अध्याय 81
कितना बुरा और व्यभिचारी है यह पुराना युग! मैं तुझे निगल जाऊँगा! सिय्योन पर्वत! मेरा अभिवादन करने के लिए उठ! मेरी प्रबंधन योजना के समापन के लिए, मेरे महान कार्य के सफल निष्पादन के लिए, कौन है जो उठकर जयजयकार नहीं करने का साहस करता है! कौन है जो ख़ुशी से लगातार नहीं उछलने-कूदने का साहस करता है! वे मेरे हाथों मारे जाएँगे। मैं करुणा या प्रेम-सिक्त दया के बिना, और निष्पक्ष रूप से, सभी पर धार्मिकता कार्यान्वित करता हूँ। सभी लोगो! स्तुति करने के लिए उठो, मुझे महिमा दो! अनन्त महिमा, अनन्त से अनन्त तक, मेरे कारण ही मौजूद है और मेरे द्वारा ही स्थापित की गई थी। कौन खुद के लिए महिमा लेने का साहस करेगा? कौन मेरी महिमा को भौतिक चीज़ समझने का साहस करेगा? वे मेरे हाथों मारे जाएँगे! हे, क्रूर मनुष्यो! मैंने तुमलोगों को बनाया और तुमलोगों का भरण-पोषण किया, और मैंने तुमलोगों की आज तक अगुआई की है, फिर भी तुमलोग मेरे बारे में जरा-सा भी नहीं जानते हो और तुम मुझसे बिलकुल भी प्यार नहीं करते हो। मैं तुमलोगों के लिए फिर से दया कैसे दिखा सकता हूँ? मैं तुमलोगों को कैसे बचा सकता हूँ? मैं तुमलोगों के प्रति केवल अपने कोप के साथ ही पेश आ सकता हूँ! मैं तुमलोगों का भुगतान तुम्हारे विनाश और तुम्हारी शाश्वत ताड़ना के साथ करूँगा। यह धार्मिकता है; यह केवल इसी तरह हो सकता है।
मेरा राज्य दृढ़ और स्थिर है; यह कभी नहीं ढहेगा। यह अनंत काल तक अस्तित्व में रहेगा! मेरे पुत्र, मेरे ज्येष्ठ पुत्र और मेरे लोग सदा सर्वदा के लिए मेरे साथ आशीषों का आनंद लेंगे! जिन लोगों में आध्यात्मिक समझ नहीं होती है और जिन्हें पवित्र आत्मा द्वारा प्रकाशन प्रदान नहीं किया जाता, उन्हें देर-सबेर मेरे राज्य से अलग कर दिया जाएगा। वे अपनी मर्जी से नहीं निकलेंगे, बल्कि मेरे लौहदण्ड के शासन द्वारा, मेरे प्रताप द्वारा निकल जाने के लिए मजबूर किये जाएँगे; इसके अलावा, उन्हें मेरे पैर की ठोकर से निकाल दिया जाएगा। वे लोग जिन पर दुष्ट आत्माओं ने एक अवधि के लिए (जन्म के बाद से) कब्ज़ा कर रखा था, उन सभी को अब प्रकट किया जाएगा। मैं तुझे लात मारकर बाहर निकाल दूँगा! क्या तुझे अभी भी वह याद है जो मैंने कहा था? मैं—पवित्र और निष्कलंक परमेश्वर—एक कलुषित और गंदे मंदिर में नहीं रहता हूँ। जो लोग दुष्ट आत्माओं के कब्ज़े में थे, वे खुद जानते हैं, और मुझे स्पष्ट करने की आवश्यकता नहीं है। मैंने तुझे पूर्वनियत नहीं किया है! तू पुराना शैतान है, फिर भी तू मेरे राज्य में घुसपैठ करना चाहता है! बिलकुल नहीं! मैं तुझे कह रहा हूँ! आज मैं इसे तेरे लिए बहुत स्पष्ट कर दूँगा : जिन्हें मैंने मानवजाति के सृजन के समय चुना था, मैंने उन्हें अपने गुणों और अपने स्वभाव से भर दिया है; इसलिए, आज केवल वे ही मेरे प्रति वफ़ादार हैं, वे कलीसिया के लिए एक ज़िम्मेदारी वहन कर सकते हैं, और वे मेरे लिए खुद को व्यय करने और अपने सम्पूर्ण अस्तित्व को मुझे अर्पित करने के लिए तैयार हैं। इसलिए जिन्हें मैंने नहीं चुना है, वे शैतान द्वारा एक निश्चित सीमा तक भ्रष्ट किए जा चुके हैं, और उनके पास मेरा कोई भी गुण और मेरा कोई भी स्वभाव नहीं है। तुमलोग सोचते हो कि मेरे वचन विरोधाभासी हैं, लेकिन ये वचन कि, “तुम लोग मेरे द्वारा पूर्वनियत और चयनित हो, फिर भी तुमलोग अपने कर्मों के फल को भुगतते हो”, सब शैतान को संदर्भित हैं। अब मैं एक बात समझाऊँगा : आज, जो लोग उठ खड़े हो सकते हैं और कलीसियाओं का अधिकार ग्रहण कर सकते हैं, कलीसियाओं की चरवाही कर सकते हैं, मेरी ज़िम्मेदारी का ध्यान रख सकते हैं, और विशेष प्रकार्यों को धारण करते हैं—इनमें से कोई एक भी मसीह की सेवा में नहीं है; ये सभी वे लोग हैं जिन्हें मैंने पूर्वनियत किया और चुना है। मैं तुमलोगों को यह बताता हूँ ताकि तुम सब अत्यधिक चिंता न करो और अपने जीवन की प्रगति में विलम्ब न करो। कितने लोग ज्येष्ठ पुत्रों की हैसियत को प्राप्त कर सकते हैं? क्या ऐसा हो सकता है कि यह एक डिप्लोमा प्राप्त करने जितना आसान है? असंभव! अगर मैं तुमलोगों को सिद्ध न करता, तो तुमलोग बहुत पहले शैतान द्वारा एक निश्चित सीमा तक भ्रष्ट कर दिए गए होते। इसी वजह से मैंने इस बात पर बार-बार ज़ोर दिया है कि जो मेरे प्रति वफ़ादार हैं मैं उन लोगों की हमेशा देखभाल करूँगा और उनकी रक्षा करूँगा और उन्हें नुकसान और कष्टों से बचाऊँगा। जिन्हें मैंने पूर्वनियत नहीं किया है, ये वे लोग हैं जिन पर दुष्ट आत्माओं ने कब्ज़ा कर रखा है; ये वे लोग हैं जो सुस्त, मंद-बुद्धि, और आध्यात्मिक रूप से अविकसित हैं, और जो कलीसियाओं की चरवाही नहीं कर सकते (अर्थात जिनमें उत्साह तो है किन्तु जो दर्शनों के बारे में अस्पष्ट हैं)। तुम्हें जल्द ही मेरी दृष्टि के सामने से हटा दिया जाना चाहिए, और यह जितनी जल्दी हो सके उतना बेहतर होगा ताकि तुझे देखकर मुझे चिढ़ और गुस्सा न हो। यदि तू जल्दी से दूर हो जाता है, तो तुझे कम ताड़ना मिलेगी, लेकिन जितना अधिक समय तू लेगा, ताड़ना भी उतनी ही कठोर होगी। क्या तेरी समझ में आया? इतनी बेशर्मी से काम करना बंद कर! तू लम्पट और असंयमी है, विचारशून्य और लापरवाह है, और तुझे बिलकुल नहीं पता कि तू किस प्रकार का कचरा है! तू अंधा है!
जिन लोगों के पास मेरे राज्य की सत्ता है वे सभी मेरे द्वारा सावधानीपूर्वक चुने गए हैं और बार-बार परीक्षाओं से गुज़रे हैं; कोई भी उन्हें पराजित नहीं कर सकता। मैंने उन्हें शक्ति दी है, इसलिए वे कभी गिरेंगे या भटकेंगे नहीं। उन्होंने मेरा अनुमोदन प्राप्त कर लिया है। आज के दिन से, पाखंडी लोग अपने सच्चे रंग दिखाएँगे। वे सभी प्रकार की शर्मनाक चीजें करने में सक्षम हैं, लेकिन अंततः वे मेरे हाथ से बच कर नहीं निकलेंगे, जो शैतान को ताड़ित और भस्म कर देता है। मेरा मंदिर पवित्र और निर्दोष हो जाएगा। यह सब मेरे लिए एक गवाही है, मेरी एक अभिव्यक्ति है, और मेरे नाम की महिमा है। मेरा मंदिर मेरा शाश्वत धाम और मेरे शाश्वत प्रेम की वस्तु है; मैं अक्सर इसे अपने प्रेम के हाथ से सहलाता हूँ, प्रेम की भाषा में इसे सांत्वना देता हूँ, प्रेम की दृष्टि से इसकी देखभाल करता हूँ, और प्रेम-भरे सीने से इसका आलिंगन करता हूँ, ताकि यह दुष्ट लोगों के फंदे में न गिर जाए, या शैतान से धोखा न खा ले। आज, जो मेरे लिए सेवा प्रदान करते हैं लेकिन बचाए नहीं जाते हैं, वे अंतिम समय में मेरे द्वारा उपयोग किए जाएँगे। क्यों मैं इन चीज़ों को अपने राज्य से बाहर निकालने की जल्दी में हूँ? क्यों मुझे अवश्य उन्हें अपनी दृष्टि से दूर कर देना चाहिए? मैं अपनी अस्थियों की मज्जा की गहराई तक, उनसे नफ़रत करता हूँ! क्यों मैं उनसे नफ़रत करता हूँ? क्यों मुझे उन्हें अवश्य मार डालना चाहिए? क्यों मुझे उन्हें अवश्य नष्ट कर देना चाहिए? (उनकी राख सहित, उनका एक भी अंश मेरी दृष्टि में नहीं रह सकता है।) क्यों? बड़ा लाल अजगर, प्राचीन सर्प, और पुराना शैतान भी मेरे राज्य के टुकड़ों पर पलना चाहता है! अब और हवाई किले न बनाओ! उन सब का नामोनिशान तक नहीं रहेगा, वे राख में बदल जाएँगे!
मैं इस युग को नष्ट कर दूँगा, इसे अपने राज्य में बदल दूँगा, और उन लोगों के साथ अनंत काल तक आनंद से रहूँगा जिन्हें मैं प्यार करता हूँ। उन गन्दी चीज़ों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे मेरे राज्य में रह सकती हैं। क्या तुम्हें लगता है कि तुम गंदे पानी में मछली पकड़ सकते हो? ऐसी कल्पनाओं को भूल जाओ! तुम नहीं जानते हो कि सब कुछ मेरी निगाहों से परखा जाता है! तुम नहीं जानते कि सब कुछ मेरे हाथों से व्यवस्थित किया जाता है! यह न सोचो कि तुमलोग अत्यंत सम्मानित हो! तुमलोगों में से हर एक को अपना योग्य स्थान अवश्य ग्रहण करना होगा। विनम्र होने का दिखावा मत करो (यह उनके लिए है जो धन्य हैं), या काँपो और डरो नहीं (उनके लिए है जो दुर्भाग्य झेलते हैं)। ठीक अभी, सभी को स्वयं अपने हृदय टटोलकर जान लेना चाहिए। भले ही मैं तुमलोगों के नाम का उल्लेख न करूँ, तब भी तुमलोगों को आश्वस्त हो जाना चाहिए, क्योंकि मैंने अपने वचन से हर व्यक्ति को लक्षित किया है। इस बात की परवाह किए बिना कि तुम मेरे द्वारा चुने गए हो या नहीं, मेरे वचन तुमलोगों की समस्त परिस्थितियों के लिए हैं। अर्थात यदि तुमलोग मेरे चयनित में से हो, तो मैं अपने द्वारा चुने हुए लोगों की अवस्था की बात इस आधार पर करता हूँ कि तुमने स्वयं को किस तरह प्रस्तुत किया है; जहाँ तक उन लोगों की बात है जो मेरे द्वारा चुने गए लोगों में से नहीं हैं, मैं उनकी अवस्था के अनुसार भी बोलता हूँ। इसलिए, मेरे वचन एक स्थिति तक कहे गए हैं। प्रत्येक व्यक्ति को इसकी एक अच्छी समझ होनी चाहिए। अपने आप को धोखा मत दो! डरो मत! क्योंकि लोगों की संख्या सीमित है, केवल कुछ गिने-चुने ही हैं, इसलिए धोखाधड़ी नहीं चलेगी! जिस किसी को भी मैं चुना गया कहता हूँ, वह चुना गया है, और चाहे तू कितनी ही अच्छी तरह से दिखावा कर ले, मेरे गुण के बिना तू असफल रहेगा। क्योंकि मैं अपना वचन निभाता हूँ, इसलिए मैं अपनी स्वयं की योजनाओं को यूँ ही बाधित नहीं करता; मैं जो भी करना चाहता हूँ वह करता हूँ, क्योंकि जो कुछ भी मैं करता हूँ वह सही होता है, मैं सर्वोच्च हूँ, और मैं अद्वितीय हूँ। क्या तू इस बारे में स्पष्ट है? क्या तेरी समझ में आया?
