66 अंत के दिनों में विजय-कार्य का सत्य

1

भ्रष्ट इंसान ईश्वर को न जानता न पूजता।

जब आदम और हव्वा को बनाया गया, गौरव तब यहोवा का कायम था।

लेकिन इंसान भ्रष्ट हो गया, इंसान ने जब विद्रोह किया

ईश्वर को पूजना उसने छोड़ दिया, महिमा और साक्ष्य खो दिया।


सारी महिमा को फिर से पाना आज का काम है,

ताकि सब पूजें ईश्वर को, रचे प्राणियों में गवाही दें।

इसे किया जाएगा, कार्य के इस चरण में, अंत के दिनों के विजय-कार्य में।


2

कैसे जीता जा सकता है इंसान को?

इंसान को वचनों के काम से विश्वास दिलाया जाएगा,

न्याय, ताड़ना, शाप से वश में किया जाएगा,

इंसान के विद्रोह को उजागर और विरोध का न्याय किया जाएगा,

ताकि इंसान जान सके वो है अधर्मी, मलिन, और देख सके ईश्वर धार्मिक है।


सारी महिमा को फिर से पाना आज का काम है,

ताकि पूजें सभी ईश्वर को, रचे प्राणियों में गवाही दें।

इसे किया जाएगा, कार्य के इस चरण में, अंत के दिनों के विजय-कार्य में।


3

ईश्वर के वचन इंसान को जीत लेंगे और आश्वस्त कर देंगे।

जो इसे मानते हैं उन्हें, ईश्वर के वचनों का न्याय मानना चाहिए।

गर तुम अपनी राह पर न चल के, इन वचनों का पालन कर सको,

तो ईश्वर के वचनों से तुम जीत लिए जाओगे।


सारी महिमा को फिर से पाना आज का काम है,

ताकि सब पूजें ईश्वर को, रचे प्राणियों में गवाही दें।

इसे किया जाएगा, कार्य के इस चरण में,

अंत के दिनों के विजय-कार्य में, अंत के दिनों के विजय-कार्य में।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, विजय के कार्य की आंतरिक सच्चाई (1) से रूपांतरित

पिछला: 65 परमेश्वर के न्याय-कार्य का उद्देश्य

अगला: 67 जीत का अंतिम चरण है इंसान को बचाने के लिए

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें