662 परीक्षणों के दरम्यान मनुष्य को किसे थामे रहना चाहिए
1 परमेश्वर के काम के हर कदम के लिए, एक तरीका है जिसमें लोगों को सहयोग करना चाहिए। परमेश्वर लोगों को शुद्ध करता है ताकि उन्हें शुद्धिकरणों के बीच में विश्वास हो। परमेश्वर लोगों को पूर्ण बनाता है ताकि उन्हें परमेश्वर द्वारा पूर्ण बनाए जाने का विश्वास हो और वे अपने शुद्धिकरणों को स्वीकार करने और परमेश्वर द्वारा निपटाए जाने और काँट-छाँट किए जाने के लिए तैयार हो जाएँ। परमेश्वर का आत्मा लोगों में प्रबुद्धता और रोशनी लाने और उनसे परमेश्वर के साथ सहयोग करवाने और अभ्यास करवाने के लिए उनके भीतर काम करता है। शुद्धिकरण के दौरान परमेश्वर बात नहीं करता है। वह अपनी वाणी नहीं बोलता है, लेकिन तब भी ऐसा काम है जिसे लोगों को करना चाहिए। तुम्हें वह बनाए रखना चाहिए जो तुम्हारे पास पहले से है, तुम्हें तब भी परमेश्वर से प्रार्थना करने, परमेश्वर के निकट होने, और परमेश्वर के सामने गवाही देने में सक्षम होना चाहिए; इस तरह तुम अपना कर्तव्य पूरा करोगे।
2 तुम सभी लोगों को परमेश्वर के काम से स्पष्ट रूप से देखना चाहिए कि लोगों के आत्मविश्वास और प्यार के उनके परीक्षणों के लिए यह अपेक्षित है कि वे परमेश्वर से अधिक प्रार्थना करें, और यह कि वे परमेश्वर के सामने उसके वचनों का अधिक बार स्वाद लें। इसलिए तुम्हें स्पष्ट रूप से देखना चाहिए कि वह कौन सा कर्तव्य है जिसे लोगों को पूरा करना चाहिए। हो सकता है कि तुम नहीं जानते हो कि परमेश्वर की इच्छा वास्तव में क्या है, लेकिन तुम अपना कर्तव्य कर सकते हो, तुम जब चाहो प्रार्थना कर सकते हो, तुम जब चाहो तब सच्चाई को अभ्यास में ला सकते हो, और तुम वह कर सकते हो जो लोगों को करना चाहिए। तुम अपने मूल सपने को बनाए रख सकते हो। इस तरह, तुम परमेश्वर के काम के अगले चरण को स्वीकार करने में अधिक सक्षम होगे।
— "वचन देह में प्रकट होता है" में "तुम्हें परमेश्वर के प्रति अपनी भक्ति अवश्य बनाए रखनी चाहिए" से रूपांतरित