अब, मेरे वचनों को पढ़ने के बाद, जो लोग दुष्टता करते हैं और जो कुटिल और धोखेबाज हैं, वे भी अपनी प्रगति और व्यक्तिगत प्रयास के लिए कड़ी मिहनत कर रहे हैं। वे मेरे राज्य में घुसने का रास्ता बनाने के लिए एक छोटी-सी क़ीमत का भुगतान करना चाहते हैं। उन्हें ऐसे विचार दरकिनार कर देने चाहिए! (इन लोगों के लिए कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि मैंने उन्हें पश्चाताप करने का कोई अवसर नहीं दिया है।) मैं अपने राज्य के प्रवेशद्वार की रक्षा करता हूँ। क्या तू मानता है कि लोग अपनी इच्छानुसार मेरे राज्य में प्रवेश कर सकते हैं? क्या तू मानता है कि मेरा राज्य किसी भी प्रकार के कबाड़ को स्वीकार कर लेगा? कि मेरा राज्य किसी भी प्रकार के बेकार कचरे को ले लेगा? तू ग़लत समझ रहा है! आज राज्य में जो लोग हैं ये वे लोग हैं जो मेरे साथ राजसी सामर्थ्य रखते हैं; मैंने उन्हें सावधानीपूर्वक विकसित किया है। यह कुछ ऐसी चीज़ नहीं है जो केवल चाहने मात्र से ही प्राप्त की जा सकती है—तुझे अवश्य मेरे द्वारा अनुमोदित होना चाहिए। इसके अलावा, यह कुछ ऐसा नहीं है कि इसपर किसी के साथ विचार-विमर्श किया जाता है; यह कुछ ऐसा है जिसे मैं स्वयं व्यवस्थित करता हूँ। जो भी मैं कहता हूँ, वह हो जाता है। मेरे रहस्य उनलोगों के सामने प्रकट किए जाते हैं जिन्हें मैं प्रेम करता हूँ। जो लोग दुष्टता करते हैं, अर्थात जिन्हें मैंने चुना नहीं है, वे उन्हें प्राप्त करने के अधिकारी नहीं हैं। भले ही वे उन्हें सुन लें, तब भी उनकी समझ में नहीं आएगा, क्योंकि शैतान ने उनकी आँखों को ढक दिया है और उनके हृदयों पर कब्ज़ा कर लिया है, उनके पूरे अस्तित्व को बर्बाद कर दिया है। ऐसा क्यों कहा जाता है कि मेरे कार्यकलाप अद्भुत और बुद्धिमत्तापूर्ण हैं, और यह कि मैं अपनी सेवा में सब कुछ संगठित करता हूँ? जिन लोगों को मैंने पूर्वनियत नहीं किया है और चुना नहीं है, मैं उन्हें दण्डित और भ्रष्ट करने के लिए शैतान को सौंप दूँगा, और मैं अपने हाथ से उन्हें दंडित नहीं करूँगा; मैं इतना बुद्धिमान हूँ! किसने कभी इस बारे में सोचा है? बिल्कुल ही बिना किसी प्रयास के, मेरा महान कार्य सम्पन्न किया गया है, क्या नहीं?