338 परमेश्वर के प्रति तुम्हारी वफ़ादारी की अभिव्यक्ति कहाँ है?

1

तुमने बरसों किया है ईश्वर का अनुसरण मगर वफ़ा नहीं थोड़ी भी।

उन्हीं लोगों, चीज़ों के इर्द-गिर्द घूमते रहे हो जिनसे तुम लोग ख़ुश होते।

उन्हें अपने दिल के करीब रखते हो, उन्हें कभी छोड़ा नहीं तुमने।

जब किसी प्रिय चीज़ को लेकर बेचैन या जुनूनी हो जाते हो,

ऐसा तब होता जब ईश्वर का अनुसरण करते हो,

या उसके वचन सुनते हो तुम लोग।

इसलिए ईश्वर कहे जो वफ़ा मैं चाहूँ तुमसे उसे तुम अपने "पालतुओं" को देते।

तुम ईश्वर के लिए एक-दो चीज़ें ही त्यागते हो पर इतना करना काफ़ी नहीं।

इससे उसके लिए तुम्हारी वफ़ा ज़ाहिर नहीं होती।


जिन चीज़ों के लिए तुममें जोश है उनके लिए

ईश्वर और उसके वचनों को भुला देते हो।

उन्हें अंतिम स्थान ही देना विकल्प है तुम्हारे पास।

अंतिम स्थान को भी किसी अनजान चीज़ के प्रति

वफ़ादार बनकर, बचा कर रखते हैं कुछ लोग।

उनके दिल में ईश्वर का कोई स्थान नहीं होता।


2

जिन कामों में तुम्हारा जुनून है उनमें लिप्त हो जाते हो तुम लोग।

कुछ वफ़ादार हैं बेटे-बेटियों के प्रति,

कुछ पति-पत्नी, काम, धन-दौलत के प्रति

या स्त्री, बड़े लोगों या रुतबे के प्रति।

जिन चीज़ों के प्रति वफ़ादार हो,

उनमें थकते या नाराज़ नहीं होते कभी।

बल्कि बेचैन हो जाते हो कि तुम्हें ये और मिले,

इसकी बेहतर किस्म मिले और कभी हार नहीं मानते हो।

इसलिए ईश्वर कहे जो वफ़ा मैं चाहूँ तुमसे उसे तुम अपने "पालतुओं" को देते।

तुम ईश्वर के लिए एक-दो चीज़ें ही त्यागते हो पर इतना करना काफ़ी नहीं।

इससे उसके लिए तुम्हारी वफ़ा ज़ाहिर नहीं होती।


जिन चीज़ों के लिए तुममें जोश है उनके लिए

ईश्वर और उसके वचनों को भुला देते हो।

उन्हें अंतिम स्थान ही देना विकल्प है तुम्हारे पास।

अंतिम स्थान को भी किसी अनजान चीज़ के प्रति

वफ़ादार बनकर, बचा कर रखते हैं कुछ लोग।

उनके दिल में ईश्वर का कोई स्थान नहीं होता।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, तुम किसके प्रति वफादार हो? से रूपांतरित

पिछला: 337 तुमने ईश्वर को क्या समर्पित किया है?

अगला: 339 तुम किसके प्रति वफ़ादार हो?

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें