146 आँधी-तूफानों में भी साथ रहूँगा, मृत्यु तक निष्ठावान रहूँगा

1

देह में छिपकर, तू आया स्वर्ग से पृथ्वी पर।

तू कार्य करे इंसानों में, बरसों गुज़ारे तूने तूफानों में।

ऊबड़-खाबड़ राहों पर चलकर, सूत्रपात किया तूने नए युग का।

न्याय करने इंसानों का तू सत्य व्यक्त करे और बार-बार उन्हें बचाए।

बरसों तूने मुश्किलें सही हैं और इंसान की अस्वीकृति का दर्द झेला है।

दीन बनकर और छिपकर, आज तक सहा है तूने।


2

मैं न्याय की पीड़ा अनुभव करूँ और मेरा दिल इसकी भयंकर यातना सहे।

ताड़ना पाकर, अनुशासित होकर, मानो मैं मरकर लौटा हूँ।

तेरी देखभाल याद कर, मैं और ज्यादा प्रेम करूँ तुझसे।

अतीत को याद कर, पश्चात्ताप से भर गया है दिल मेरा।

इतने परीक्षणों और शोधन के बाद, तेरे लिए मेरा प्रेम और भी शुद्ध हो गया है।

आँधी-तूफानों में भी तेरे साथ रहूँगा, मृत्यु तक निष्ठावान रहूँगा।


3

तू मुझ पर दया करता, मेरी कमज़ोरियों के प्रति हमदर्दी दिखाता।

तू मुझ पर क्रोध करता, मेरी अवज्ञा को धिक्कारता।

तेरी करुणा का दायरा व्यापक है, हालाँकि तेरा क्रोध गहरा है।

मैं तेरा प्रताप निहारूँ हूँ, तेरी बुद्धि सराहूँ।

इतनी काट-छाँट और निपटारे के बाद, तेरे लिए मेरा प्रेम और भी शुद्ध हो गया है।

आँधी-तूफानों में भी तेरे साथ रहूँगा, मृत्यु तक निष्ठावान रहूँगा।


4

तू बोलता, काम करता, इंसान को जीवन देता।

कष्टदायक शोधन से, शुद्ध हो गई भ्रष्टता मेरी।

मैंने तेरा कार्य अनुभव किया है, तेरी करुणा महसूस की है।

खट्टे-मीठे पल याद करूँ मैं, सुख-दुःख सब साथ गुँथे हैं।

इतनी मुश्किलों और परीक्षणों के बाद, तेरे लिए मेरा प्रेम और भी शुद्ध हो गया है।

आँधी-तूफानों में भी तेरे साथ रहूँगा, मृत्यु तक निष्ठावान रहूँगा।


5

तेरी इच्छा के लिए खुद को त्याग दूँ, ये मेरी कामना है।

परीक्षणों के सामने, मैं अपने संकल्प में और भी अटल हूँ।

तेरे लिए मेरा प्रेम और भी गहरा हो गया है। मुझे दर्द में भी मधुरता दिखती है।

तेरे वचनों के संग, मेरा जीवन प्रकाश से भर गया है।

इतनी बार आघात सहकर, टूटकर, तेरे लिए मेरा प्रेम और भी शुद्ध हो गया है।

आँधी-तूफानों में भी तेरे साथ रहूँगा, मृत्यु तक निष्ठावान रहूँगा।


6

मैंने बड़ा दायित्व उठा लिया है, नहीं चाहता अब और देरी हो।

मेरी कद-काठी सच में छोटी है, फिर भी मुझे तेरा प्रेम मिले।

तेरा आदेश मानकर, पूर्ण हो गया जीवन मेरा।

मैं तेरी इच्छा पूरी करूँगा और सच्चे मानव का जीवन जिऊँगा।

आँधी-तूफान के साल, जीवन की राह खस्ताहाल—

दुख में, सुख में या मौत आने पर भी, मैं शिकायत नहीं करूँगा।

बरसों आँधी-तूफान आए, लेकिन आगे बढ़ते समय तेरा प्रेम मेरे साथ रहा है।

मैं तेरा वफादार रहूँगा, बिन पछताए मर जाऊँगा।

पिछला: 145 मैं तेरे साथ आँधी-तूफ़ानों से गुज़र सकता हूँ

अगला: 147 हार्दिक लगाव का गीत

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें