538 इंसान जब शैतान के प्रभाव को त्याग देता है, तो उसे बचा लिया जाता है

1

इंसान की देह शैतान की है, मलिनता और अवज्ञा से भरी हुई है बुरी तरह।

देह-सुख का लालची, देह को ही दर्शाता है।

इसलिए ईश्वर इससे घृणा करता है।

जब तुम ख़ुद को आज़ाद करोगे,

देह की भ्रष्टता से, उसकी पकड़ से तो क्या बचाए नहीं जाओगे?

तुम कर न सको प्रकट ईश्वर को शैतान के अधीन मलिनता में,

न पा सको उसकी विरासत को।

शुद्ध और पूर्ण होकर, तुम पवित्र और सामान्य हो जाओगे,

ईश्वर द्वारा आशीषित होगे, उसे प्रसन्न करोगे।

2

इंसान जब शैतान की मलिनता त्याग देता है, तो वो ईश्वर का उद्धार पाता है।

अगर नहीं त्यागता वो मलिनता और भ्रष्टता,

तो वो शैतान के कब्ज़े में ही रहता है।

जब तुम ख़ुद को आज़ाद करोगे,

देह की भ्रष्टता से, उसकी पकड़ से तो क्या बचाए नहीं जाओगे?

तुम कर न सको प्रकट ईश्वर को शैतान के अधीन मलिनता में,

न पा सको उसकी विरासत को।

शुद्ध और पूर्ण होकर, तुम पवित्र और सामान्य हो जाओगे,

ईश्वर द्वारा आशीषित होगे, उसे प्रसन्न करोगे।

3

धोखा और षड्यंत्र हैं शैतान की चीज़ें;

उद्धार इन चीज़ों से मुक्त करता है तुम्हें।

ईश्वर-कार्य गलत हो नहीं सकता, ये इंसान को अंधेरे से बचाएगा।

जब तुम ख़ुद को आज़ाद करोगे,

देह की भ्रष्टता से, उसकी पकड़ से तो क्या बचाए नहीं जाओगे?

तुम कर न सको प्रकट ईश्वर को शैतान के अधीन मलिनता में,

न पा सको उसकी विरासत को।

शुद्ध और पूर्ण होकर, तुम पवित्र और सामान्य हो जाओगे,

ईश्वर द्वारा आशीषित होगे, उसे प्रसन्न करोगे।

— "वचन देह में प्रकट होता है" में 'अभ्यास (2)' से रूपांतरित

पिछला: 537 मृत्यु-शैय्या पर सत्य के प्रति जागना बड़ी देर से जागना है

अगला: 539 सत्य का अनुसरण किए बिना शैतान के प्रभाव को हटाया नहीं जा सकता

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें