151 हो जाओ इकट्ठे सिय्योन में
1
अंत के दिनों का मसीह सत्य व्यक्त करता है, वह पूर्व में पृथ्वी पर प्रकट होता है।
सभी लोग घुटने टेकते हैं और पूजा करते हैं
सभी मुँह परमेश्वर की स्तुति गाते हैं।
पूरा ब्रह्मांड नया हो जाएगा; पूरी दुनिया स्तुति से भर गई है।
दुनिया परमेश्वर की धार्मिकता से भर गई है,
क्योंकि यह परमेश्वर का स्वर्ग और पृथ्वी रही है।
हे सिय्योन! हे सिय्योन! परमेश्वर का निवास, एक सुंदर और खुशहाल जगह।
एक साथ सभा करने का आनंद अतुलनीय है;
हम परमेश्वर के साथ सदा पारिवारिक आनंद लेंगे।
2
परमेश्वर का चेहरा खुशी से चमक रहा है; परमेश्वर का दिन आ गया है।
आसमान में सफेद बादल उसका स्वागत कर रहे हैं,
क्योंकि वह विजयी होकर लौटा है।
परमेश्वर का हृदय बहुत खुश है और हल्का हो गया है—वह बहुत उत्साहित है।
परमेश्वर अपने निवास पर लौट आया है और उसने फिर से परिवार की गर्मजोशी का स्वाद चखा है।
हे सिय्योन! हे सिय्योन! परमेश्वर का निवास, एक सुंदर और खुशहाल जगह।
एक साथ सभा करने का आनंद अतुलनीय है;
हम परमेश्वर के साथ सदा पारिवारिक आनंद लेंगे।
3
परमेश्वर की महिमा उभरती है और चमकती है; पहाड़ खुश होते हैं और पानी हँसता है।
सूर्य, चंद्रमा और तारे घूमते हैं और स्वागत में पंक्तिबद्ध होते हैं।
परमेश्वर अपनी छह-हजार-वर्षीय प्रबंधन योजना पूरी करता है
और विजयी होकर लौटा है।
हम खुशी से झूम उठते हैं और उछलते हैं, क्योंकि परमेश्वर पृथ्वी पर संप्रभुता रखता है।
हे सिय्योन! हे सिय्योन! परमेश्वर का निवास, एक सुंदर और खुशहाल जगह।
एक साथ सभा करने का आनंद अतुलनीय है;
हम परमेश्वर के साथ सदा पारिवारिक आनंद लेंगे।