323  मैं परमेश्वर का प्रेम सदा मन में रखूँगा

1

काम करते हुए देह में, दुख उठाए हैं, लानत सही है तुमने।

अपयश देते, उपहास करते, तुम्हारे तौर-तरीकों का दुनियावी लोग।

धार्मिक जगत तिरस्कार करता, फँसाता है तुम्हें।

पीछा करता लाल अजगर, तिरस्कार करता ये ज़माना।

सहते हो ख़ामोशी से सत्य व्यक्त करते हुए,

करते हो ये सब, क्योंकि चाहते हो बचाना तुम इंसानों को।

मासूम हो फिर भी, सहते हो लाँछन, अवज्ञा तुम।

पवित्र हो फिर भी, इंसान को बचाने, पापियों के संग रहते हो तुम।

देते हो सत्य और ज़िंदगी इंसान को, मलाल नहीं करते तुम, करते तुम।


2

वचन तुम्हारे खा-पीकर, सत्य सीखते हम,

देखते जगत की बुराई का मूल हम, मूल हम।

जानते हैं सत्य अनमोल है, अनमोल है, उठाते हैं दुख इसे पाने की ख़ातिर,

अंत के दिनों का उद्धार पाना अनुग्रह है तुम्हारा।

देते हो सत्य और ज़िंदगी इंसान को, मलाल नहीं करते तुम, करते तुम।


3

कलीसियाओं के मध्य भ्रमण करते हो, इंसान के संग तुम रहते हो।

देखकर विद्रोह हमारा, आहत और उदास होते हो।

बच्चों-सा कद हमारा, रातों की नींद उड़ाता तुम्हारी।

सब-कुछ कहा है, इंसान को बचाने की ख़ातिर मेहनत की है तुमने, तुमने।

तुम्हारे बोले वचन कानों को कटु लगें शायद,

मदद करते हैं पर ये जानने में, क्या बन गए हैं हम।

न्याय और इम्तहान तुम्हारे शुद्ध करते हैं भ्रष्टता इंसान की।

प्रेम और आशीष है न्याय तुम्हारा।

तुम्हारे वचनों के न्याय से गुज़रकर,

तुम्हारे वचनों की ताड़ना से गुज़रकर,

सीखते हैं सत्य हम, जानते हैं धार्मिक हो, पवित्र हो तुम।

बदला है थोड़ा स्वभाव पुराना,

तुम्हारे प्यार को भी महसूस करते हैं हम, महसूस करते हैं हम।


4

हे परमेश्वर, कितने प्यारे हो तुम।

सदा दिल में रहेंगे हमारे, जीवन-वचन तुम्हारे, वचन तुम्हारे।

याद करके अनुरोध तुम्हारा,

गवाही देते हैं हम तुम्हारे राज्य के सुसमाचार की।

अपना फ़र्ज़ निभाएँगे हम, हम,

सुंदर, श्रेष्ठ गवाही देंगे तुम्हारी हम।

अपने दिल में प्रेम करता हूँ मैं तुम्हें परमेश्वर,

सदा अपने मन में रखूँगा तुम्हारा प्रेम परमेश्वर।

पिछला: 322  परमेश्वर की दूर जाती आकृति को निहारना

अगला: 324  हे परमेश्वर, मेरा दिल हमेशा तुझसे जुड़ा रहेगा

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

775  जब तुम सत्य का अनुसरण नहीं करते तो तुम पौलुस के रास्ते पर चलते हो

1 इन दिनों, अधिकांश लोग इस तरह की स्थिति में हैं : "आशीष प्राप्त करने के लिए मुझे परमेश्वर के लिए खुद को खपाना होगा और परमेश्वर के लिए कीमत...

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें