प्रश्न 4: लोग पापी होते हैं लेकिन प्रभु यीशु को अपने पाप अर्पित करना हमेशा कारगर सिद्ध होता है। अगर हम प्रभु यीशु के सामने अपने पाप स्वीकार कर लें तो वो हमें क्षमा कर देंगे। हम प्रभु की नज़रों में पापरहित हैं, इसलिये हम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश पा सकते हैं!

उत्तर: प्रभु यीशु ने इंसान के पापों को क्षमा कर दिया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इंसान के कोई पाप ही नहीं हैं। इसका मतलब ये नहीं कि इंसान को उसके पापों के नियंत्रण से आज़ादी मिल गई या वो पवित्र हो गया है। प्रभु यीशु इंसान के पापों को क्षमा कर देते हैं। यहां पर "पाप" से क्या मतलब है? यहां पर पाप का मतलब है व्यभिचार, चोरी आदि, कोई भी ऐसा कार्य जो परमेश्वर के नियमों, आदेशों का उल्लंघन करता हो, पाप है। ऐसा कोई भी कार्य जो परमेश्वर का विरोध करता हो, तिरस्कार करता हो या उन्हें परखता हो, वो भी पाप है। ईश-निंदा भी पाप है, ऐसा पाप जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता। अनुग्रह के युग में प्रभु यीशु ने पापबलि के रूप में मानवजाति की सेवा की थी। जिन लोगों ने प्रभु से प्रार्थना की और पश्चाताप किया उन्हें तिरस्कृत नहीं किया गया या मृत्युदंड नहीं दिया गया। यानी परमेश्वर उन्हें फिर पापी नहीं मानते। जिस व्यक्ति के पाप क्षमा कर दिए गए, वो सीधे ही प्रभु से प्रार्थना कर सकता है और उनका अनुग्रह पा सकता है। "पाप क्षमा कर दिए गए हैं" का सही अर्थ यही है। हालाँकि प्रभु यीशु की पाप-बलि के कारण लोगों के पापों को क्षमा कर दिया गया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्होंने पाप करना या परमेश्वर का विरोध करना छोड़ दिया। इंसान का पापी स्वभाव अभी भी कायम है, तभी वो परमेश्‍वर का विरोध करता है, धोखा देता है और उन्हें अपना शत्रु समझता है। ऐसे लोग स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के पात्र कैसे होंगे? जैसा कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने कहा है, "तुम लोगों जैसा पापी, जिसे परमेश्वर के द्वारा अभी-अभी छुड़ाया गया है, और जो परिवर्तित नहीं किया गया है, या सिद्ध नहीं बनाया गया है, क्या तुम परमेश्वर के हृदय के अनुसार हो सकते हो? तुम्हारे लिए, तुम जो कि अभी भी पुराने अहम् वाले हो, यह सत्य है कि तुम्हें यीशु के द्वारा बचाया गया था, और कि परमेश्वर द्वारा उद्धार की वजह से तुम्हें एक पापी के रूप में नहीं गिना जाता है, परन्तु इससे यह साबित नहीं होता है कि तुम पापपूर्ण नहीं हो, और अशुद्ध नहीं हो। यदि तुम्हें बदला नहीं गया तो तुम संत जैसे कैसे हो सकते हो? भीतर से, तुम अशुद्धता से घिरे हुए हो, स्वार्थी और कुटिल हो, मगर तब भी तुम यीशु के साथ अवतरण चाहते हो—क्या तुम इतने भाग्यशाली हो सकते हो? तुम परमेश्वर पर अपने विश्वास में एक कदम चूक गए हो: तुम्हें मात्र छुटकारा दिया गया है, परन्तु परिवर्तित नहीं किया गया है। तुम्हें परमेश्वर के हृदय के अनुसार होने के लिए, परमेश्वर को व्यक्तिगत रूप से तुम्हें परिवर्तित और शुद्ध करने का कार्य करना होगा; यदि तुम्हें सिर्फ छुटकारा दिया जाता है, तो तुम पवित्रता को प्राप्त करने में असमर्थ होंगे। इस तरह से तुम परमेश्वर के आशीषों में साझेदारी के अयोग्य होंगे, क्योंकि तुमने मनुष्य का प्रबंधन करने के परमेश्वर के कार्य के एक कदम का सुअवसर खो दिया है, जो कि परिवर्तित करने और सिद्ध बनाने का मुख्य कदम है। और इसलिए तुम, एक पापी जिसे अभी-अभी छुटकारा दिया गया है, परमेश्वर की विरासत को सीधे तौर पर उत्तराधिकार के रूप में पाने में असमर्थ हो" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, पदवियों और पहचान के सम्बन्ध में)। प्रभु यीशु के छुटकारे के कार्य ने सिर्फ लोगों के पापों को क्षमा किया; उनके दूषित स्वभाव को ठीक नहीं किया। इंसान के अंदर का अहंकार, स्वार्थ, लालच, छल और उसके शैतानी स्वभाव के दूसरे पहलू अभी भी कायम हैं। इस दूषित स्वभाव की पैठ पाप से भी गहरी है; ये पाप से भी ज़्यादा अड़ियल है। ये हमारे पाप और परमेश्वर के विरोध का मूल है। अगर इस शैतानी स्वभाव को ठीक नहीं किया गया, तो इंसान पाप और परमेश्वर का विरोध करता रहेगा और उन्हें अपनी कल्पनाओं और धारणाओं के मुताबिक परखता और तिरस्कृत करता रहेगा। जब उन्हें दुख और अत्याचर भोगने पड़ते हैं तो वो परमेश्वर को नकार सकते हैं, बल्कि यहूदा की तरह उन्हें धोखा भी देते हैं। जब उनके पास सामर्थ्य होती है तो वो परमेश्वर के विरोध में स्वतंत्र राज्य खड़ा कर सकते हैं। कुछ लोग परमेश्वर की भेंटों को चुरा लेते हैं और उनके स्वभाव को ठेस पहुँचाते हैं; उन्हें तिरस्कृत कर मिटा दिया जाएगा। धार्मिक समुदाय में अब बहुत से पादरी और अगुवा प्रभु यीशु के वचनों का पालन नहीं करते। वो लोग अपनी मान्यताओं के अनुसार बाइबल की व्याख्या करते हैं। वो बाइबल में इंसानों के वचनों को परमेश्वर के वचन मानते हैं। प्रभु यीशु के वचनों की गवाही देने की बजाय वो इंसानों के वचनों का गुणगान करते हैं। इस कारण आस्थावान भी इंसानों को पूजते हैं, उनका अनुसरण करते हैं, और उनके दिल में प्रभु यीशु के लिये कोई जगह नहीं होती है। ऐसे विश्वासी धार्मिक अगुवों के चंगुल में फंसकर रह जाते हैं। ये बात तब और भी सही साबित होती है जब प्रभु यीशु अपना न्याय का कार्य करने लौटकर आते हैं। ऐसे पादरी और अगुवा परमेश्वर के कार्य का न तो अनुसरण करते हैं और न पढते हैं। बल्कि वो उनके कार्य का तिरस्कार करते है, उन्हें परखते हैं और ईश-निन्दा करते हैं। वो लोग विश्वासियों को धोखा देने के लिये झूठ बोलते हैं और कलीसिया बंद करवा देते हैं। वो लोग खुले तौर पर परमेश्वर को अपना दुश्मन कहते हैं और उनके स्वभाव को ठेस पहुँचाते हैं। ये परमेश्वर का सबसे गंभीर विरोध है। एक ऐसा पाप है जिसे माफ नहीं किया जा सकता। परमेश्वर के विरोध में उनका ये बर्ताव फरीसियों के प्रभु यीशु के विरोध से भी ज़्यादा कट्टर है! इसलिये, अगर लोगों के परमेश्वर-विरोधी स्वभाव को सुधारा नहीं गया, अगर उनके शैतानी दूषित स्वभाव को साफ नहीं किया गया, तो फिर उनका ये दुष्ट बर्ताव किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसे लोग परमेश्वर के राज्य में कैसे जा सकते हैं? इसलिये, इंसान को बचाने के लिये उनकी प्रबंधन योजना और दूषित लोगों की असल ज़रूरतों के अनुसार, अंत के दिनों में परमेश्वर सत्य के बहुत से अलग-अलग पहलुओं को व्यक्त करते हैं, और अपना कार्य करते हैं जिससे बाइबल की यह भविष्यवाणी, "न्याय परमेश्वर के धाम से आरंभ होना चाहिये" पूरी होती है, उस समस्या को सुलझाने के लिये कि दूषित इंसान अपने शैतानी स्वभाव के चंगुल में होता है। और उस तरह से इंसान धीरे-धीरे अपने दूषित शैतानी स्वभाव से आज़ाद होता जाएगा, परमेश्वर से विद्रोह और उनका विरोध करना बंद कर देगा, और सही मायनों में परमेश्वर की आज्ञा को मानने और उनकी आराधना करने लगेगा। तभी वो निर्मल होगा और स्वर्ग के राज्य में जा पाएगा।

"मर्मभेदी यादें" फ़िल्म की स्क्रिप्ट से लिया गया अंश

पिछला: प्रश्न 3: ऐसा लिखा है, "अत: अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं ..." (रोमियों 8:1)। चूँकि हम मसीह यीशु को मानते हैं, तो पहले ही ये गारंटी दे दी गई है कि हम तिरस्कृत नहीं किए जाएंगे और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकेंगे।

अगला: प्रश्न 6: तुम्हारा कहना है कि अगर लोग पाप-मुक्त और निर्मल होना चाहते हैं, तो उन्हें सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के न्याय के कार्य को स्वीकार करना होगा। वैसे, परमेश्वर अंत के दिनों में लोगों का न्याय और उन्हें निर्मल कैसे करते हैं? इतने सालों से मैं परमेश्वर में विश्वास करता आ रहा हूं, तो मैं सोच रहा था कि कितना अच्छा हो, अगर कभी ऐसा समय आए जब लोग पाप करना ही छोड़ दें। तब मुझे लगा जीवन परेशानियों से मुक्त होगा!

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

1. प्रभु ने हमसे यह कहते हुए, एक वादा किया, "मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूँ। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूँ, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा कि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो" (यूहन्ना 14:2-3)। प्रभु यीशु पुनर्जीवित हुआ और हमारे लिए एक जगह तैयार करने के लिए स्वर्ग में चढ़ा, और इसलिए यह स्थान स्वर्ग में होना चाहिए। फिर भी आप गवाही देते हैं कि प्रभु यीशु लौट आया है और पृथ्वी पर ईश्वर का राज्य स्थापित कर चुका है। मुझे समझ में नहीं आता: स्वर्ग का राज्य स्वर्ग में है या पृथ्वी पर?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद :"हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है; तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए। तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें