700  स्वयं परमेश्वर की पहचान और पदवी

1

हर चीज़ पर जो राज करे वो परमेश्वर है,

हर चीज़ का जो संचालन करे वो परमेश्वर है।

हर चीज़ बनाई उसने, हर चीज़ का वो संचालन करता है।

हर चीज़ पर वो राज करता है, हर चीज़ को पोषित करता है।

यही है पदवी उसकी, यही है परमेश्वर।

हर चीज़ के लिये, हर रची चीज़ के लिये,

निर्माता है वो हर चीज़ का, प्रभु है हर चीज़ का।

वो जो है सच्चाई है ये उसकी।

हर चीज़ के मध्य निराली पहचान है उसकी।

इंसानों में या आत्मिक जगत में, कोई भी सृजित प्राणी,

परमेश्वर होने का ढोंग कर नहीं सकता,

किसी भी तरह से या छल से,

परमेश्वर का रूप या उसकी जगह ले नहीं सकता।

हर चीज़ में बस एक ही है जिसकी ऐसी पहचान है,

ऐसा सामर्थ्य और अधिकार है, जो कर सकता है राज हर चीज़ पर।

वो हमारा एक ही है बस एक स्वयं परमेश्वर।

वो हमारा एक ही है बस एक स्वयं परमेश्वर।


2

जीवों के बीच रहता है, चलता-फिरता है परमेश्वर।

हर चीज़ से ऊपर, वो ऊँची उड़ान भर सकता है।

देहधारी इंसान बनकर, माँस और रक्त वाला इंसान बनकर,

ख़ुद को लघु कर सकता है।

लोगों से रूबरू होता है, सुख-दुख उनके बाँटता है।

साथ ही, हर चीज़ को संचालित वो करता है,

नियति सबकी और हर चीज़ की दिशा जाने की तय करता है।

यहाँ तक कि वो इंसान की भी नियति और दिशा तय करता है।

ऐसा परमेश्वर इस लायक है कि उसकी आराधना हो,

आज्ञापालन हो, और जीवमात्र उससे परिचित हो, परिचित हो।

चाहे किसी भी नस्ल के हो तुम, किसी भी तरह के इंसान हो तुम,

यकीन करो परमेश्वर पर, आज्ञापालन करो,

आदर करो, और स्वीकार करो प्रभुत्व उसका,

स्वीकार करो प्रभुत्व उसका,

स्वीकार करो अपनी नियति के लिये व्यवस्था उसकी।

इंसान हो या जीव हो कोई भी,

एकमात्र यही विकल्प है, विकल्प जो चुनना है तुम्हें, विकल्प जो चुनना है तुम्हें।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है X से रूपांतरित

पिछला: 699  परमेश्वर के लिए तुम्हारा विश्वास हो सबसे ऊँचा

अगला: 701  अपने अनुयायियों से परमेश्वर की अपेक्षाएँ

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

775  जब तुम सत्य का अनुसरण नहीं करते तो तुम पौलुस के रास्ते पर चलते हो

1 इन दिनों, अधिकांश लोग इस तरह की स्थिति में हैं : "आशीष प्राप्त करने के लिए मुझे परमेश्वर के लिए खुद को खपाना होगा और परमेश्वर के लिए कीमत...

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें