11 परमेश्वर का राज्य धरती पर आया है
I
पूर्व से बिजली चमकी है।
मानव पुत्र देह में प्रकट हुआ है,
सत्य को अभिव्यक्त करने और सभी लोगों को बचाने।
परमेश्वर का राज्य धरती पर आया है।
परमेश्वर, जिसकी युगों से प्रतीक्षा थी और जिसे सर्वदा ढूँढा गया है,
पूर्व में प्रकट हुआ है, धरती पर चमकते हुए।
धर्मिता का सूर्य, मानवजाति की आशा,
हाँ, परमेश्वर पूर्व में प्रकट हुआ है।
जिस परमेश्वर की तुमने लालसा की. जिसकी मैंने आशा की,
देह बन कर आया है, हमारे लिए प्रकट हुआ है,
सत्यों को अभिव्यक्त करता और प्रकाश को लाता है।
परमेश्वर आया है, अब वह राजा बन गया है।
सभी राष्ट्र उपासना करते है, उत्कर्ष से धरती भर गई है।
क्योंकि अब विश्व का राज्य मसीह का राज्य है!
सभी राष्ट्र उपासना करते है, उत्कर्ष से धरती भर गई है।
क्योंकि अब विश्व का राज्य मसीह का राज्य है!
क्योंकि अब विश्व का राज्य मसीह का राज्य है!
II
धर्मी और प्रतापी, प्रेमी, दयालु परमेश्वर
देह बनकर अब नम्रता से मनुष्यों में छिपा है।
लोगों का न्याय, शुद्धिकरण करने, उन्हें पूर्ण बनाने के लिए,
उसने सच्चाइयों को प्रकट किया है।
उसने चीन में विजेताओं का एक समूह बनाया है।
सभी राष्ट्र उपासना करते है, उत्कर्ष से धरती भर गई है।
क्योंकि अब विश्व का राज्य मसीह का राज्य है!
सभी राष्ट्र उपासना करते है, उत्कर्ष से धरती भर गई है।
क्योंकि अब विश्व का राज्य मसीह का राज्य है!
क्योंकि अब विश्व का राज्य मसीह का राज्य है!
III
तुम परमेश्वर को अपने हृदय में प्रेम करते हो,
मैं परमेश्वर को अपने ह्रदय में प्रेम करता हूँ,
मनुष्य के लिए वह अनंत जीवन का मार्ग ले आया है।
सभी लोग समर्पण करते हैं, सभी राष्ट्र उपासना करते हैं।
परमेश्वर का राज्य धरती पर आया है!
पवित्र तुरही बजी है, परमेश्वर की धर्मिता प्रकट हुई है।
अधर्मिता शुद्ध की गई है, विपत्तियों ने शैतान का राज्य नष्ट किया है।
तब, आनंदोत्सव! सभी लोग उल्लास करते हैं।
शताब्दी का राज्य मनुष्य के लिए प्रकट हुआ है।
सभी राष्ट्र उपासना करते है, उत्कर्ष से धरती भर गई है।
क्योंकि अब विश्व का राज्य मसीह का राज्य है!
सभी राष्ट्र उपासना करते है, उत्कर्ष से धरती भर गई है।
क्योंकि अब विश्व का राज्य मसीह का राज्य है!
क्योंकि अब विश्व का राज्य मसीह का राज्य है!