544 जो सत्य से प्रेम करते हैं उन्हें ही सत्य प्राप्त होगा
1 मानवजाति के लिए परमेश्वर का उद्धार ऐसे लोगों के उद्धार के लिए जो सत्य से प्रेम करते हैं। यह उन लोगों के लिए उद्धार है जिनके पास इच्छाशक्ति और संकल्प है, जो सत्य और धार्मिकता की आकाँक्षा रखते हैं। किसी व्यक्ति के पास संकल्प होने का अर्थ है कि वह धार्मिकता, अच्छाई और सत्य की लालसा रखता है और यह कि उसके पास विवेक है। परमेश्वर इन लोगों में कार्य करता है ताकि वे सत्य को समझ सकें और सत्य को पा सकें, ताकि उनकी भ्रष्टता को शुद्ध किया जा सके और उनके जीवन स्वभाव को परिवर्तित किया जा सके। अगर आपके अंदर सत्य के लिए प्रेम नहीं है या धार्मिकता और प्रकाश की आकांक्षा नहीं है, तो जब कभी भी शैतान से आपका सामना होगा, आपके पास बुरी चीज़ों को छोड़ देने का साहस या कठिनाइयों को सहने का संकल्प नहीं होगा, और यदि आपका विवेक सुन्न है, तो सत्य प्राप्त करने के लिए आपकी क्षमता भी सुन्न है, सत्य या होनेवाली चीजों के प्रति आप संवेदनशील नहीं हैं, आप कुछ भी भेद समझ नहीं पा रहे हैं, और चीजों को संभालने या हल करने की आपके पास कोई क्षमता नहीं है, तो फिर बचाव का कोई रास्ता नहीं है।
2 जब आप चीजों का सामना करते हैं, तो आपको एक विकल्प चुनने की ज़रूरत होती है, आपको उनका सही तरीके से सामना करना चाहिए, आपको शांत होना चाहिए और आपको समस्या का समाधान करने के लिए सत्य का उपयोग करना होगा। कुछ सत्यों के बारे में आपकी साधारण समझ का क्या उपयोग है? वे सिर्फ अपने पेट को भरने के लिए नहीं हैं और वे केवल बात करने के लिए वहां नहीं हैं और इसके अलावा और कुछ नहीं, न ही वे दूसरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हैं; इसके बजाय वे अपनी खुद की समस्याओं का समाधान करने के लिए हैं। ऐसा क्यों कहा गया है कि पतरस एक फल है? क्योंकि उनके पास कुछ मूल्यवान चीज है, या ऐसा कुछ जो परिपूर्ण करने योग्य है, उनके पास सत्य जानने का एक संकल्प है और दृढ़ इच्छा है; उनके पास कारण है, कठिनाई का सामना करने के लिए तैयार है, और वह अपने दिल में सत्य में प्रसन्न है, और जब उनका किसी चीज से सामना होता है, तो वह उसे जाने नहीं देते। ये सभी मजबूत बिंदु हैं। केवल वे लोग जो सत्य की खोज संकल्प के साथ करते हैं, वे सत्य प्राप्त करेंगे और परमेश्वर द्वारा सिद्ध होंगे।
— "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" में "भ्रमित लोगों का उद्धार नहीं हो सकता" से रूपांतरित