अध्याय 118
जो कोई भी मेरे पुत्र के लिए गवाही देने के लिए उठेगा, मैं उसे अनुग्रह प्रदान करूँगा; जो कोई भी मेरे पुत्र के लिए गवाही देने नहीं उठेगा, बल्कि इसके बजाय उसका विरोध करेगा और अपनी खुद की राय बनाने के लिए मनुष्य की अवधारणाओं का उपयोग करेगा, मैं उसे नष्ट कर दूँगा। सभी को स्पष्ट समझ लेना होगा! मेरे पुत्र के लिए गवाही देना मेरा भय मानने का कार्य है और यह मेरी इच्छा को संतुष्ट करता है। पुत्र को धमकाते, उत्पीड़ित करते हुए केवल परमपिता का सम्मान मत करो। जो ऐसा करते हैं वे बड़े लाल अजगर के वंशज हैं और मेरे पुत्रों की गवाही देने के लिए मुझे ऐसे अभागों की आवश्यकता नहीं है; मैं उन्हें अथाह गड्ढे में डालकर नष्ट कर दूँगा। अपने पुत्र की सेवा के लिए मुझे वफ़ादार और ईमानदार सेवा करने वालों की जरूरत है, और जहाँ तक बाकी लोगों की बात है, मुझे उनकी आवश्यकता नहीं है। यह मेरा धार्मिक स्वभाव है और यह इस बात को दिखाने में सहायक है कि मैं स्वयं पवित्र और निष्कलंक परमेश्वर हूँ। मैं ऐसे किसी को भी माफ़ नहीं करूँगा जो मेरी प्रशासनिक आज्ञाओं का अपमान करता है। जिस किसी ने भी अतीत में तेरी अवहेलना की है या तुझे सताया है, चाहे परिवार में हो या दुनिया में, मैं उन्हें एक-एक करके ताड़ना दूँगा और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, क्योंकि मुझमें ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं है जो मांस और रक्त का हो। आज तेरे लिए गवाही देना दर्शाता है कि उन सेवा करने वालों ने मुझे सेवा प्रदान करने का काम पूरा कर लिया है, इसलिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई संदेह या चिंता नहीं है। वे आख़िरकार तेरी सेवा करने वाले हैं और जब सब कुछ संपन्न हो जाता है तो तू स्वर्ग का हो जाता है, और अंत में तू मेरे शरीर में लौट आएगा, क्योंकि तेरे बिना मेरे शरीर का अस्तित्व नहीं हो सकता। अतीत में जो लोग तेरी अवहेलना करते थे और जो तेरे अनुकूल नहीं थे (यह कुछ ऐसा है जिसे दूसरे नहीं देख सकते हैं; केवल तू ही इसे अपने हृदय में जानता है) उन्होंने अब अपने मूल स्वरूप को प्रकट कर दिया है और वे पतित हो गए हैं, क्योंकि तू स्वयं परमेश्वर है और तेरी अवहेलना करने या तुझे अपमानित करने वाले किसी को भी तू सहन नहीं करेगा। यद्यपि इसे बाहर से बिल्कुल भी नहीं देखा जा सकता है, मेरा आत्मा तेरे भीतर है; यह प्रश्नातीत है। सभी लोगों को अवश्य इसमें विश्वास करना चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि मेरी लोहे की छड़ी उन सभी को मार डाले जो मेरी अवहेलना करते हैं! चूँकि मैं तेरे लिए गवाही देता हूँ, इसलिए तू निश्चित रूप से अधिकार रखता है, और जो कुछ भी तू कहता है वह मेरी अभिव्यक्ति है, जो कुछ भी तू करता है वह मेरा प्रदर्शन है, क्योंकि तू मेरा प्रिय है और तू ऐसा हिस्सा है जिसके बिना मेरा व्यक्तित्व नहीं हो सकता है। इसलिए तेरी हर क्रिया, तू क्या पहनता है, तू क्या उपयोग करता है, और तू कहाँ रहता है—वे भी निश्चित रूप से मेरे ही कर्म हैं। किसी को भी तेरे विरुद्ध कुछ खोजने की कोशिश बिल्कुल नहीं करनी चाहिए और किसी को तुझमें दोष नहीं ढूँढने चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है, तो मैं उसे माफ़ नहीं करूँगा!
मैं अपने घर से सभी दुष्ट सेवकों को निकाल दूँगा, और अपने घर के भीतर अपने वफादार सेवकों से अपने ज्येष्ठ पुत्रों के लिए गवाही दिलवाऊँगा; यह मेरी योजना है और मैं इसी तरीके से कार्य करता हूँ। जब दुष्ट सेवक मेरे पुत्र के लिए गवाही देते हैं तो इससे मृतकों की गंध आती है और यह मेरे लिए घृणास्पद है। जब वफादार सेवक मेरे पुत्र के लिए गवाही देते हैं तो यह सच्ची और ईमानदार होती है, और यह मुझे स्वीकार्य है। तो, जो कोई भी मेरे पुत्रों के लिए गवाही देने का इच्छुक नहीं है, वह तुरंत यहाँ से निकल जाए! मैं ऐसा करने के लिए तुझे बाध्य नहीं करूँगा—यदि मैं तुझे चले जाने के लिए कहता हूँ तो तुझे अवश्य चले जाना चाहिए! देख कि तेरे लिए क्या परिणाम हैं और क्या तेरी प्रतीक्षा कर रहा है; जो सेवा प्रदान करने वाले लोग हैं वे इस बात को अन्य किसी भी व्यक्ति से अधिक समझते हैं। मेरा न्याय, मेरा कोप, मेरा शाप, मेरा जलना और मेरा प्रचण्ड क्रोध किसी भी समय मेरी अवहेलना करने वाले किसी पर भी पड़ जाएगा। मेरा हाथ किसी के प्रति दया नहीं दिखाता है; इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेवा करने वाले पहले कितने वफादार थे, यदि वे आज मेरे पुत्र की अवहेलना करते हैं तो मैं उन्हें तुरंत नष्ट कर दूँगा और मैं उन्हें अपने सामने नहीं रहने दूँगा। इससे कोई मेरे निष्ठुर हाथ को देख सकता है। क्योंकि लोग मुझे नहीं जानते हैं और उनकी प्रकृति मेरी अवहेलना करती है, यहाँ तक कि वे लोग भी जो मेरे प्रति वफादार हैं केवल अपनी खुशी के लिए वफादार हैं। यदि कुछ ऐसा होता है जो उन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है, तो उनके हृदय एकाएक बदल जाते हैं और वे मेरी तरफ से पीछे हटना चाहते हैं। यह शैतान की प्रकृति है। तुझे अपने आप को वफादार मानने में दुराग्रही बिल्कुल नहीं होना चाहिए! यदि उनके लिए इसमें कुछ नहीं है, तो जानवरों का यह झुंड मेरे प्रति वफादार होने में समर्थ है ही नहीं। यदि मैंने अपनी प्रशासनिक आज्ञाओं की घोषणा नहीं की होती, तो तुम लोग बहुत पहले पीछे हट गए होते। अब तुम लोगों की स्थिति इधर कुआँ उधर खाई जैसी है, तुम मेरे लिए सेवा प्रदान करने के इच्छुक नहीं हो किन्तु मेरे हाथ से मार गिराए जाने के लिए तैयार नहीं हो। यदि मैंने यह घोषणा नहीं की होती कि मेरी अवहेलना करने वाले किसी पर भी किसी भी समय बड़ी आपदाएँ पड़ेंगी, तो तुम लोग बहुत पहले पीछे हट गए होते। क्या मुझे नहीं पता कि लोग कौन-से छ्ल कर सकते हैं? अधिकांश लोग अब एक छोटी-सी आशा बनाए रखते हैं, किन्तु जब वह आशा निराशा में बदल जाती है तो वे और आगे जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं और वापस लौटने के लिए कहते हैं। मैंने इससे पहले कहा है कि मैं यहाँ किसी को अपनी इच्छानुसार नहीं रखता हूँ, बल्कि इस बारे में विचार करने के लिए सावधान रहता हूँ कि तेरे लिए क्या परिणाम होंगे। मैं तुम्हें धमकी नहीं दे रहा; यह तथ्यों की बात है। मेरे सिवाय कोई भी मनुष्य की प्रकृति की थाह नहीं पा सकता है, और वे सभी, इस बात से अनभिज्ञ रहते हुए कि उनकी वफ़ादारी अशुद्ध है, सोचते हैं कि वे मेरे प्रति वफ़ादार हैं। ये अशुद्धताएँ लोगों को बर्बाद कर देंगी क्योंकि वे बड़े लाल अजगर का एक षड़यंत्र हैं। यह मेरे द्वारा बहुत पहले स्पष्ट कर दिया गया था; मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ, तो मैं इतनी-सी आसान चीज़ को कैसे नहीं समझ सकता? तेरे इरादों को देखने के लिए मैं तेरे रक्त और मांस में घुसने में सक्षम हूँ। मनुष्य की प्रकृति को समझना मेरे लिए मुश्किल नहीं है, किन्तु लोग, यह सोचते हुए चालाक बनने की कोशिश करते हैं कि उनके इरादों को उनके अलावा और कोई नहीं जानता। क्या वे नहीं जानते कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर आकाश और पृथ्वी और सभी चीज़ों के भीतर विद्यमान है?
मैं बिल्कुल अंत तक अपने पुत्र से प्रेम करूँगा और मैं सदा-सदा के लिए बड़े लाल अजगर और शैतान से नफ़रत करूँगा। मेरी ताड़ना उन सभी पर पड़ेगी जो मेरी अवहेलना करते हैं और एक भी दुश्मन को छोड़ा नहीं जाएगा। मैं पहले कह चुका हूँ, “मैं सिय्योन में एक बड़ा पत्थर रखता हूँ। विश्वासियों के लिए, यह पत्थर उनके निर्माण की नींव है। जो विश्वास नहीं करते हैं उनके लिए, यह एक चट्टान है जिससे वे ठोकर खाते हैं। शैतान के पुत्रों के लिए, यह वह पत्थर है जो उन्हें कुचल कर मार देता है।” इन वचनों को केवल मैंने ही पहले नहीं कहा है, बल्कि कई लोगों ने इनकी भविष्यवाणी की है और कई लोगों ने इस युग में इन्हें पढ़ा है। इसके अलावा, कुछ लोगों ने इन वचनों को समझाने की कोशिश की है, किन्तु किसी ने पहले कभी इस रहस्य को उद्घाटित नहीं किया है, क्योंकि यह कार्य केवल अंत के दिनों के वर्तमान समय के दौरान ही किया जाता है। इसलिए, भले ही कुछ लोगों ने इन वचनों को समझाने की कोशिश की है, किन्तु उनकी सारी व्याख्याएँ भ्रांतियाँ हैं। आज, मैं तुम लोगों के लिए पूरा अर्थ प्रकट करता हूँ ताकि तुम लोग मेरे ज्येष्ठ पुत्रों के लिए मेरी गवाही देने की गंभीरता को, और ऐसा करने के मेरे उद्देश्य को जान सको। मैं सिय्योन में एक बड़ा पत्थर रखता हूँ और यह पत्थर मेरे उन ज्येष्ठ पुत्रों को संदर्भित करता है जिनकी गवाही दी जा रही है। “बड़ा” शब्द का यह अर्थ नहीं है कि यह गवाही देना किसी विशाल पैमाने पर किया जाता है, बल्कि यह है कि मेरे ज्येष्ठ पुत्रों के लिए गवाही देने में, अनेक सेवा करने वाले पीछे हट जाएँगे। यहाँ, “जो विश्वास नहीं करते हैं” उन लोगों को संदर्भित करता है जो पीछे हटते हैं क्योंकि मेरे पुत्र की गवाही दी जाती है, इसलिए यह पत्थर इस तरह के व्यक्ति के लिए एक रुकावट वाली चट्टान है। मैं कहता हूँ कि यह एक चट्टान है क्योंकि इस तरह के व्यक्ति को मेरे हाथ से मार गिराया जाएगा, इसलिए यह चट्टान जो लोगों को ठोकर लगने का कारण बनती है, गिरने या कमजोर होने के संबंध में नहीं कही जाती है, बल्कि मेरे हाथ से मार गिराए जाने के संबंध में कही जाती है। “विश्वासियों के लिए, यह पत्थर उनके निर्माण की नींव है” में “विश्वासियों” उन सेवा करने वालों को संदर्भित करता है जो वफ़ादार हैं, और “उनके निर्माण की नींव” उन अनुग्रह और आशीषों को संदर्भित करता है जो वे मुझे वफादार सेवा प्रदान करने के बाद प्राप्त करेंगे। ज्येष्ठ पुत्रों की गवाही दी जा चुकी है यह दिखाता है कि यह संपूर्ण पुराना युग जल्दी ही गुज़र जाएगा, और यह शैतान के राज्य के विनाश का प्रतीक है; इसलिए, अन्य जातियों के लिए यह चट्टान है जो उन्हें कुचल कर मार देती है। इसलिए सभी राष्ट्रों के टुकड़े-टुकड़े करना संपूर्ण दुनिया के पूर्ण नवीकरण को संदर्भित करता है; पुराना गुज़र जाएगा और नया स्थापित किया जाएगा—“टुकड़े-टुकड़े करना” का यही असली अर्थ है। क्या तुम लोगों की समझ में आया? इस अंतिम चरण में जो कार्य मैं करता हूँ उसका खुलासा बस इन कुछ वचनों द्वारा किया जा सकता है। यह मेरा चमत्कारिक कर्म है और तुमलोगों को मेरे वचनों में निहित मेरी इच्छाओं को समझना चाहिए।