वचन देह में प्रकट होता है, खंड 2

परमेश्वर को जानने के बारे में

परमेश्वर को जानने के बारे में, वचन देह में प्रकट होता है के दूसरे खंड में, अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पूरी मानवता के लिए कथन शामिल हैं, जो परमेश्वर का प्रकटन और कार्य के बाद के हैं। परमेश्वर इनमें विभिन्न सत्यों की व्याख्या करता है, जैसे कि संसार की रचना के बाद से उसके द्वारा किया गया कार्य, उस कार्य में निहित उसकी इच्छा और मनुष्य से उसकी अपेक्षाएँ, और उसके कार्य से परमेश्वर के स्वरूप के साथ ही उसकी धार्मिकता, उसका अधिकार, उसकी पवित्रता, और इस तथ्य का उद्गार है कि वह सभी चीजों के लिए जीवन का स्रोत है। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद, वास्तव में परमेश्वर पर विश्वास करने वाले लोग इस बात की पुष्टि करने में सक्षम होंगे कि जो यह कार्य कर सकता है और ये स्वभाव प्रकट कर सकता है, वह वही है जो सभी चीजों का शासक है, और वे वास्तव में परमेश्वर की पहचान, उसकी हैसियत और उसके सार के बारे में भी जान सकते हैं, और इस प्रकार पुष्टि कर सकते हैं कि अंत के दिनों का मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर, स्वयं परमेश्वर है जो अद्वितीय है।

अंत के दिनों के मसीह के कथन

डाउनलोड करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें