10. अगुआ बनने की मेरी अनिच्छा के पीछे क्या छिपा है?

पैट्रीशिया, दक्षिण कोरिया

मई 2024 की शुरुआत में मैं कलीसिया में नृत्य का कर्तव्य कर रही थी। एक शाम जिले की अगुआ ने मुझे बताया कि मुझे कलीसिया की अगुआ के रूप में चुन लिया गया है। यह खबर सुनकर मेरा दिल तेजी से धड़कने लगा। मैंने मन में सोचा “भाई-बहन मुझे अगुआ के रूप में कैसे चुन सकते हैं? मेरे पास कोई सत्य वास्तविकता नहीं है, मेरी काबिलियत खराब है और मेरा भ्रष्ट स्वभाव भी गंभीर है। मैं अपने कर्तव्यों में कई बार असफल हुई हूँ और ठोकर खाई है। मैं एक अगुआ का कर्तव्य कैसे निभा सकती हूँ? क्या यह कर्तव्य करने का मतलब सिर्फ प्रकट किए जाने और हटा दिए जाने का इंतजार करना नहीं है? खासकर भजन और नृत्य का काम इतना महत्वपूर्ण है और अपने भ्रष्ट स्वभाव के कारण मैं किसी दिन काम में बाधा और गड़बड़ी डाल सकती हूँ। तब शायद ऊपर के अगुआ मेरी काट-छाँट करें या मुझे बर्खास्त भी कर दें। क्या तब मैं पूरी तरह से बरबाद नहीं हो जाऊँगी और अपनी आस्था के अंतिम छोर पर नहीं पहुँच जाऊँगी?” बस इतना सोचने भर से मेरा दिल भारी हो गया। मुझे यह भी शक हुआ कि कहीं परमेश्वर मुझे हटाने के लिए इस कर्तव्य का इस्तेमाल तो नहीं करेगा। बाद में मैं प्रार्थना में परमेश्वर के सामने आई और उसे पुकारा और उससे माँगा कि वह मेरा दिल शांत रखे और उसका इरादा समझने में मेरी मदद करे। प्रार्थना में मुझे एहसास हुआ कि हर दिन मेरे सामने आने वाली सभी चीजें, घटनाएँ और लोग परमेश्वर की संप्रभुता और आयोजन का हिस्सा थे और वे संयोग से नहीं होते थे। परमेश्वर मेरी काबिलियत और आध्यात्मिक कद को बहुत अच्छी तरह से जानता है और उसने यह कर्तव्य मुझ पर आने दिया है तो इसमें कोई सत्य जरूर होगा जिसे मुझे खोजना और जिसमें प्रवेश करना चाहिए इसलिए मुझे पहले इसे स्वीकार और समर्पण करना था न कि इसे ठुकराना या इसका प्रतिरोध करना था। वरना मुझमें विवेक की पूरी तरह से कमी होती। प्रार्थना के बाद, हालाँकि मैंने अगुआई के कर्तव्य से और मुँह नहीं मोड़ा, मेरा दिल अब भी भारी था जैसे उस पर कोई बड़ा पत्थर रखा हो और मैं दर्द और चिंता से भरी थी।

अगले दिन अपनी भक्ति के दौरान मैंने अनुभवजन्य गवाही के दो वीडियो देखे और उनमें उद्धृत परमेश्वर के वचनों ने मेरे दिल को जकड़-सा लिया। परमेश्वर कहता है : “कुछ लोग सोचते हैं, ‘जो भी अगुआ के रूप में कार्य करता है वह मूर्ख और अज्ञानी है और खुद अपने विनाश को आमंत्रित कर रहा है, क्योंकि कोई व्यक्ति जब एक अगुआ के रूप में कार्य करता है तो वह परमेश्वर के सामने अपरिहार्य रूप से भ्रष्टता प्रकट करता है। अगर वे यह कार्य न करें तो क्या इतनी अधिक भ्रष्टता प्रकट होगी?’ कितना बेहूदा विचार है! क्या तुम्हें यह लगता है कि यदि तुम एक अगुआ के रूप में कार्य न करो तो तुम भ्रष्टता प्रकट नहीं करोगे? भले ही तुम कम भ्रष्टता प्रकट करते हो तो क्या अगुआ न होने का मतलब यह है कि तुम बचा लिए जाओगे? इस तर्क के अनुसार चलें तो क्या वे सभी जो अगुआओं के रूप में सेवा नहीं करते, जीवित रह सकते हैं और बचाए जा सकते हैं? क्या यह कथन बहुत बेहूदा नहीं है? जो लोग अगुआओं के रूप में सेवा करते हैं वे परमेश्वर के चुने हुए लोगों को परमेश्वर के वचन खाने-पीने और परमेश्वर के कार्य का अनुभव करने का मार्गदर्शन देते हैं। यह अपेक्षित मानक उन्नत है, इसलिए यह अपरिहार्य है कि जब अगुआ पहली बार प्रशिक्षण शुरू करेंगे तो वे कुछ भ्रष्ट दशाएँ प्रकट करेंगे। यह सामान्य है और परमेश्वर इसकी निंदा नहीं करता। इसकी निंदा करना तो दूर रहा, परमेश्वर इन लोगों को प्रबुद्ध, रोशन और उनका मार्गदर्शन भी करता है और उन्हें और अधिक बोझ प्रदान करता है। अगर वे परमेश्वर के मार्गदर्शन और कार्य के प्रति समर्पण कर सकते हैं तो वे जीवन में सामान्य लोगों की तुलना में अधिक तेजी से प्रगति करेंगे। यदि वे सत्य खोजते हैं तो वे परमेश्वर द्वारा पूर्ण बनाए जाने के मार्ग पर चल सकते हैं। यही वह चीज है जिस पर परमेश्वर का सबसे अधिक आशीष होता है। कुछ लोग इसे देख नहीं पाते हैं और तथ्यों को तोड़-मरोड़ तक देते हैं। उनकी समझ के अनुसार, अगुआई की भूमिकाओं में लोग चाहे कितने ही बदल जाएँ, परमेश्वर इसे नहीं देखेगा और वह केवल यह इस पर निगाह डालेगा कि अगुआ और कार्यकर्ता कितनी भ्रष्टता प्रकट करते हैं और अकेले इस आधार पर उनकी निंदा करेगा; और जो लोग अगुआ और कार्यकर्ता नहीं हैं वे चूँकि बहुत कम भ्रष्टता प्रकट करते हैं, इसलिए चाहे वे खुद को न भी बदलें तो भी परमेश्वर उनकी निंदा नहीं करेगा। क्या यह बेतुकी बात नहीं है? क्या यह परमेश्वर की ईशनिंदा नहीं है? यदि तुम अपने हृदय में इतनी गंभीरता से परमेश्वर का प्रतिरोध करते हो तो क्या तुम्हें बचाया जा सकता है? तुम्हें नहीं बचाया जा सकता। परमेश्वर लोगों के परिणाम मुख्य रूप से इस आधार पर निर्धारित करता है कि क्या उनके पास सत्य और सच्ची गवाही है और यह मुख्य रूप से इस पर निर्भर करता है कि क्या वे सत्य खोजते हैं। यदि कोई सत्य का अनुसरण करता है तो अपराध करने और न्याय और ताड़ना का सामना करने पर भी वह सचमुच पश्चात्ताप कर सकता है। जब तक वह ऐसे ढंग से नहीं बोलता या पेश आता है जिससे परमेश्वर की ईशनिंदा होती हो तो वह निश्चित रूप से उद्धार प्राप्त कर सकता है। तुम लोगों की कल्पनाओं के अनुसार वे सभी सामान्य विश्वासी जो अंत तक परमेश्वर का अनुसरण करते हैं, उद्धार प्राप्त कर सकते हैं, जबकि जो अगुआ के रूप में सेवा करते हैं वे सब हटा दिए जाएंगे। यदि तुम लोगों से अगुआ बनने के लिए कहा जाए तो तुम सोचोगे कि ऐसा न करना ठीक नहीं रहेगा, लेकिन अगर तुम्हें अगुआ के रूप में काम करना पड़ा तो तुम न चाहते हुए भी निरंतर भ्रष्टता प्रकट कर रहे होगे। तुम्हें लगेगा कि मानो तुम बस फाँसी के फंदे का इंतजार कर रहे हो। क्या यह पूरी तरह परमेश्वर के प्रति तुम लोगों की गलतफहमियों के कारण नहीं होता है? यदि लोगों के परिणाम उनके द्वारा प्रकट भ्रष्टता से निर्धारित किए जाते तो किसी को भी नहीं बचाया जा सकता। उस स्थिति में परमेश्वर द्वारा उद्धार का कार्य करने का क्या मतलब होगा? यदि सचमुच ऐसा ही हो तो परमेश्वर की धार्मिकता कहाँ होगी? लोग परमेश्वर के धार्मिक स्वभाव को देखने में असमर्थ रहेंगे। इसलिए तुम सब लोगों ने परमेश्वर के इरादों को गलत समझा है जो दर्शाता है कि तुम लोगों को परमेश्वर का सच्चा ज्ञान नहीं है(वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन)। परमेश्वर के वचनों ने मेरी स्थिति की सच्चाई को उजागर कर दिया और आखिरकार मुझे एहसास हुआ कि मेरे दिल में परमेश्वर के बारे में धारणाएँ कल्पनाएँ और गलतफहमियाँ छिपी थीं। मैंने सोचा था कि परमेश्वर के घर में अगुआ न होने से भ्रष्टता कम प्रकट होगी और ऊपर के अगुआ मेरी काट-छाँट कम करेंगे और इस तरह परमेश्वर में विश्वास करना ज्यादा सुरक्षित होगा और मेरे उद्धार की उम्मीद ज्यादा होगी। लेकिन एक अगुआ का कर्तव्य करने में कई सत्य सिद्धांत शामिल होते हैं, भारी जिम्मेदारी होती है और सत्य वास्तविकता के बिना मेरा भ्रष्टता प्रकट करना तय है और मैं ऐसे काम करने लगूँगी जो परमेश्वर के घर के काम में गड़बड़ी और बाधा पैदा करें और मैं प्रकट की और हटाई जाऊँगी। मैंने देखा कि परमेश्वर ने कहा कि ये धारणाएँ उसके बारे में गलतफहमियाँ और यहाँ तक कि उसके खिलाफ ईशनिंदा भी थीं। मैं चौंक गई और थोड़ा डर गई। मुझे एहसास नहीं था कि इन धारणाओं की प्रकृति इतनी गंभीर थी। मैंने इस पर विचार करना शुरू कर दिया कि यह नजरिया असल में कितना बेतुका था। मैंने देखा कि कुछ अगुआओं ने गलतियाँ कीं कलीसिया के काम में गंभीर रूप से गड़बड़ी और बाधा पैदा की और उन्हें हटाया गया, बर्खास्त या निष्कासित कर दिया गया। इसलिए मैंने सोचा कि अगुआ होना बहुत खतरनाक है और एक बार गलती करने पर मुझे बरखास्त कर दिया जाएगा या हटा दिया जाएगा। लेकिन मैंने लोगों को बरखास्त करने के परमेश्वर के घर के सिद्धांत कभी नहीं खोजे। असल में परमेश्वर के घर में किसी अगुआ को बरखास्त करना उसके एक घटना में पल-भर के व्यवहार या प्रदर्शन पर आधारित नहीं होता बल्कि उसके लगातार अनुसरण और उसके द्वारा अपनाए गए मार्ग पर आधारित होता है। मैंने कलीसिया के एक अगुआ और दो पर्यवेक्षकों के बारे में सोचा जिन्हें बरखास्त कर दिया गया था। भले ही लग रहा था कि उन्हें एक खास काम न कर पाने, सिद्धांतों का उल्लंघन करने और काम में गड़बड़ी व देरी करने के लिए बरखास्त किया गया था असल में ऐसा इसलिए था क्योंकि वे आम तौर पर सत्य का अनुसरण करने पर ध्यान नहीं देते थे अपने कर्तव्यों में सिद्धांतों को खोजे बिना लंबे समय तक मनमाने ढंग से काम करते थे और नतीजतन उन्होंने कलीसिया के काम में बाधा और गड़बड़ी पैदा की फिर भी पश्चात्ताप नहीं किया। इसीलिए उन्हें बरखास्त कर दिया गया। मैंने कभी उनकी असफलता की जड़ का पता नहीं लगाया था। मैंने देखा कि उन्होंने एक ही गलती की और उन्हें बरखास्त कर दिया गया, तब मैंने परमेश्वर को गलत समझना और उससे सावधान रहना शुरू कर दिया। क्या यह पूरी तरह से विकृत नहीं था? इसके अलावा, अपनी धारणाओं में, मैं सोचती थी कि अगर कोई भ्रष्टता प्रकट करता है, अपराध करता है, या अपने कर्तव्यों में प्रकट किया जाता है और बरखास्त कर दिया जाता है, तो परमेश्वर द्वारा उसे हमेशा के लिए दोषी ठहराया जाएगा और उसके उद्धार की कोई उम्मीद नहीं होगी। यह भी मेरी एक गलत समझ थी। असल में, जब मैंने अपने और कई भाई-बहनों के अनुभवों के बारे में विस्तार से सोचा और इस बारे में कि कैसे भ्रष्ट स्वभाव प्रकट करने के लिए हम उजागर, प्रकट और दोषी ठहराए जाते हैं, यहाँ तक कि बरखास्त कर दिए जाते हैं, मैं जानती थी कि ये परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव करने में जरूरी कदम थे। हालाँकि, परमेश्वर ने इस वजह से हमें त्यागा नहीं था, बल्कि हमें पश्चात्ताप और बदलाव के अवसर दिए थे। उसने हमें प्रबुद्ध करने और मार्गदर्शन देने के लिए अपने वचनों का इस्तेमाल किया, ताकि हमारे विचार और नजरिए धीरे-धीरे बदल सकें और हम धीरे-धीरे अपने भ्रष्ट स्वभाव को उतार फेंकने में सक्षम हो सकें। ये लाभ असफलता और प्रकट किए जाने का अनुभव करने से मिले थे। मैंने देखा कि अपने कर्तव्यों में प्रकट किया जाना हटाया जाना नहीं है, बल्कि सत्य पाने का एक मौका है। लेकिन प्रकृति से मैं सत्य से प्रेम नहीं करती थी, न ही कष्ट सहना चाहती थी, मैं परमेश्वर के न्याय और ताड़ना को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी और मैं बस एक साधारण विश्वासी के रूप में शांति से जीना चाहती थी। मैंने सोचा था कि इस तरह मैं बड़ी असफलताओं और खुलासों से बचूँगी और कष्ट या शोधन से बच जाऊँगी और इस तरह मैं बचाई जा सकती हूँ। लेकिन मुझे एहसास नहीं हुआ कि न्याय और ताड़ना का अनुभव किए बिना, किसी का भ्रष्ट स्वभाव त्यागना संभव नहीं, और उनके नजरिए, कार्यकलाप और कर्म सभी सत्य के विरोध में ही होंगे। बात ऐसी है तो, ऐसा व्यक्ति कैसे बचाया जा सकता है? मुझे एहसास हुआ कि मैं सत्य को नहीं समझती थी या परमेश्वर के धार्मिक स्वभाव को नहीं जानती थी और मैं अपनी धारणाओं और कल्पनाओं में जी रही थी। मेरे विचार पूरी तरह से बेतुके और गलत थे। परमेश्वर किसी व्यक्ति का परिणाम इस आधार पर तय नहीं करता कि उसने कितनी भ्रष्टता प्रकट की है या कितने अपराध किए हैं, बल्कि इस आधार पर कि क्या वे सत्य का अनुसरण करते हैं और सच में पश्चात्ताप करते हैं। अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टता प्रकट करता है और फिर सत्य का अनुसरण करता है और सच्चा पश्चात्ताप करता है, तब भी परमेश्वर उसे बचाए जाने का अवसर देता है। लेकिन मैं अपने कर्तव्यों में अपने पिछले अपराधों को लेकर चिंतित थी और अभी भी मैं बहुत सारी भ्रष्टता प्रकट कर रही थी क्योंकि मैं सत्य नहीं समझती थी। इसलिए मैं डरती थी कि अगर मैं एक अगुआ के रूप में अपने कर्तव्य में सावधान नहीं रही, तो समस्याएँ खड़ी हो जाएँगी और तब परमेश्वर मुझसे घृणा करेगा और मुझे हटा देगा। मैंने सच में परमेश्वर की धार्मिकता को अपने संकीर्ण और छोटे विचारों से आँका था!

मैंने परमेश्वर के वचनों का एक और अंश पढ़ा जो लोगों के जिम्मेदारी लेने के डर को उजागर करता है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहता है : “कुछ लोग अपना कर्तव्य निभाते हुए जिम्मेदारी लेने से डरते हैं। यदि कलीसिया उन्हें कोई काम देती है, तो वे पहले इस बात पर विचार करेंगे कि इस कार्य के लिए उन्हें कहीं उत्तरदायित्व तो नहीं लेना पड़ेगा, और यदि लेना पड़ेगा, तो वे उस कार्य को स्वीकार नहीं करेंगे। किसी काम को करने के लिए उनकी शर्तें होती हैं, जैसे सबसे पहले, वह काम ऐसा होना चाहिए जिसमें मेहनत न हो; दूसरा, वह व्यस्त रखने या थका देने वाला न हो; और तीसरा, चाहे वे कुछ भी करें, वे कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे। इन शर्तों के साथ वे कोई काम हाथ में लेते हैं। ऐसा व्यक्ति किस प्रकार का होता है? क्या ऐसा व्यक्ति धूर्त और कपटी नहीं होता? वह छोटी सी छोटी जिम्मेदारी भी नहीं उठाना चाहता। उन्हें यहाँ तक डर लगता है कि पेड़ों से झड़ते हुए पत्ते कहीं उनकी खोपड़ी न तोड़ दें। ऐसा व्यक्ति क्या कर्तव्य कर सकता है? परमेश्वर के घर में उनका क्या उपयोग हो सकता है? परमेश्वर के घर का कार्य शैतान से युद्ध करने के कार्य के साथ-साथ राज्य के सुसमाचार फैलाने से भी जुड़ा होता है। ऐसा कौन-सा काम है जिसमें उत्तरदायित्व न हो? क्या तुम लोग कहोगे कि अगुआ होना जिम्मेदारी का काम है? क्या उनकी जिम्मेदारियाँ भी बड़ी नहीं होतीं, और क्या उन्हें और ज्यादा जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए? चाहे तुम सुसमाचार का प्रचार करते हो, गवाही देते हो, वीडियो बनाते हो या कुछ और करते हो—इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या करते हो—जब तक इसका संबंध सत्य सिद्धांतों से है, तब तक उसमें उत्तरदायित्व होंगे। यदि तुम्हारे कर्तव्य निर्वहन में कोई सिद्धांत नहीं हैं, तो उसका असर परमेश्वर के घर के कार्य पर पड़ेगा, और यदि तुम जिम्मेदारी लेने से डरते हो, तो तुम कोई काम नहीं कर सकते। अगर किसी को कर्तव्य निर्वहन में जिम्मेदारी लेने से डर लगता है तो क्या वह कायर है या उसके स्वभाव में कोई समस्या है? तुम्हें अंतर बताने में समर्थ होना चाहिए। दरअसल, यह कायरता का मुद्दा नहीं है। यदि वह व्यक्ति धन के पीछे भाग रहा है, या वह अपने हित में कुछ कर रहा है, तो वह इतना बहादुर कैसे हो सकता है? वह कोई भी जोखिम उठा लेगा। लेकिन जब वह कलीसिया के लिए, परमेश्वर के घर के लिए काम करता है, तो वह कोई जोखिम नहीं उठाता। ऐसे लोग स्वार्थी, नीच और बेहद कपटी होते हैं। कर्तव्य निर्वहन में जिम्मेदारी न उठाने वाला व्यक्ति परमेश्वर के प्रति जरा भी ईमानदार नहीं होता, उसकी वफादारी की क्या बात करना। किस तरह का व्यक्ति जिम्मेदारी उठाने की हिम्मत करता है? किस प्रकार के इंसान में भारी बोझ वहन करने का साहस है? जो व्यक्ति अगुआई करते हुए परमेश्वर के घर के काम के सबसे महत्वपूर्ण पलों में बहादुरी से आगे बढ़ता है, जो अहम और अति महत्वपूर्ण कार्य देखकर बड़ी जिम्मेदारी उठाने और मुश्किलें सहने से नहीं डरता। ऐसा व्यक्ति परमेश्वर के प्रति वफादार होता है, मसीह का अच्छा सैनिक होता है। क्या बात ऐसी है कि लोग कर्तव्य की जिम्मेदारी लेने से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें सत्य की समझ नहीं होती? नहीं; समस्या उनकी मानवता में होती है। उनमें न्याय या जिम्मेदारी की भावना नहीं होती, वे स्वार्थी और नीच लोग होते हैं, वे परमेश्वर के सच्चे विश्वासी नहीं होते, और वे सत्य जरा भी नहीं स्वीकारते। इन कारणों से उन्हें बचाया नहीं जा सकता(वचन, खंड 4, मसीह-विरोधियों को उजागर करना, मद आठ : वे दूसरों से केवल अपने प्रति समर्पण करवाएँगे, सत्य या परमेश्वर के प्रति नहीं (भाग एक))। परमेश्वर के वचनों के प्रकाशन को देखकर, मैंने अपने दिल में तीव्र वेदना महसूस की। मुझे एहसास हुआ कि मैं एक अगुआ होने से इसलिए डरती थी कि क्योंकि मैं स्वार्थी और धोखेबाज स्वभाव के नियंत्रण में थी। मैं “कभी घाटे का सौदा मत करो” के सिद्धांत पर चलती थी—मैं परमेश्वर से आशीष पाना चाहती थी लेकिन बड़े जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। असल में, यह एक धूर्त और धोखेबाज व्यक्ति का व्यवहार था। मुझे लगा कि नृत्य न केवल मेरी व्यक्तिगत रुचियों और शौक के अनुरूप था, बल्कि इस कर्तव्य के मेरे प्रदर्शन से परिणाम भी मिले। मैं मुख्य पर्यवेक्षक नहीं थी और मैं बड़ी जिम्मेदारियाँ नहीं उठाती थी और इस तरह, मुझे लगा कि मैं कलीसिया में सुरक्षित रूप से अपने कर्तव्य कर सकती थी और ऐसे मेरे बचाए जाने की उम्मीद भी होती। एक अगुआ के रूप में चुने जाने के बाद, मुझे लगा कि मुझे तूफान के केंद्र में धकेल दिया गया है, जहाँ लगातार डूबने का खतरा बना रहता है, इसलिए मैं बस इस कर्तव्य से भागना और इसे अस्वीकार करना चाहती थी। अपनी धारणाओं में, मैंने सोचा कि एक साधारण कर्तव्य करना और अलग न दिखना या बड़ी जिम्मेदारियाँ न लेना सबसे सुरक्षित विकल्प था और जब तक मैं अंत तक अनुसरण करती रहूँगी, मेरे पास उद्धार की उम्मीद होगी। लेकिन परमेश्वर कहता है कि इस तरह का व्यक्ति जिम्मेदारी लेने से डरता है, उसकी मानवता में समस्या है। वह सच में उस पर विश्वास नहीं करता। सिर्फ इसी वजह से उसे बचाया नहीं जा सकता। मैंने आखिरकार देखा कि मेरी धारणाएँ और कल्पनाएँ सत्य के साथ टकराव में थीं। मैंने सोचना शुरू किया, “परमेश्वर ऐसा क्यों कहता है कि जो लोग जिम्मेदारी से बचते हैं वे वे लोग हैं जिनकी मानवता खराब है और जो सत्य को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करते?” परमेश्वर के घर में अपने कर्तव्य करते हुए, मैं हमेशा “कभी घाटे का सौदा मत करो” के सिद्धांत पर टिकी रही हूँ। मैंने जो कुछ भी किया और जिस भी कर्तव्य का सामना किया, उसमें मैंने पहले यह आँका कि किसी चीज से मुझे फायदा होता या नहीं और अगर होता, तो मैं उसे करती, लेकिन अगर नहीं, तो मैं उसे नहीं करना चाहती थी। भले ही मैं जानती थी कि इसमें परमेश्वर के घर का काम और हित शामिल हैं, मैं बोझ उठाने को तैयार नहीं थी। मैं किस तरह से परमेश्वर के साथ एकमन थी? क्या यह एक स्वार्थी और नीच व्यक्ति का व्यवहार नहीं था? आज, परमेश्वर लोगों को मुफ्त में सब कुछ प्रदान करता है, उन्हें बिना किसी शुल्क के सत्य देता है, इस उम्मीद में कि लोग सत्य का अभ्यास कर सकें और सृजित प्राणियों के रूप में एक ईमानदार दिल का उपयोग कर अपने कर्तव्यों को पूरा कर सकें। कई सालों से परमेश्वर में विश्वास करके और उसके इतने सारे प्रबंध का आनंद लेकर भी मैंने उसका बदला चुकाना कभी नहीं जाना। इसके बजाय, मैं परमेश्वर से सावधान रहती थी, उसके खिलाफ हिसाब-किताब लगा रही थी और केवल अपने भविष्य और लाभ या हानि के लिए विचार और योजना बना रही थी। मैं किस तरह से सच में परमेश्वर में विश्वास करती थी? क्या मैं सिर्फ एक स्वार्थी, धूर्त छद्म-विश्वासी नहीं थी? जब मेरी मानसिकता और आस्था के प्रति विचार ऐसे हैं, ओ परमेश्वर मुझसे घृणा कैसे नहीं कर सकता? इसलिए, मैंने प्रार्थना की, “परमेश्वर, मैं देखती हूँ कि मैं सच में धोखेबाज और दुष्ट हूँ। मैं अपनी धारणाओं, कल्पनाओं, गलतफहमियों और संदेहों में नहीं जीना चाहती। मैं अपना दिल तुझे देने और अपनी जिम्मेदारी उठाने के लिए अपने जमीर पर भरोसा करने को तैयार हूँ। कृपया मेरी मदद कर और मेरा मार्गदर्शन कर।”

फिर मैंने एक और अनुभवजन्य गवाही वीडियो में उद्धृत परमेश्वर के वचनों के दो और अंश देखे और मुझे अभ्यास करने का एक तरीका मिल गया। परमेश्वर कहता है : “एक ईमानदार व्यक्ति की अभिव्यक्तियाँ क्या हैं? सबसे पहले, परमेश्वर के वचनों के बारे में कोई संदेह नहीं होना। यह ईमानदार व्यक्ति की अभिव्यक्तियों में से एक है। इसके अलावा, सबसे महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति है सभी मामलों में सत्य की खोज और उसका अभ्यास करना—यह सबसे महत्वपूर्ण है। तुम कहते हो कि तुम ईमानदार हो, लेकिन तुम हमेशा परमेश्वर के वचनों को अपने मस्तिष्क के कोने में धकेल देते हो और वही करते हो जो तुम चाहते हो। क्या यह एक ईमानदार व्यक्ति की अभिव्यक्ति है? तुम कहते हो, ‘भले ही मेरी योग्यता कम है, लेकिन मेरे पास एक ईमानदार दिल है।’ फिर भी, जब तुम्हें कोई कर्तव्य मिलता है, तो तुम इस बात से डरते हो कि अगर तुमने इसे अच्छी तरह से नहीं किया तो तुम्हें पीड़ा सहनी और इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी, इसलिए तुम अपने कर्तव्य से बचने के लिए बहाने बनाते हो या फिर सुझाते हो कि इसे कोई और करे। क्या यह एक ईमानदार व्यक्ति की अभिव्यक्ति है? स्पष्ट रूप से, नहीं है। तो फिर, एक ईमानदार व्यक्ति को कैसे व्यवहार करना चाहिए? उसे परमेश्वर की व्यवस्थाओं के प्रति समर्पण करना चाहिए, जो कर्तव्य उसे निभाना है उसके प्रति समर्पित होना चाहिए और परमेश्वर के इरादों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए(वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन)। “चाहे तुम्हारी क्षमता ज्यादा हो या कम, और चाहे तुम सत्य समझते हो या नहीं, जो भी हो, तुम्हारा यह रवैया होना चाहिए : ‘चूँकि यह कार्य मुझे करने के लिए दिया गया था, इसलिए मुझे इसे गंभीरता से लेना चाहिए; मुझे इसे अपनी जिम्मेदारी बनानी चाहिए, और मुझे इसे अच्छी तरह से करने के लिए अपना पूरा दिल और ताकत लगा देनी चाहिए। रही यह बात कि मैं इसे पूर्णतया अच्छी तरह से कर सकता हूँ या नहीं, तो मैं कोई गारंटी देने की कल्पना तो नहीं कर सकता, लेकिन मेरा रवैया यह है कि मैं इसे अच्छी तरह से करने के लिए अपना भरसक प्रयास करूँगा, और मैं यकीनन इसके बारे में लापरवाह नहीं होऊँगा। अगर काम में कोई समस्या आती है, तो मुझे जिम्मेदारी लेनी चाहिए, और सुनिश्चित करना चाहिए कि मैं इससे सबक सीखूँ और अपना कर्तव्य अच्छी तरह से करूँ।’ यह सही रवैया है(वचन, खंड 5, अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ, अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ (8))। परमेश्वर के वचनों के इन दो अंशों को पढ़ने के बाद, मुझे लगा कि परमेश्वर सच में इंसान के अंतरतम दिल की पड़ताल करता है और लोगों की जरूरतों को बहुत अच्छी तरह समझता है। जब मैंने सुना कि मुझे एक अगुआ के रूप में चुना गया है, तो मेरे मन में तुरंत दो बहाने आए, “मेरी काबिलियत खराब है और एक अगुआ के रूप में, मुझे हर दिन कई लोगों, घटनाओं और चीजों का सामना करना पड़ेगा और मुझे कई मसलों से भी निपटना होगा। मैं निश्चित रूप से इसे नहीं सँभाल पाऊँगी। दूसरे, मैं सत्य को नहीं समझती और मामलों की असलियत नहीं देख सकती, तो मैं किस तरह से भाई-बहनों की अगुआई करने के योग्य हूँ?” पहले तो मुझे लगा कि मेरी सोच काफी उचित थी और यह आत्म-जागरूकता दिखाती थी, लेकिन फिर मैंने परमेश्वर के वचन पढ़े : “चाहे तुम्हारी क्षमता ज्यादा हो या कम, और चाहे तुम सत्य समझते हो या नहीं, जो भी हो, तुम्हारा यह रवैया होना चाहिए : ‘चूँकि यह कार्य मुझे करने के लिए दिया गया था, इसलिए मुझे इसे गंभीरता से लेना चाहिए; मुझे इसे अपनी जिम्मेदारी बनानी चाहिए, और मुझे इसे अच्छी तरह से करने के लिए अपना पूरा दिल और ताकत लगा देनी चाहिए। ...’ यह सही रवैया है।” इसे पढ़ने के बाद, मुझे लगा कि मैं अचानक अवाक हो गई हूँ। ये दो बहाने मुझे काफी जायज लगे थे, लेकिन परमेश्वर उन्हें बहाने या कठिनाइयाँ नहीं मानता और उन्हें मुझे मेरा कर्तव्य स्वीकार करने से तो बिल्कुल भी नहीं रोकना चाहिए। मुझे लगा जैसे परमेश्वर मुझे आमने-सामने, दिल से दिल में चेतावनी दे रहा है। परमेश्वर यह नहीं देखता कि मेरी काबिलियत कैसी है या मैं कितने सत्य समझती हूँ। वह चाहता है कि हम अपने कर्तव्यों में मेहनती और जिम्मेदार बनें और हम अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह से करने में अपना पूरा दिल और ताकत लगा दें। मेरा दिल बहुत द्रवित हो गया और मुझे लगा कि मेरे पास अब अपने कर्तव्य से भागने या उसे अस्वीकार करने का कोई बहाना नहीं था। हालाँकि एक अगुआ का कर्तव्य मेरे लिए मुश्किल होगा, मैं परमेश्वर के वचनों के अनुसार ईमानदार बनने और स्वीकार करने और समर्पण करने से शुरुआत करने को तैयार थी।

उसके बाद, मैंने अपनी बहन के साथ सहयोग में काम करना शुरू कर दिया और मैं मुख्य रूप से नृत्य टीम के काम के लिए जिम्मेदार थी, जबकि अन्य काम, जैसे भजन, फिल्मांकन और सामान्य मामलों का काम, मुख्य रूप से उसके द्वारा सँभाले जाते थे। उस समय, एक नृत्य समूह जिसके लिए मैं जिम्मेदार थी, उसने दो महीने से कोई कार्यक्रम नहीं बनाया था। पहले तो मैं थोड़ी घबराई हुई थी, डरती थी कि मैं काम नहीं सँभाल पाऊँगी। मैं लगातार प्रार्थना करती रही और परमेश्वर को पुकारती रही, उससे मुझे विश्वास और समर्पण करने का संकल्प देने को माँगा ताकि मैं अपना कर्तव्य उठा सकूँ। अपनी प्रार्थनाओं में, मुझे परमेश्वर के वचनों के दो वाक्यांश याद आए जो मैंने पहले पढ़े थे : एक था “सकारात्मक और सक्रिय” और दूसरा था “अपनी पूरी क्षमता से।” मुझे एहसास हुआ कि यह परमेश्वर की प्रबुद्धता और मार्गदर्शन था और मुझे अपने कर्तव्य के प्रति एक सकारात्मक और सक्रिय रवैया अपनाना चाहिए। चूँकि मेरी काबिलियत खराब थी, मैं सत्य को नहीं समझती थी और मैं कई समस्याओं को ढूँढ़ या हल नहीं कर सकती थी, इसका मतलब था कि मुझे सत्य खोजने के लिए परमेश्वर पर अधिक निर्भर रहना था और मुझे पहले वह करना चाहिए जो मैं सोच सकती थी और जो मैं अपनी पूरी क्षमता से कर सकती थी। उसके बाद, मैंने हर दिन अपनी अवस्था और कठिनाइयाँ परमेश्वर को सौंप दीं और बोझ की भावना के साथ, मैंने समूह में बहनों की दशाओं पर ध्यान केंद्रित किया। जब मुझे समस्याएँ मिलतीं, तो मैं उनके साथ संगति करने और प्रवेश करने के लिए प्रासंगिक सिद्धांत ढूँढ़ती और जब उन्हें कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता, तो मैं उनके साथ परमेश्वर के इरादों की संगति करती और सिद्धांतों के अनुसार समाधान खोजने की कोशिश करती। धीरे-धीरे, कार्यक्रम में प्रगति हुई। हर दिन संतुष्टि भरा और जमीन से जुड़ा लगता था। मेरा दिल धीरे-धीरे परमेश्वर के करीब आ रहा था और मेरे और परमेश्वर के बीच की गलतफहमियाँ और बाधाएँ बहुत कम हो गई थीं। मेरे दिल पर बोझ होने का एहसास धीरे-धीरे गायब हो गया। नृत्य समूह ने भी एक महीने के भीतर एक कार्यक्रम बनाया, जिसे ऑनलाइन अपलोड किया गया और अगुआओं ने इसे खूब सराहा। मैं परमेश्वर की बहुत आभारी थी।

लेकिन अप्रत्याशित रूप से, लगभग तीन महीने बाद, मेरी बहन को बरखास्त कर दिया गया क्योंकि उसने आँख मूँदकर एक झूठे अगुआ की गलत व्यवस्थाओं का पालन किया था। इससे भजन रिकॉर्डिंग का काम कुछ दिनों के लिए निलंबित हो गया, जिससे काम में गंभीर रूप से गड़बड़ी और बाधा पैदा हुई। इसके अलावा, उच्च अगुआओं ने पाया कि उसकी खराब काबिलियत उसे व्यावहारिक काम करने में असमर्थ बनाती थी। जब मैंने इस बारे में सुना, तो मेरा दिल फिर से तेजी से धड़कने लगा और मैंने सोचा, “अब सब खत्म, मेरी बहन को बरखास्त कर दिए जाने के बाद, मुझे कलीसिया का सारा काम सँभालना पड़ेगा। मेरी काबिलियत और कार्यक्षमता काफी अच्छी नहीं है! मैंने उन मसलों के बारे में सुना था जिनका सामना मेरी बहन ने अपने कर्तव्य में किया था, लेकिन मैंने उसकी ये गलतियाँ नहीं देखीं। अगर मैं उसकी जगह होती, तो मैंने भी काम में देरी की होती और आज, बरखास्त होने वाली मैं होती। जैसी मेरी काबिलियत और मामलों को परखने की क्षमता है, क्या इस कर्तव्य से मेरा बरखास्त होना बस कुछ समय की बात नहीं है? इससे अच्छा है कि मैं कोई बड़ा बुरा काम करने से पहले जल्द से जल्द इस्तीफा दे दूँ और बिना चोट खाए पीछे हट जाऊँ।” लेकिन जब मैंने इस तरह सोचा, तो मुझे अपराध बोध हुआ, “मैं हमेशा इस्तीफा देना चाहती थी; यह दिखाता है कि मुझमें परमेश्वर के प्रति समर्पण और अपने कर्तव्य के प्रति वफादारी की कमी थी! अगर मैंने इस्तीफा दे दिया और अपना कर्तव्य छोड़ दिया, तो क्या काम में देरी नहीं होगी? अगर मैंने इस्तीफा दे दिया, तो मैं अपना बोझ तो हल्का कर लूँगी, लेकिन मैं परमेश्वर के घर के काम के प्रति गैर-जिम्मेदार होऊँगी।” ये बातें सोचने के बाद, मैंने इस्तीफा देने की हिम्मत नहीं की। मैंने परमेश्वर से प्रार्थना की, उससे मेरे दिल की रक्षा करने, सत्य को समझने के लिए मुझे प्रबुद्ध करने और मार्गदर्शन देने और इस स्थिति का अनुभव करने के लिए मुझे जरूरी विश्वास देने को माँगा।

परमेश्वर ने जो स्थिति आयोजित की वह काफी चमत्कारी थी। उस शाम, हमें चीन से भेजा गया एक पत्र मिला। पत्र में लिखा था कि चीन में, बड़ा लाल अजगर परमेश्वर में विश्वास करने वालों को बेतहाशा गिरफ्तार कर रहा था और भाई-बहन छिपकर ही अपने कर्तव्य कर सकते थे और उन्हें अक्सर मेजबान घर बदलने पड़ते थे। पत्र ने विदेश गए भाई-बहनों को अपने कर्तव्य करने के मिले अवसर को संजोने और अपने कर्तव्यों को अच्छे से पूरा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। पत्र में परमेश्वर के वचनों का एक अंश भी दिया गया था। परमेश्वर कहता है : “आशीष एक या दो दिन में प्राप्त नहीं किए जा सकते हैं; उन्हें एक बड़ी कीमत पर अर्जित किया जाना चाहिए। कहने का तात्पर्य यह है, तुम लोगों को उस प्रेम से युक्त होना ही चाहिए जो शोधन से गुज़र चुका है, तुममें अत्यधिक आस्था होनी ही चाहिए, और तुम्हारे पास कई सत्य होने ही चाहिए जो परमेश्वर अपेक्षा करता है कि तुम प्राप्त करो; इससे भी बढ़कर, तुम्हें बिना भयभीत हुए या बिदककर पीछे हटे न्याय की तरफ मुड़ने में समर्थ होना चाहिए, और मृत्युपर्यंत परमेश्वर-प्रेमी हृदय रखना चाहिए। तुममें संकल्प होना ही चाहिए, तुम लोगों के जीवन स्वभाव में बदलाव आने ही चाहिए; तुम लोगों की भ्रष्टता की चंगाई होनी ही चाहिए, तुम्हें परमेश्वर के सारे आयोजन बिना शिकायत स्वीकार करने ही चाहिए, और यहाँ तक कि मृत्युपर्यंत समर्पण करने में भी समर्थ होना चाहिए। यह वह है जो तुम्हें प्राप्त करना ही है, यह परमेश्वर के कार्य का अंतिम लक्ष्य है, और यह वह है जो परमेश्वर लोगों के इस समूह से अपेक्षा करता है(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, क्या परमेश्वर का कार्य उतना सरल है जितना मनुष्य कल्पना करता है?)। पत्र पढ़ने के बाद, मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। चीन में भाई-बहन अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और फिर भी अपने कर्तव्यों पर डटे हुए हैं और उन्होंने विदेश में भाई-बहनों को अपने कर्तव्य ठीक से करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिखा भी। लेकिन मेरा क्या? मुझे बड़े लाल अजगर की गिरफ्तारियों और उत्पीड़न से बख्शा गया था और मैं एक आरामदायक माहौल में अपना कर्तव्य कर सकती थी, लेकिन जब मैंने अपने कर्तव्य में थोड़ी सी भी कठिनाई और दबाव का सामना किया, तो मैं उससे भागना और उसे छोड़ देना चाहती थी। क्या इसने मुझे कायर नहीं बना दिया? मेरी हिम्मत कहाँ थी? मेरी गवाही कहाँ थी? परमेश्वर ने कहा कि परमेश्वर में विश्वास करने और उसका अनुसरण करने के लिए, व्यक्ति को शोधन का अनुभव करना चाहिए और कष्ट सहने का संकल्प रखना चाहिए और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि व्यक्ति को सत्य का अनुसरण करना चाहिए, जीवन स्वभाव में बदलाव से गुजरना चाहिए और परमेश्वर के सभी आयोजनों को स्वीकार करना और उनके प्रति समर्पण करना चाहिए। मुझे लगा कि परमेश्वर हर शब्द से मुझसे माँगें कर रहा था। ये वे सत्य थे जिनका मुझे इस समय अभ्यास करना और जिनमें प्रवेश करना चाहिए था और अगर मैंने इस्तीफा दे दिया, तो मैं इनमें से किसी भी सत्य का अभ्यास नहीं कर रही होऊँगी। क्या इससे परमेश्वर निराश नहीं होगा, घृणा नहीं करेगा? अगले दिन, एक नृत्य समूह की अगुआ इस्तीफा देना चाहती थी क्योंकि वह दूसरों के साथ सामंजस्य से सहयोग नहीं कर पा रही थी। उसके साथ संगति करते समय, मैंने अपनी कमजोरियों और कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की और परमेश्वर के वचन पढ़कर, मेरा दिल धीरे-धीरे द्रवित हो गया। मुझे एहसास हुआ कि कर्तव्य परमेश्वर का आदेश हैं और वे ऐसी जिम्मेदारियाँ हैं जिनसे मुँह नहीं मोड़ा जा सकता। चाहे चीजें कितनी भी पीड़ादायक या कठिन क्यों न हो जाएँ, मैं अपने कर्तव्य अस्वीकार नहीं कर सकती या परमेश्वर के दिल को चोट नहीं पहुँचा सकती।

उसके बाद, मैंने परमेश्वर के वचनों का एक अंश पढ़ा जो वास्तव में मेरी अवस्था से मेल खाता था और जिसने मेरी बहुत मदद की। परमेश्वर कहता है : “लोगों को ईमानदार दिल से अपने कर्तव्यों और परमेश्वर के निकट जाना चाहिए। अगर वे ऐसा करते हैं तो वे परमेश्वर का भय मानने वाले लोग होंगे। ईमानदार दिल वाले लोग परमेश्वर के प्रति कैसा रवैया रखते हैं? कम-से-कम, उनके पास परमेश्वर का भय मानने वाला दिल होता है, सभी चीजों में परमेश्वर के प्रति समर्पण वाला दिल होता है, वे न तो आशीष के बारे में पूछते हैं न ही दुर्भाग्य के बारे में, वे शर्तों के बारे में नहीं बोलते, वे खुद को परमेश्वर के आयोजन की दया पर छोड़ देते हैं—ये ईमानदार दिल वाले लोग होते हैं। जो लोग परमेश्वर के प्रति हमेशा शंकालु होते हैं, हमेशा उसकी पड़ताल करते हैं, उससे सौदेबाजी की कोशिश में लगे रहते हैं—क्या वे ईमानदार दिल वाले लोग होते हैं? (नहीं।) ऐसे लोगों के दिलों में क्या होता है? कपट और दुष्टता; वे हमेशा पड़ताल करते रहते हैं। और वे किस चीज की पड़ताल करते हैं? (लोगों के प्रति परमेश्वर के रवैये की पड़ताल।) वे हमेशा लोगों के प्रति परमेश्वर के रवैये की पड़ताल करते रहते हैं। यह कौन-सी समस्या है? और वे इसकी पड़ताल क्यों करते हैं? क्योंकि इससे उनके महत्वपूर्ण हित जुड़े हुए हैं। ... जो लोग खास तौर पर अपनी संभावनाओं, भाग्य और हितों को अहमियत देते हैं, वे हमेशा यही पड़ताल करते रहते हैं कि क्या परमेश्वर का कार्य उनकी संभावनाओं, उनके भाग्य और उन्हें आशीष दिलाने में लाभकारी है या नहीं। अंत में उनकी पड़ताल का क्या नतीजा निकलता है? वे सिर्फ परमेश्वर के खिलाफ विद्रोह और उसका विरोध करते हैं। वे जब अपने कर्तव्य निभाने पर अड़ते भी हैं तो भी इसे अनमने होकर और नकारात्मक मनःस्थिति के साथ निभाते हैं; वे अपने दिल में यह सोचते रहते हैं कि लाभ कैसे उठाएँ, और हारने वालों में कैसे न हों। अपने कर्तव्य निभाते हुए उनके यही इरादे होते हैं, और वे इसमें परमेश्वर के साथ सौदेबाजी का प्रयास कर रहे होते हैं। यह कैसा स्वभाव है? यह धोखेबाजी है, यह एक दुष्ट स्वभाव है। यह कोई मामूली भ्रष्ट स्वभाव भी नहीं रहा, यह दुष्टता तक जा पहुँचा है। और जब किसी व्यक्ति के दिल में इस तरह का दुष्ट स्वभाव होता है, तो यह परमेश्वर के खिलाफ संघर्ष है! तुम्हें इस समस्या के बारे में स्पष्ट होना चाहिए। अगर लोग अपने कर्तव्य निभाते हुए हमेशा परमेश्वर की जाँच-पड़ताल कर सौदेबाजी की कोशिश करते रहे, तो क्या वे अपने कर्तव्य ठीक-से निभा सकते हैं? बिल्कुल भी नहीं। वे परमेश्वर की आराधना अपने दिल से और ईमानदारी से नहीं करते, उनके पास ईमानदार दिल नहीं होता, अपने कर्तव्य निभाते हुए वे निगरानी बरतते रहते हैं, हमेशा खुद को पूरी तरह सुपुर्द नहीं करते हैं—और परिणाम क्या होता है? परमेश्वर उनमें कार्य नहीं करता और वे भ्रमित हो जाते हैं और चकरा जाते हैं, वे सत्य सिद्धांतों को नहीं समझते, और अपनी मनोरुचि के अनुसार चलते हैं, और हमेशा गड़बड़ा जाते हैं। और वे गड़बड़ा क्यों जाते हैं? उनके दिलों में स्पष्टता का बहुत अभाव होने के कारण, कुछ घटित होने के बाद वे चिंतन नहीं कर पाते, न ही किसी समाधान तक पहुँचने के लिए सत्य की खोज कर पाते हैं, वे मनमाने ढंग से और अपनी पसंद के हिसाब से काम करने पर तुले रहते हैं—परिणाम यह होता है कि अपने कर्तव्य निभाते हुए वे हमेशा गड़बड़ा जाते हैं। वे कभी भी कलीसिया के काम या परमेश्वर के घर के हितों के बारे में नहीं सोचते, बल्कि सिर्फ अपनी खातिर तिकड़में भिड़ाते रहते हैं; वे सिर्फ अपने हितों, आत्म-सम्मान और रुतबे के लिए योजनाएँ बनाते रहते हैं, वे न सिर्फ अपने कर्तव्य अच्छे से नहीं करते हैं, बल्कि कलीसिया के काम में भी देर करवाते और उसे प्रभावित करते हैं। क्या यह रास्ते से भटक जाना और अपने कर्तव्यों की अवहेलना करना नहीं है? अगर कोई अपना कर्तव्य निभाते हुए हमेशा अपने खुद के हितों और बेहतर संभावनाओं के लिए योजना बनाता रहता है, और कलीसिया के कार्य या परमेश्वर के घर के हितों का ध्यान नहीं रखता, तो यह कर्तव्य निभाना नहीं है। यह अपने हित खोजना है, यह अपने फायदे और खुद के लिए आशीष पाने की खातिर काम करना है। इस प्रकार, उनके कर्तव्य निभाने की प्रकृति बदल जाती है। इसका उद्देश्य सिर्फ परमेश्वर के साथ सौदेबाजी करना और अपने कर्तव्य-निर्वहन का उपयोग अपने लक्ष्य साधने में करना है। इस तरह कार्य करने से बहुत संभावना है कि परमेश्वर के घर का काम बाधित हो जाए(वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, सत्य सिद्धांत खोजकर ही कोई अपना कर्तव्य अच्छी तरह निभा सकता है)। परमेश्वर कहता है कि “वे न तो आशीष के बारे में पूछते हैं न ही दुर्भाग्य के बारे में, वे शर्तों के बारे में नहीं बोलते, वे खुद को परमेश्वर के आयोजन की दया पर छोड़ देते हैं—ये ईमानदार दिल वाले लोग होते हैं।” इन शब्दों ने सच में मेरे दिल पर चोट की। परमेश्वर चाहता है कि लोग आशीषों या दुर्भाग्य पर विचार न करें, लेकिन मैंने इस बात पर बहुत ज्यादा महत्व दिया कि मुझे आशीष मिलेगी या दुर्भाग्य का सामना करना पड़ेगा। मैं इस बात से भयभीत थी कि एक अगुआ का कर्तव्य करते हुए, मैं शायद कोई ऐसा बुरा काम कर दूँ जो काम में बाधा और गड़बड़ी पैदा कर दे, अपने पीछे दाग और अपराध छोड़ जाऊँ और परमेश्वर द्वारा दोषी ठहराकर हटा दी जाऊँ और अंत में, न केवल मैं बचाए जाने में असफल होऊँगी, बल्कि दुर्भाग्य का शिकार भी हो जाऊँगी। यह बात मुझे तब और भी दृढ़ता से महसूस हुई, जब मुझे पता चला कि पिछले तीन जिला अगुआओं में से दो अपने कर्तव्यों में मनमाने ढंग से काम कर रहे थे और सत्य सिद्धांतों को नहीं खोज रहे थे। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने परमेश्वर के घर के काम में गंभीर रूप से बाधा और गड़बड़ी डाली और इसीलिए उन्हें बरखास्त कर दिया गया। अब जब मेरी बहन को भी बरखास्त कर दिया गया था, मुझे लगा कि अगर कोई सत्य को नहीं समझता और उसके पास परमेश्वर का भय मानने वाला दिल नहीं है, तो एक अगुआ का कर्तव्य करना जोखिम भरा था और उसे आसानी से प्रकट करके हटाया जा सकता था और यह अनिश्चित था कि उसका भविष्य का परिणाम या मंज़िल क्या होगी। मैं अपने भविष्य और मंज़िल को सुरक्षित करना चाहती थी, इसलिए मैंने कोई भी गलती करने से पहले इस्तीफा देने और बिना चोट खाए पीछे हटने की योजना बनाई। परमेश्वर उजागर करता है कि यह असल में एक धोखेबाज और दुष्ट स्वभाव के जरिए उसके खिलाफ एक संघर्ष है! तभी मुझे एहसास हुआ कि जब मैं हमेशा अपने हितों और भविष्य के लिए योजना बनाती हूँ और कलीसिया के काम या परमेश्वर के घर के हितों की कोई परवाह नहीं करती, तो यह अपना कर्तव्य निभाना नहीं है। यह परमेश्वर को धोखा देने की कोशिश करना और उसके खिलाफ जाना है। ऐसी मानसिकता और दशा के साथ अपना कर्तव्य करके, भले ही मैंने एक अगुआ के रूप में सेवा नहीं की और बाहरी तौर पर गलतियाँ नहीं कीं, मेरा दिल परमेश्वर के खिलाफ हिसाब-किताब लगा रहा था और उसका विरोध कर रहा था। यह एक बुरा काम है और परमेश्वर इससे घृणा करता है और इसकी निंदा करता है। परमेश्वर ने मुझे एक बहुत स्पष्ट मार्ग दिखाया, यानी, एक ऐसा व्यक्ति बनना जो एक ईमानदार दिल रखता हो, जो आशीषों या दुर्भाग्य के बारे में न पूछता हो, शर्तों के बारे में बात न करता हो और खुद को परमेश्वर के आयोजन की दया पर छोड़ देता हो। चूँकि परमेश्वर के घर ने मुझे बरखास्त किया या हटाया नहीं था, मुझे परमेश्वर की संप्रभुता और आयोजनों के प्रति समर्पण करना था और दृढ़ता से अपने कर्तव्य पर कायम रहना था और जो जिम्मेदारियाँ मुझे उठानी चाहिए थीं, उन्हें उठाने की पूरी कोशिश करनी थी।

अगले दिन, मैंने ऊपर के अगुआओं को एक पत्र लिखा, लेकिन मैंने इस्तीफा देने का जिक्र नहीं किया। इसके बजाय, मैंने भजन के काम में देरी की जो जिम्मेवारी मुझे लेनी थी, उसे स्वीकार किया और अगुआओं के सामने इसे कबूल किया, यह कहते हुए कि मैं परमेश्वर के घर की व्यवस्थाओं के प्रति समर्पण करने को तैयार थी। पत्र लिखने के बाद, मैंने शांत और सहज महसूस किया, परमेश्वर का आयोजन स्वीकार करने को तैयार थी। अगर उच्च अगुआओं मेरी काट-छाँट की या मुझे बरखास्त किया, तो मैं शांति से इसका सामना करूंगी और जिम्मेदारी लूँगी। अगर मुझे बरखास्त नहीं किया गया, तो मैं अपने कर्तव्य पर डटी रहूँगी और अपनी जिम्मेदारियाँ पूरी करूँगी। मेरे आश्चर्य का ठिकाना न रहा, जब उच्च अगुआओं ने पत्र पढ़ने के बाद मुझे बरखास्त नहीं किया और मुझे अपने कर्तव्य में प्रशिक्षण जारी रखने दिया। इसका अनुभव करके, मुझे लगता है कि मैं परमेश्वर के धार्मिक स्वभाव को और अधिक समझ गई हूँ और मुझे एहसास हो गया है कि परमेश्वर इस बात को महत्व देता है कि क्या किसी व्यक्ति का दिल सत्य को स्वीकार कर सकता है और क्या वे उसके प्रति सरल और ईमानदार हो सकते हैं, अपने हितों या भविष्य के लिए विचार या योजना बनाए बिना, बल्कि परमेश्वर के घर के काम के बारे में सोचते हुए। अगर किसी व्यक्ति के इरादे सही हैं, तो भले ही वे कभी-कभी मूर्खतापूर्ण काम करें, परमेश्वर इन बातों को याद नहीं रखेगा, बल्कि उन्हें अपने कर्तव्य करने और अपनी कमियों को पूरा करने का मौका देगा। कुछ समय बाद, कलीसिया ने अभी भी नया अगुआ नहीं चुना था, इसलिए मैंने प्रार्थना की और कलीसिया के काम को आगे बढ़ाने के लिए परमेश्वर पर भरोसा किया। जब भी समस्याएँ होतीं, मैं उन्हें हल करने के लिए भाई-बहनों के साथ सहयोग करती। मैंने पाया कि जब मैं सक्रिय रूप से जिम्मेदारी लेने और काम में अधिक चिंता और विचार डालने को तैयार थी, तो कलीसिया के काम के लिए मेरे बोझ और जिम्मेदारी की भावना, साथ ही मामलों को परखने की मेरी क्षमता और मेरी कार्यक्षमता, सभी अनजाने में बेहतर हो गईं। ऐसा लगा जैसे मैं पहले से ज्यादा होशियार हो गई हूँ। काम करना उतना मुश्किल नहीं था जितना मैंने सोचा था और मैं जानती थी कि ये परिणाम पवित्रात्मा के कार्य से हासिल हुए थे। मैंने सच में अनुभव किया कि परमेश्वर अपने काम की रक्षा करता है और इंसान बस सहयोग करता है। परमेश्वर लोगों पर ऐसे बोझ नहीं डालता जो वे उठा न सकें और परमेश्वर में मेरा विश्वास बढ़ गया। बाद में, कलीसिया ने एक नया अगुआ चुना और मैंने कलीसिया के काम को आगे बढ़ाने में उसके साथ सहयोग किया।

पिछले कुछ महीनों में एक अगुआ का कर्तव्य करके, मैंने परमेश्वर की दया और मनोहरता को महसूस किया है और मैंने परमेश्वर के प्रति अपनी कुछ धारणाओं, कल्पनाओं, गलतफहमियों और सतर्कता को छोड़ दिया है। इससे भी बढ़कर, मैंने अनुभव किया है कि परमेश्वर ने मुझे एक अगुआ का कर्तव्य करने का मौका मेरे लिए मुश्किलें खड़ी करने या मुझे प्रकट करने के लिए नहीं दिया था, बल्कि विश्वास पर मेरे गलत विचारों को सुधारने और मेरे भ्रष्ट स्वभाव को शुद्ध करने के लिए दिया था। इसका उद्देश्य मुझे इस बात के लिए प्रेरित करना था कि मैं और अधिक विचारशील बनूँ, परमेश्वर के घर के हितों की रक्षा के बारे में सोचूँ और यह भी सोचूँ कि काम और भाई-बहनों को फायदा पहुँचाने के लिए चीजें कैसे की जाएँ। इसके अलावा, भाई-बहनों की दशाओं और उनकी पेशेवर कठिनाइयों और समस्याओं के बारे में, मैंने सत्य सिद्धांतों की खोज की, सत्य से मसलों को हल करने में प्रशिक्षण लिया और अनजाने में, मेरी अंतर्दृष्टि और आध्यात्मिक कद कुछ हद तक बढ़ गया। मुझे लगा कि एक अगुआ के रूप में मेरा प्रशिक्षण वास्तव में परमेश्वर द्वारा मुझे पूर्ण बनाना था और यह परमेश्वर का प्रेम था। जब मैंने पहली बार यह कर्तव्य करना शुरू किया था, उसे याद करूँ तो मैं सच में बहुत डरी हुई और भयभीत महसूस करती थी। मैंने परमेश्वर को गलत भी समझा, यह सोचते हुए कि वह मुझे हटाने के लिए इस कर्तव्य का उपयोग कर रहा था। मैं सच में सही-गलत में फर्क नहीं कर सकती थी! मैं पूरी तरह से अविवेकी थी! अब मैं एक अगुआ होने से नहीं डरती। आगे चाहे मुझे कुछ भी अनुभव करना या सामना करना पड़े, मैं बस सत्य को खोजने और अभ्यास करने और जो कर्तव्य मुझे करना चाहिए उसे पूरा करने पर ध्यान दूँगी। यह थोड़ा सा बदलाव और प्रवेश जो मैंने हासिल किया, वह सब परमेश्वर के वचनों के मार्गदर्शन का परिणाम था। परमेश्वर का धन्यवाद!

पिछला: 93. मुझे अब अपनी पत्नी की बीमारी की चिंता नहीं रहती

अगला: 17. अपना कर्तव्य खोने के बाद पछतावा

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

48. मौत के कगार से जीवन में वापसी

यांग मेई, चीन2007 में मैं अचानक गुर्दे फेल होने की लंबी बीमारी से ग्रस्त हो गई। जब मेरी ईसाई माँ और भाभी तथा कुछ कैथोलिक दोस्तों ने यह खबर...

40. एक अलग प्रकार का उद्धार

हुआंग ली, चीनमैं करिश्माई ईसाई धर्म की एक साधारण विश्वासी हुआ करती थी। जब से मैंने प्रभु में विश्वास करना शुरू किया, तब से मैंने हर एक सेवा...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें