427 परमेश्वर अपने संग सहयोग करने वालों को दुगुना प्रतिफल देता है

1

यदि प्रतिदिन तुम आत्मिक जीवन जीते हो,

तो समय के साथ तुम ईश्वर को दिल ज़्यादा अर्पित करोगे।

रूह तुम्हारी ज़्यादा दृढ़ और तुम्हारी स्थिति बेहतर होगी।

पवित्रात्मा राह दिखाएगा तुम्हें और तुम पाओगे ज़्यादा आशीष।

तुम सब का आत्मिक जीवन है पवित्रात्मा का साथ होना,

ईश्वर का साथ देना, खुद को जीतना।

ये केवल नियम का पालन नहीं है।

ये वो है जो मानव को करना चाहिए।

तो दो अपना सब कुछ इन चीज़ों को।


इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।


2

जितनी कोशिश तुम करोगे, उतना तुम्हारा दिल ईश्वर की ओर मुड़ेगा।

जब तुम अवस्था विशेष में पहुँचो, ईश्वर तुम्हारा दिल प्राप्त कर लेगा।

कोई तुम्हारे दिल को न चुरा सकेगा; तुम ईश्वर के हो पूरी तरह।

वो दिखाएगा सदा तुम्हें अपने वचन और जो जानते नहीं वो बतायेगा।

ये नतीजे पाये जा सकते हैं यदि तुम सब साथ दो।


इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।


3

ये नतीजे पाये जा सकते हैं यदि तुम सब साथ दो।

इन्हें पाया जा सकता है यदि तुम सब साथ दो।

ये नतीजे पाये जा सकते हैं यदि तुम सब साथ दो।

इन्हें पाया जा सकता है यदि तुम सब साथ दो।


इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, एक सामान्य आध्यात्मिक जीवन लोगों को सही मार्ग पर ले जाता है से रूपांतरित

पिछला: 426 परमेश्वर के समक्ष अपने हृदय को शांत करने पर तुम्हें ध्यान देना चाहिए

अगला: 428 परमेश्वर के सामने शांत कैसे रहें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें