159 धार्मिकता के लिए कष्ट उठाना

1 मसीह के अनुसरण के दौरान, मुझे सीसीपी ने यातना दी, मुझे हर कदम पर खतरों और मुश्किलों का सामना करना पड़ा, और लगातार यह खतरा बना रहता था कि मुझे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा और यातना दी जाएगी। लेकिन मेरा दिल इन सब चीजों के लिए बहुत पहले ही तैयार हो चुका है; अगर मैं मर भी जाऊँ, तो मुझे कोई पछतावा नहीं होगा : अंत के दिनों में मसीह का अनुसरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है; परमेश्वर ने सचमुच मुझे ऊँचा उठाया है। परमेश्वर की वाणी सुनकर और बहुत-से सत्य समझकर मैं संतुष्ट हूँ; परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार को फैलाने और उसकी गवाही देने में सक्षम होने के कारण मेरा जीवन व्यर्थ नहीं गया है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तू प्रियतम है, मैं अनंतकाल तक तेरा अनुसरण करूँगा और तेरी गवाही दूँगा! हालाँकि स्वर्गिक राज्य का मार्ग जोखिम, उथल-पुथल, खतरों और मुश्किलों से भरा है, फिर भी मैं तुझे प्रेम करने का प्रयास करूँगा। अगर मैं देह को सँजोता रहूँगा और अपने जीवन में ही व्यस्त रहूँगा, तो फिर मैं विजेता कैसे बन पाऊँगा?

2 जब मुझे गिरफ्तार करके जेल में डाला गया, मैंने उसी क्षण अपने जीने-मरने का फैसला परमेश्वर पर छोड़ दिया। उन्होंने मुझ पर पागल जानवरों जैसे यातना के उपकरणों से हमला किया। वह पीड़ा असहनीय थी। परमेश्वर के वचनों ने ही मुझे प्रबुद्ध किया और मेरा मार्गदर्शन किया। उसके लिए जीवन खोना जीवन पाना है। परीक्षणों और क्लेशों के बीच मैंने जाना कि परमेश्वर कितना मनोहर है, और मेरा दिल उसके और करीब हो गया। दुष्ट शैतान सीसीपी के कुरूप चेहरे देखकर मैंने बड़े लाल अजगर को पूरी तरह से त्याग दिया और परमेश्वर की शानदार गवाही देने के लिए अपने आपको उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित कर दिया। सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तू प्रियतम है, मैं अनंतकाल तक तेरा अनुसरण करूँगा और तेरी गवाही दूँगा! अँधेरी रात चाहे कितनी भी लंबी और मुश्किलों से भरी हो, मैं प्रसन्नता से तेरी व्यवस्थाओं के प्रति समर्पित हो जाऊँगा; शैतान को शर्मिंदा करने और तेरी महिमा बढ़ाने में सक्षम होने के लिए कोई भी कष्ट उठाना सार्थक है।

3 यह धार्मिकता के लिए उत्पीड़न सहना है और मुझे यह विकल्प चुनने पर कोई पछतावा नहीं है! परमेश्वर के प्रेम का इतना अधिक आनंद उठाने के बाद मुझे अपना जीवन प्रिय परमेश्वर को समर्पित कर देना चाहिए। मुझे अपने लक्ष्य का दायित्व लेकर उसकी गवाही देनी चाहिए। मुश्किलें चाहे कितनी भी भयंकर हों, मैं पीछे नहीं हटूँगा, मैं खुशी-खुशी अपने हिस्से के कष्ट सहूँगा, ताकि वह संतुष्ट हो। यह धार्मिकता के लिए उत्पीड़न सहना है और मुझे यह विकल्प चुनने पर कोई पछतावा नहीं है! परमेश्वर के प्रेम का इतना अधिक आनंद उठाने के बाद मुझे अपना जीवन प्रिय परमेश्वर को समर्पित कर देना चाहिए। भोर का प्रकाश आ गया है, बड़ा लाल अजगर परमेश्वर द्वारा नष्ट कर दिया गया है और मैं परमेश्वर की धार्मिकता का शानदार स्तुतिगान कर रहा हूँ। मसीह का राज्य प्रकट हो चुका है।

पिछला: 158 कौन है परमेश्वर के हृदय के लिए विचारवान

अगला: 160 उथल-पुथल भरा मार्ग मुझे और भी कृतसंकल्प बनाए

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना सत्य के अनुसरण के बारे में I न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें