प्रश्न 8: भले ही धार्मिक दुनिया पर पादरियों और एल्डर्स का शासन हो, और वे ऐसे पाखंडी हों जो फरीसियों के रास्ते पर चलते हों, उनके पापों का हमसे क्या सरोकार है? हालांकि हम उनका अनुसरण कर उनकी बात सुनते हैं, परंतु हम जिनमें विश्वास करते हैं वे प्रभु यीशु हैं, पादरी और एल्डर्स नहीं। मुझे लगता है कि हम फरीसियों के रास्ते पर नहीं चल रहे हैं। ऐसे फ़रीसी कैसे बन सकते हैं?

उत्तर: धर्म में बहुत-से लोग हैं जो फरीसियों में अंधा विश्वास करते हैं, उनकी आराधना और अनुसरण करते हैं। इसलिए वे जिस रास्ते पर चल रहे हैं, वह फरीसियों का रास्ता है या नहीं, यह बात उस बारे में सोचने पर स्पष्ट हो जाती है। आप कैसे कह सकती हैं कि आप फरीसियों की आराधना और बचाव करती हैं, मगर उनके पापों से आपका कोई सरोकार नहीं है? आपने कहा आप पाखंडी फरीसियों का अनुसरण करती हैं, लेकिन उन जैसी नहीं हैं, जो परमेश्वर का विरोध करे? क्या हम ऐसे आसान सवाल को भी नहीं समझ सकते हैं? आप जैसे इंसान का अनुसरण करती हैं वैसे ही रास्ते पर चलती हैं। अगर आप फरीसियों का अनुसरण करती हैं, तो आप फरीसियों के रास्ते पर चल रही हैं। अगर आप फरीसियों के रास्ते पर चलती हैं, तो जाहिर है आप फरीसियों जैसी इंसान ही हैं। इंसान जिसका अनुसरण करता है, जो रास्ता चुनता है, वो उसके स्वभाव से जुड़ा होता है। जो भी फरीसियों का अनुसरण करता है, उसका स्वभाव और सार भी फरीसियों जैसा ही होता है। यह ऐसी सच्चाई है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता! फरीसियों का सार पाखंड है। वे परमेश्वर में विश्वास करते हैं, परंतु सत्य से प्रेम या जीवन की खोज नहीं करते। वे सिर्फ स्वर्ग में बैठे एक धुंधले परमेश्वर में, अपनी धारणाओं और कल्पनाओं में विश्वास करते हैं, मगर देहधारी मसीह में विश्वास नहीं करते। सच तो यह है कि वे सभी अविश्वासी हैं। उनका परमेश्वर में विश्वास करना धर्मशास्त्र में शोध करना और परमेश्वर में आस्था को शोध के ज्ञान की तरह समझना है। उनकी आजीविका बाइबल और धर्मशास्त्र पर शोध करने से चलती है। उनके दिलों में, बाइबल उनकी आजीविका है। वे मानते हैं कि बाइबल के ज्ञान और धर्मशास्त्र के सिद्धांत को समझाने में वे जितने बेहतर होंगे, उतने ही ज़्यादा लोग उनकी आराधना करेंगे वे उतनी ही मजबूती से ऊँचे मंच पर खड़े हो पाएंगे, और उनका ओहदा उतना ही ज़्यादा स्थिर होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि फरीसी ऐसे लोग हैं जो सिर्फ अपने ओहदे और आजीविका के लिए जीते हैं, जो सत्य से उकता चुके हैं और उससे नफ़रत करते हैं, ऐसे कि जब प्रभु यीशु देहधारी होकर कार्य करने आये तो वे अड़ियल ढंग से अपनी धारणाओं, कल्पनाओं और बाइबल के ज्ञान से चिपके रहे, सिर्फ़ अपने ओहदों और आजीविका को बचाने की खातिर, वे प्रभु यीशु का विरोध और निंदा करने और परमेश्वर का विरोध करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों से हम फरीसियों के सत्य से नफ़रत करनेवाले सार और परमेश्वर-विरोध की जड़ को पूरी तरह समझ सकते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "क्या तुम लोग कारण जानना चाहते हो कि फरीसियों ने यीशु का विरोध क्यों किया? क्या तुम फरीसियों के सार को जानना चाहते हो? वे मसीहा के बारे में कल्पनाओं से भरे हुए थे। इससे भी ज़्यादा, उन्होंने केवल इस पर विश्वास किया कि मसीहा आएगा, फिर भी जीवन-सत्य का अनुसरण नहीं किया। ... उन्होंने मसीहा के बस नाम के साथ चिपके रहने की ग़लती की, जबकि हर मुमकिन ढंग से मसीहा के सार का विरोध करते रहे। ये फरीसी सार रूप से हठधर्मी एवं अभिमानी थे और सत्य का पालन नहीं करते थे। परमेश्वर में उनके विश्वास का सिद्धांत था : इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि तुम्हारा उपदेश कितना गहरा है, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि तुम्हारा अधिकार कितना ऊँचा है, जब तक तुम्हें मसीहा नहीं कहा जाता, तुम मसीह नहीं हो। क्या यह सोच हास्यास्पद और बेतुकी नहीं है?" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, जब तक तुम यीशु के आध्यात्मिक शरीर को देखोगे, परमेश्वर स्वर्ग और पृथ्वी को नया बना चुका होगा)। "वास्तविकता की खोज न करने वालों में से कई लोग देहधारी परमेश्वर के शत्रु बन जाते हैं, मसीह-विरोधी बन जाते हैं। क्या यह एक स्पष्ट तथ्य नहीं है? अतीत में, जब परमेश्वर का अभी देह बनना बाकी था, तो तुम कोई धार्मिक हस्ती या कोई धर्मनिष्ठ विश्वासी रहे होगे। परमेश्वर के देह बनने के बाद ऐसे कई धर्मनिष्ठ विश्वासी अनजाने में मसीह-विरोधी बन गए। क्या तुम जानते हो, यहाँ क्या चल रहा है? परमेश्वर पर अपने विश्वास में तुम वास्तविकता पर ध्यान केंद्रित नहीं करते या सत्य की खोज नहीं करते, बल्कि इसके बजाय तुम झूठ से ग्रस्त हो जाते हो—क्या यह देहधारी परमेश्वर के प्रति तुम्हारी शत्रुता का स्पष्टतम स्रोत नहीं है? देहधारी परमेश्वर मसीह कहलाता है, इसलिए क्या देहधारी परमेश्वर पर विश्वास न करने वाले सभी लोग मसीह-विरोधी नहीं हैं?" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, जो परमेश्वर को और उसके कार्य को जानते हैं, केवल वे ही परमेश्वर को संतुष्ट कर सकते हैं)। इससे पता चलता है कि धार्मिक फरीसी सत्य से तंग आकर उससे नफ़रत करते हैं। वे सिर्फ अपनी धारणाओं और कल्पनाओं में विश्वास करते हैं। वे सिर्फ शोध से बने धर्मशास्त्र के सिद्धांतों में भरोसा करते हैं, लेकिन देहधारी मसीह या मसीह के द्वारा व्यक्त सत्य में विश्वास नहीं करते। वे सभी देहधारी परमेश्वर के दुश्मन हैं। वे सब देहधारी परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य से बेनकाब हुए मसीह-विरोधी हैं! उनका अनुसरण करनेवाले लोग उन जैसे ही हैं, वे अपनी धारणाओं, कल्पनाओं, बाइबल के ज्ञान और सिद्धांतों से जकड़े रहते हैं। वे मसीह को नकारने, उनका विरोध और निंदा करने में उन लोगों का अनुसरण करते हैं, वे सत्य को अस्वीकार करते हुए मसीह को दुश्मन मान लेते हैं! ये तथ्य इस बात को साबित करने के लिए काफी हैं कि स्वभाव और सार में जो भी फरीसियों का अनुसरण करता है वह सत्य से उकता चुका है। जिस रास्ते पर वे चलते हैं, वह ठीक फरीसियों का रास्ता है। वे फरीसियों की श्रेणी के लोग हैं और मसीह का विरोध करते हैं! इस सच्‍चाई को परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य ने पूरी तरह उजागर कर दिया है!

धर्म में, सारे लोग फरीसियों के मुताबिक परमेश्वर में विश्वास करते हैं, वे सिर्फ़ उनकी बात मानते हैं। उन्हीं की तरह, वे भी सिर्फ बाइबल और धर्मशास्त्र का अध्ययन करते हैं, सिर्फ बाइबल के ज्ञान और धर्मशास्त्र के सिद्धांत को समझने पर ध्यान देते हैं, और कभी भी सत्य को खोजने और प्रभु के वचनों पर अमल करने पर ध्यान नहीं देते। फरीसियों की तरह वे सिर्फ स्वर्ग में बैठे एक अस्पष्ट परमेश्वर में विश्वास करते हैं, लेकिन अंत के दिनों के देहधारी मसीह—सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास नहीं करते। सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त सत्य चाहे जितने भी अधिकार और सामर्थ्य से भरे हों, फिर भी वे अपनी धारणाओं और कल्पनाओं में बंधे रहकर सर्वशक्तिमान परमेश्वर का विरोध और निंदा करने में पादरियों और एल्डर्स का अनुसरण करते हैं। यह कहना बेकार है कि ऐसे लोग फरीसियों जैसे ही हैं, और फरीसियों के परमेश्वर-विरोधी रास्ते पर चल रहे हैं! भले ही ऐसे लोग फरीसियों का अनुसरण न करें, फिर भी वे फरीसियों जैसे लोग ही हैं, और फरीसियों के वंशज ही हैं क्योंकि उनका स्वभाव और सार वही है। वे सब नास्तिक हैं जिन्हें ख़ुद पर विश्वास है, मगर सत्य-प्रेमी नहीं हैं! वे मसीह-विरोधी हैं, जो सत्य से नफ़रत और परमेश्वर का विरोध करते हैं! जैसे कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने बताया है: "ऐसे कई लोग कलीसिया में मौजूद हैं, जिनमें कोई विवेक नहीं है। और जब कुछ कपटपूर्ण घटित होता है, तो वे अप्रत्याशित रूप से शैतान के पक्ष में जा खड़े होते हैं। जब उन्हें शैतान का अनुचर कहा जाता है तो उन्हें लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है। यद्यपि लोग कह सकते हैं कि उनमें विवेक नहीं है, वे हमेशा उस पक्ष में खड़े होते हैं जहाँ सत्य नहीं होता है, वे संकटपूर्ण समय में कभी भी सत्य के पक्ष में खड़े नहीं होते हैं, वे कभी भी सत्य के पक्ष में खड़े होकर दलील पेश नहीं करते हैं। क्या उनमें सच में विवेक का अभाव है? वे अनपेक्षित ढंग से शैतान का पक्ष क्यों लेते हैं? वे कभी भी एक भी शब्द ऐसा क्यों नहीं बोलते हैं जो निष्पक्ष हो या सत्य के समर्थन में तार्किक हो? क्या ऐसी स्थिति वाकई उनके क्षणिक भ्रम के परिणामस्वरूप पैदा हुई है? लोगों में विवेक की जितनी कमी होगी, वे सत्य के पक्ष में उतना ही कम खड़ा हो पाएँगे। इससे क्या ज़ाहिर होता है? क्या इससे यह ज़ाहिर नहीं होता कि विवेकशून्य लोग बुराई से प्रेम करते हैं? क्या इससे यह ज़ाहिर नहीं होता कि वे शैतान की निष्ठावान संतान हैं? ऐसा क्यों है कि वे हमेशा शैतान के पक्ष में खड़े होकर उसी की भाषा बोलते हैं? उनका हर शब्द और कर्म, और उनके चेहरे के हाव-भाव, यह सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हैं कि वे सत्य के किसी भी प्रकार के प्रेमी नहीं हैं; बल्कि, वे ऐसे लोग हैं जो सत्य से घृणा करते हैं" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, जो सत्य का अभ्यास नहीं करते हैं उनके लिए एक चेतावनी)। क्या यह सत्य नहीं है? जब धर्म में लोग पादरियों और एल्डर्स का अनुसरण करते हैं, तो वे न सिर्फ उनकी बात सुनते हैं, बल्कि उनकी रक्षा की भी कोशिश करते हैं; जैसे ही वे किसी को धार्मिक पादरियों और एल्डर्स को बेनकाब करते हुए सुनते हैं, ये लोग बेचैनी महसूस करते हैं, वे पादरियों और एल्डर्स के बचाव में सामने आ जाते हैं। फिर समस्या क्या है? क्या यह इस बात को साबित करने के लिए काफी नहीं है कि इनके दिलों में सिर्फ पादरी और एल्डर्स ही बसते हैं, परमेश्‍वर नहीं? इन लोगों के दिलों में, सभी धार्मिक पादरी और एल्डर्स का स्थान परमेश्वर से ऊँचा है। इससे किस समस्या का पता चलता है? जन मनुष्य परमेश्वर का विरोध करता है तो उनके बचाव में आनेवाले लोग ज्यादा नहीं होते। ऐसे लोग ज्यादा नहीं होते जो परमेश्वर के लिए खड़े होकर उनकी गवाही दे सकें! लेकिन जैसे ही धार्मिक पादरियों और एल्डर्स का फरीसी सार उजागर होता है, इतने सारे लोग क्यों उनकी ओर से नाइंसाफी का शोर मचाते हैं और उनके बचाव में सामने आ जाते हैं? इससे साबित होता है कि ये लोग फरीसियों के कर्तव्यनिष्ठ वंशज हैं। वे मसीह-विरोधियों के अपराध में भागीदार हैं! यह एक ऐसी सच्चाई है जिसे कोई नकार नहीं सकता!

"तोड़ डालो अफ़वाहों की ज़ंजीरें" फ़िल्म की स्क्रिप्ट से लिया गया अंश

पिछला: प्रश्न 7: ज़्यादातर विश्वासी इसे अभी भी नहीं समझ पाते हैं। वे सोचते हैं कि धर्म में परमेश्वर में विश्वास करके वे प्रभु यीशु पर विश्वास कर रहे हैं, फरीसियों और एल्डर्स पर नहीं, तो फिर उन्हें कैसे नहीं बचाया जाएगा?

अगला: प्रश्न 9: मैं जानना चाहती हूँ कि अंत के दिनों के सर्वशक्तिमान परमेश्वर मानवजाति को शैतान के प्रभाव से बचाने के लिए अपना न्याय कार्य कैसे करते हैं। क्या आप हमें अपने अनुभव और गवाहियों के बारे में बता सकते हैं?

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

1. प्रभु ने हमसे यह कहते हुए, एक वादा किया, "मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूँ। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूँ, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा कि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो" (यूहन्ना 14:2-3)। प्रभु यीशु पुनर्जीवित हुआ और हमारे लिए एक जगह तैयार करने के लिए स्वर्ग में चढ़ा, और इसलिए यह स्थान स्वर्ग में होना चाहिए। फिर भी आप गवाही देते हैं कि प्रभु यीशु लौट आया है और पृथ्वी पर ईश्वर का राज्य स्थापित कर चुका है। मुझे समझ में नहीं आता: स्वर्ग का राज्य स्वर्ग में है या पृथ्वी पर?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद :"हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है; तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए। तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें