107 कार्य के तीनों चरणों को करता है एक ही परमेश्वर

1

परमेश्वर के समस्त स्वभाव को प्रकट किया गया है,

पूरे छ: हज़ार वर्षों की प्रबंधन योजना के दौरान,

न कि बस व्यवस्था, अनुग्रह के युग में या बस अंत के दिनों में।

न्याय, कोप, ताड़ना, अंत के दिनों का काम है।


2

जगह नहीं ले सकता अंत के दिनों का काम

व्यवस्था या अनुग्रह के युग के काम की।

बल्कि तीनों जुड़ कर बन जाते हैं एक इकाई।

परमेश्वर ही करता है काम सारे, लेकिन अलग-अलग युगों में।

व्यवस्था के युग में काम शुरू हुआ।

अनुग्रह के युग में मिला छुटकारा।

अब अंत के दिनों का काम हर चीज़ का समापन करता है।


3

यहोवा, यीशु और आज के काम के ये तीन चरण,

परमेश्वर की प्रबंधन योजना के विस्तार को एक धागे में पिरोते हैं,

सभी हैं कार्य जो एक ही आत्मा द्वारा किये जाते हैं।

संसार की रचना से ही सदा, परमेश्वर इंसान का प्रबंधन करता रहा है।

आदि, अंत, प्रथम, अंतिम वही है,

वही है जिसके साथ एक युग शुरू और ख़त्म होता है।

अलग युग और जगह में, कार्य के तीन चरण ये,

साफ़ तौर पर काम हैं एक परमेश्वर, एक आत्मा के।

जो भी इन्हें बाँटेंगे, वो उसका विरोध करेंगे।

जो भी इन्हें बाँटेंगे, वो उसका विरोध करेंगे।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, देहधारण का रहस्य (4) से रूपांतरित

पिछला: 106 परमेश्वर की जगह इंसान उसका काम नहीं कर सकता

अगला: 108 परमेश्वर के कार्य के तीन चरण उसके उद्धार को पूरी तरह व्यक्त करते हैं

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें