196  शरीर त्यागने का अभ्यास

1

गर ऐसा कुछ हो जाए जिसमें सहनी पड़ें मुश्किलेंतुझे,

तो उस वक्त परमेश्वर की इच्छा को समझ और ध्यान में रख।

ख़ुद को संतुष्ट न कर, ख़ुद को दरकिनार कर।

शरीर से अधम और कुछ भी नहीं।

तू परमेश्वर की खोज कर, उसे संतुष्ट कर, और अपना फर्ज़ पूरा कर।

परमेश्वर लाएगा इस मामले में विशेष प्रबुद्धता ऐसे विचारों के संग,

और मिलेगी तेरे दिल को दिलासा।


2

जब तेरे साथ कुछ घटे, तो तू ख़ुद को दरकिनार कर,

शरीर को हर चीज़ से तू अधम मान।

शरीर को तू जितना संतुष्ट करेगा,

उतनी ही ज़्यादा ये माँग करेगा, उतनी ही ज़्यादा ये छूट लेगा,

जितनी ये ख़्वाहिशें करेगा, उतना ही ये ऐयाश बनेगा।

शरीर उस हद तक जाएगा जहाँ ये

गहन धारणाएं पालेगा, परमेश्वर की अवज्ञा करेगा,

ख़ुद को ऊँचा उठाएगा, परमेश्वर के कार्य पर सन्देह करेगा।


3

साँप की मानिंद है शरीर इंसान का, ये नुकसान पहुँचाता है ज़िंदगी को।

जब ये अपनी मनमानी करता है पूरी तरह,

तो खो बैठते हो तुम ज़िंदगी पर अधिकार अपना।

शरीर होता है शैतान का।

फिज़ूल की ख़्वाहिशों के संग ये ख़ुदगर्ज़ होता है,

चाहता है सुख-सुविधा, आराम, सहूलियत और निष्क्रियता।

एक हद तक जब हो जाएगा संतुष्ट ये,

तो आख़िरकार निगल जाएगा तुम्हें भी ये।

गर ऐसा कुछ हो जाए जिसमें सहनी पड़ें मुश्किलेंतुझे,

तो उस वक्त परमेश्वर की इच्छा को समझ और ध्यान में रख।

ख़ुद को संतुष्ट न कर, ख़ुद को दरकिनार कर।

शरीर से अधम और कुछ भी नहीं।

तू परमेश्वर की खोज कर, उसे संतुष्ट कर, और अपना फर्ज़ पूरा कर।

परमेश्वर लाएगा इस मामले में विशेष प्रबुद्धता ऐसे विचारों के संग,

और मिलेगी तेरे दिल को दिलासा।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, केवल परमेश्वर से प्रेम करना ही वास्तव में परमेश्वर पर विश्वास करना है से रूपांतरित

पिछला: 195  देह-सुख को त्यागना सत्य का अभ्यास करना है

अगला: 197  दैहिक इच्छाएँ त्यागने का अर्थ

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

775  जब तुम सत्य का अनुसरण नहीं करते तो तुम पौलुस के रास्ते पर चलते हो

1 इन दिनों, अधिकांश लोग इस तरह की स्थिति में हैं : "आशीष प्राप्त करने के लिए मुझे परमेश्वर के लिए खुद को खपाना होगा और परमेश्वर के लिए कीमत...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें