281 इंसान अपनी किस्मत पर काबू नहीं कर सकता

1

हर नया दिन कहाँ ले जाएगा तुम्हें? कल तुम क्या कहोगे या करोगे?

कल किससे हो जायेगा सामना? क्या जान सकते हो तुम पहले से?

क्या देख सकोगे होने वाली बातों को? क्या बस है इन पर तुम्हारा कोई?

नहीं, नहीं नहीं, नहीं।

अपेक्षा नहीं होती जिनकी, हो जाती हैं ऐसी चीज़ें कई।

इंसान अपनी किस्मत को बस में कर सकता नहीं।


2

रोज़ाना की छोटी बातें, जैसे आती हैं सामने,

घटित होती हैं जिस स्वरूप में, सदा इंसान को याद दिलाती हैं,

कुछ भी बस यूं ही होता नहीं, धीरे-धीरे आकार लेती हैं ये बातें,

होना है जो तो वो होकर रहेगा, इंसान की मर्ज़ी से ये न टलेगा।

उसकी काबिलियत के परे है ये,

इंसान अपनी किस्मत को बस में कर सकता नहीं।


छोटी बातों से लेकर, इंसान के पूरे जीवन की नियति तक।


सब प्रकट करते हैं योजना और प्रभुता सृष्टिकर्ता की,

उसका अधिकार सर्वोच्च है, उसके अधिकार से बढ़कर कुछ नहीं।

यह सत्य है चिरस्थायी।

इस संसार में सब कुछ प्रकट करता है योजना और प्रभुता सृष्टिकर्ता की।

इंसान अपनी किस्मत को बस में कर सकता नहीं।


3

जो कुछ भी होता है, देता है इंसान को परमेश्वर की ओर से चेतावनी।

बताता है कि इंसान अपनी किस्मत को बस में कर सकता नहीं।

होती है जो भी घटना, करती है खंडन इंसान की आकांक्षाओं का,

जो हैं जीवन-कमान अपने हाथों मे लेने की व्यर्थ, निरंकुश लालसाओं से भरीं।

इंसान अपनी किस्मत को बस में कर सकता नहीं।


छोटी बातों से लेकर, इंसान के पूरे जीवन की नियति तक।


सब प्रकट करते हैं योजना और प्रभुता सृष्टिकर्ता की,

उसका अधिकार सर्वोच्च है, उसके अधिकार से बढ़कर कुछ नहीं।

यह सत्य है चिरस्थायी।

इस संसार में सब कुछ प्रकट करता है, योजना और प्रभुता सृष्टिकर्ता की।

इंसान अपनी किस्मत को बस में कर सकता नहीं।


4

एक के बाद एक, इंसान के गालों पे पड़े तेज़ थप्पड़ हैं ये।

इंसान के गालों पे पड़े तेज़ थप्पड़ ये, मजबूर करते इंसान को सोचने पे,

उनकी किस्मत लिखने वाला कौन है, उसे चलाने वाला अंत में कौन है।

उसकी लालसाएँ बार-बार टूटती हैं। सारे लक्ष्य धरे रह जाते हैं।

अंत में किस्मत का लिखा मानना ही पड़ता है,

सच्चाई को स्वीकारना ही पड़ता है।

स्वर्ग की इच्छा, सृष्टिकर्ता की प्रभुता के आगे सिर झुकाना ही पड़ता है।


सब प्रकट करते हैं योजना और प्रभुता सृष्टिकर्ता की,

उसका अधिकार सर्वोच्च है, उसके अधिकार से बढ़कर कुछ नहीं।

यह सत्य है चिरस्थायी।

इस संसार में सब कुछ प्रकट करता है योजना और प्रभुता सृष्टिकर्ता की।

इंसान अपनी किस्मत को बस में कर सकता नहीं।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है III से रूपांतरित

पिछला: 280 एकमात्र परमेश्वर का प्रभुत्व है इंसान की नियति पर

अगला: 282 बहुत पहले ही तय कर दिया इंसान की नियति को परमेश्वर ने

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें