13 एकमात्र सच्चा परमेश्वर हुआ है प्रकट देह में
I
सात गर्जनाएं गूंजती हैं स्वर्ग को हिलाते हुए।
एकमात्र सच्चा परमेश्वर प्रकट हुआ है।
पवित्रात्मा बोल रहा, दे रहा उसकी गवाही।
उसके वचनों में है अधिकार जिससे डोलती दुनिया सारी।
मुक्तिदाता लौट आया, देह में प्रकट हुआ है परमेश्वर।
वो सफ़ेद बादलों पर आया है।
हमने सुनी है वाणी उसकी, देखा है चेहरा उसका।
मेमने के पीछे चलते हैं, हम भोज में शामिल होते हैं।
अपना सच्चा दिल परमेश्वर को अर्पण करते हैं।
निष्ठा से रोज़ का फ़र्ज़ निभाते हैं।
परीक्षणों और मुश्किलों द्वारा हम परमेश्वर की गवाही देते हैं।
राज्य की सम्भावना असीमित उज्ज्वल है।
प्रकाश और अतुल आनंद में रहते हैं,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर से प्रेम करने वाले।
उसने विजेताओं का एक समूह बनाकर,
काम पूरा कर लिया है, महिमा पा ली है,
और मसीह का राज्य धरती पर प्रकट हुआ है।
II
हमने परमेश्वर का न्याय स्वीकार किया है, और हम शुद्ध किये गए हैं।
राज्य का प्रशिक्षण अब हो चुका है आरम्भ।
बहुत बड़ी आशीष है परमेश्वर का उद्धार पाना।
परमेश्वर के सत्य को हम अमल में लाते हैं, हम उसके सामने जीते हैं।
परमेश्वर के वचनों के अंदर रहते हैं,
जितना हम उसका वचन पढ़ते,
उतना अधिक सत्य समझते हैं।
परमेश्वर के वचनों की सच्चाई में प्रवेश करते हैं,
हमारे स्वभाव बदल रहे हैं।
असल इंसान जैसे जीते हैं, हम परमेश्वर की महिमा करते और गवाही देते हैं।
अपना सच्चा दिल परमेश्वर को अर्पण करते हैं।
निष्ठा से रोज़ का फ़र्ज़ निभाते हैं।
परीक्षणों और मुश्किलों द्वारा हम परमेश्वर की गवाही देते हैं।
राज्य की सम्भावना असीमित उज्ज्वल है।
प्रकाश और अतुल आनंद में रहते हैं,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर से प्रेम करने वाले।
उसने विजेताओं का एक समूह बनाकर,
काम पूरा कर लिया है, महिमा पा ली है,
और मसीह का राज्य धरती पर प्रकट हुआ है।
III
हम सब तुम्हारी इच्छा के प्रति विचारवान हैं, हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर।
ख़ुशी-ख़ुशी हम सब कुछ त्यागना चाहते हैं।
तुम्हारे लिए अपने को खपाना चाहते हैं।
राज्य की सम्भावना असीमित उज्ज्वल है।
प्रकाश और अतुल आनंद में रहते हैं,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर से प्रेम करने वाले।
उसने विजेताओं का एक समूह बनाकर,
काम पूरा कर लिया है, महिमा पा ली है,
और मसीह का राज्य धरती पर प्रकट हुआ है।
धरती पर प्रकट हुआ है, धरती पर प्रकट हुआ है।