीज है, जो तुम्हारे अंदर जन्मजात नहीं है। दुष्ट आत्माओं के कार्य वाले लोगों को इसकी गहरी समझ होती है। यद्यपि परमेश्वर की देह का एक व्यावहारिक और सामान्य पहलू होता है, परंतु एक मनुष्य के रूप में कोई भी उसे यूँ ही परिभाषित नहीं कर सकता या किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकता। मनुष्य बनने के लिए परमेश्वर स्वयं को विनम्र बनाता और छुपाता है; उसके कृत्य अथाह हैं और मनुष्य उनकी थाह नहीं पा सकता।

पिछला: परमेश्वर का कार्य और स्वभाव जानने के बारे में वचन

अगला: कर्तव्य निभाने के बारे में वचन

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें