प्रश्न 3: आपने यह प्रमाणित किया है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर लौटकर आए प्रभु यीशु हैं और उन्होंने बहुत से वचन व्यक्त किये हैं। परन्तु दक्षिण कोरिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो लौटकर आए प्रभु यीशु की नकल करते हैं। उन्होंने कुछ वचन भी कहे हैं और कुछ किताबें भी लिखी हैं। कुछ को अनुयायी भी मिल गए हैं। मैं सुनना चाहता हूँ कि आपका इस बारे में क्या विचार है कि इन झूठे मसीहों के वचनों में भेद कैसे किया जाए।

उत्तर: प्रभु की वापसी की अगवानी कर पाने के लिये ये ज़रूरी है कि सच्चे मसीह और झूठे मसीहों में अंतर करना आए। जो लोग सच्चे मसीह और झूठे मसीहों में अंतर कर सकते हैं केवल वही लोग परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को स्वीकार कर सकते हैं और उनके सिंहासन के सामने आरोहित किये जा सकते हैं। जो लोग सच्चे मसीह और झूठे मसीहों में भेद नहीं कर सकते, वे मूर्ख कुँवारियाँ हैं और आखिरकार परमेश्वर उन्हें त्याग देंगे और हटा देंगे। झूठे मसीहों को पहचानने के लिये उनके सार की आसलियत का पता लगाना ज़रूरी है। झूठे मसीह दुष्ट आत्माओं के कब्ज़े में होते हैं, इसलिए उनका सार बुरी आत्माएँ है। झूठे मसीहों में सत्य की कोई वास्तविकता नहीं होती। उनके सारी वचन झूठ, बकवास, भ्रामक होते हैं जो काले और सफेद को उलट-पलट देते हैं। वे जानते हैं कि सभी लोग बाइबल के ज्ञान की आराधना करते हैं और बाइबल के रहस्यों को समझना चाहते हैं, इसलिए वे बाइबल की उलटी व्याख्या करने के लिये इस मनोविज्ञान का लाभ उठाते हैं, और लोगों को धोखा देने के लिए तरह-तरह की अजीबोगरीब बातों और बेतुकी बहस का इस्तेमाल करने के लिए बाइबिल को गलत तरीके से पेश करते हैं। उनकी भ्रामक बातें बहुत अजीब और नई लगती हैं, मानो बाइबल की उनकी व्याख्या में बहुत गहरा ज्ञान और रहस्य हो। क्या इससे सिद्ध हो सकता है कि उनकी बातें सत्य हैं? तो फिर सत्य क्या है? सत्य वो है परमेश्वर के पास क्या है और जो वे हैं। ये सभी सकारात्मक चीजों की वास्तविकता है और परमेश्वर के स्वभाव को दर्शाती है। सत्य के सहारे लोग परमेश्वर को जान पाते हैं और सत्य उनका जीवन हो सकता है। ये लोगों को बचा सकता है, उन्हें शुद्ध, परिवर्तित और पूर्ण कर सकता है। झूठे मसीह बाइबल की व्याख्या अजीबो-गरीब बातों और बेतुके तर्कों से करते हैं-वो सच कैसे हो सकता है? क्या ये लोगों को पूर्ण और परिवर्तित कर सकता है? क्या इससे लोग परमेश्वर को जान सकते हैं, उनके हुक्म का पालन कर सकते हैं? क्या इससे लोग शैतान को पहचानकर उससे घृणा कर सकते हैं? क्या इससे लोग शैतान के अंधकारमय प्रभाव से मुक्त हो सकते हैं? अगर उनकी बातें लोगों के जीवन को ऊपर उठाने के असली प्रभाव को हासिल नहीं कर सकतीं, तो फिर वे भ्रामक, पाखंड और झूठ ही मानी जाती हैं। परमेश्वर का कार्य व्यवहारिक है। अंत के दिनों के देहधारी सर्वशक्तिमान परमेश्वर मानवजाति को बचाने के लिए सभी सत्य व्यक्त करते हैं। इन सत्यों से लोग परमेश्वर को जान सकते हैं और उद्धार पाने के लिये शैतान के प्रभाव से मुक्त हो सकते हैं, ऐसे लोग बन सकते हैं जो परमेश्वर की आज्ञा मानें और उनकी आराधना करें, और लोग बन सकते हैं जो असल इंसान की तरह रहकर एक सार्थक जीवन जियें। ये परमेश्वर का कार्य है। अगर लोग सच्चे मसीह में, देहधारी परमेश्वर में विश्वास करें और उनका अनुसरण करें, तो परमेश्वर में 8 या 10 साल आस्था रखने के बाद, वे सहज तौर पर बहुत से सत्य समझने लगेंगे। परमेश्वर में धीरे-धीरे उनका विश्वास, प्रेम और आज्ञाकारिता बढ़ती रहनी चाहिए, और उनके जीवन-स्वभाव में भी कुछ परिवर्तन आना चाहिए। यही प्रभाव सिद्ध कर सकते हैं कि इंसान का जिनमें विश्वास है वे मसीह और सच्चे परमेश्वर हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने आठ-दस साल तक झूठे मसीहों पर विश्वास किया, लेकिन उन्हें कोई सत्य हासिल नहीं हुआ, उन्हें सच्चे परमेश्वर का कोई असली ज्ञान नहीं है, और परमेश्वर के लिये न कोई आस्था है, न प्रेम है और न ही कोई आज्ञाकारिता है। क्या ऐसे लोगों के साथ धोखा और फरेब नहीं हुआ है?

झूठे मसीहों और हर तरह की दुष्ट आत्माओं के पास कोई सत्य नहीं होता और न ही वे परमेश्वर का कोई कार्य कर सकती हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन परमेश्वर के स्वभाव को, जो उनके पास है और जो वे हैं, उसे व्यक्त करते हैं। कोई झूठा मसीह या दुष्ट आत्मा उन वचनों की नकल नहीं कर सकती है। झूठे मसीह बातों को केवल अलग संदर्भ में ले जा सकते हैं और लोगों को धोखा देने के लिए बाइबल की गलत व्याख्या कर सकते हैं, या लोगों को आशीष देने और वादा करने के लिए प्रभु यीशु का छ्द्म नाम धारण कर सकते हैं, लेकिन लोगों के जीवन प्रवेश के लिए इनका कोई लाभ नहीं होता है इनसे न तो कोई नया मार्ग निकलता और न ही किसी नए युग का सूत्रपात होता है। झूठे मसीहों और दुष्ट आत्माओं के काम टिकते नहीं हैं। कुछ समय के बाद, हंगामे और आत्म-घात में ये खुद ही बिखर जाते हैं। यह सच्चाई है। परमेश्वर से प्राप्त होने वाली चीज़ें ही फलती-फूलती और टिकाऊ होती हैं। मसीह के सच्चे कार्य से ही इंसान को बचाने और उसे पूर्ण करने के परिणाम हासिल किये जा सकते हैं, परमेश्वर की इच्छा पूरी की जा सकती है और युगों का आरंभ और अंत किया जा सकता है। यह पूर्ण है, क्योंकि परमेश्वर सर्वशक्तिमान हैं। परमेश्वर जो सत्य व्यक्त करते हैं वह हमेशा मौजूद रहेगा। स्वर्ग और पृथ्वी समाप्त हो जाएंगे, मगर परमेश्वर के वचन नहीं!

"वे कौन हैं जो वापस आए हैं" फ़िल्म की स्क्रिप्ट से लिया गया अंश

पिछला: प्रश्न 2: अभी कई देशों के धार्मिक क्षेत्रों में झूठे मसीहों द्वारा लोगों को धोखा दिए जाने के कुछ मामले सामने आए हैं। कोरिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनमें विवेक नहीं है, जिससे वे झूठे मसीहों का अनुसरण करके धोखा खा जाते हैं। इससे प्रभु यीशु की ये भविष्यवाणी पूरी होती है: "उस समय यदि कोई तुम से कहे, 'देखो, मसीह यहाँ है!' या 'वहाँ है!' तो विश्‍वास न करना। क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्‍ता उठ खड़े होंगे, और बड़े चिह्न, और अद्भुत काम दिखाएँगे कि यदि हो सके तो चुने हुओं को भी भरमा दें" (मत्ती 24:23-24)। मैं व्यक्तिगत तौर पर ऐसा मानता हूँ कि जहाँ कहीं भी ऐसा उपदेश दिया जाता है कि प्रभु देहधारण करके वापस आ गए हैं, वो बात निश्चित रूप से झूठी है। अगर ऐसा कहकर कोई हमें धोखा देता है तो हमें उस पर विश्वास नहीं करना चाहिए!

अगला: प्रश्न 4: अभी आपने जो संगति की है कि किस तरह लोगों को धोखा देने के लिए झूठे मसीह बाइबल की गलत व्याख्या करते हैं, संकेतों और चमत्कारों का इस्तेमाल करते हैं, मुझे इसका ये पहलू कुछ-कुछ समझ में आ रहा है। लेकिन मेरा अभी भी एक सवाल है जो मैं आपसे पूछना चाहती हूँ। कुछ झूठे मसीह दावा करते हैं कि परमेश्वर का आत्मा उन पर उतरा है। वे वापस आए प्रभु यीशु का छद्मवेष धारण करके कुछ लोगों को धोखा देते हैं। हम इसे कैसे पहचानें?

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

1. प्रभु ने हमसे यह कहते हुए, एक वादा किया, "मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूँ। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूँ, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा कि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो" (यूहन्ना 14:2-3)। प्रभु यीशु पुनर्जीवित हुआ और हमारे लिए एक जगह तैयार करने के लिए स्वर्ग में चढ़ा, और इसलिए यह स्थान स्वर्ग में होना चाहिए। फिर भी आप गवाही देते हैं कि प्रभु यीशु लौट आया है और पृथ्वी पर ईश्वर का राज्य स्थापित कर चुका है। मुझे समझ में नहीं आता: स्वर्ग का राज्य स्वर्ग में है या पृथ्वी पर?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद :"हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है; तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए। तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें