26 सर्वशक्तिमान परमेश्वर का गुणगान करो
1
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, प्रेमयोग्य परमेश्वर, सदा स्तुति गाते तुम्हारी!
तुम ही एक सच्चे परमेश्वर हो जो प्रकट हुआ है, उद्धारक जो महिमा संग आया है।
इंसान को पूरी तरह शुद्ध करने और बचाने को तुम दो बार देहधारी हुए हो।
तुम बोलते और काम करते रहे हो, इंसान को आज तक राह दिखा रहे हो।
तुमने बहुत अधिक उत्पीड़न और पीड़ा झेली है, अपमान सहा है और इस युग द्वारा ठुकराए गए हो।
तुमने श्रमसाध्य प्रयास कर कीमत चुकाई है, इससे तुम्हारा प्रेम पूर्णतः प्रकट हुआ है।
तुम्हारे वचनों से हम देखते कर्म तुम्हारे और जानते मनोहरता तुम्हारी।
तुम्हारी धार्मिकता, तुम्हारी पवित्रता,
और तुम्हारे इरादे सब हमारे सामने प्रकट कर दिए गए हैं।
तुम्हारे वचन जीतते और बचाते हमें, इंसान के अनंत प्रेम के योग्य हो तुम।
हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर, हम सदा चाहेंगे तुम्हें, समर्पित होकर गवाही देंगे तुम्हारी!
2
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, प्रेमयोग्य परमेश्वर, सदा स्तुति गाते तुम्हारी!
तुम सत्य व्यक्त करते हो और हमें बचाते हो, हमें अपनी उपस्थिति में जीने देते हो।
हमारा सिंचन कर अपने वचनों की आपूर्ति देते हो, परीक्षण द्वारा हमें पूर्ण करते हो।
तुम्हारे वचनों का अनुभव कर और सत्य समझकर, होता धीरे-धीरे विकास हमारे जीवन में।
तुम हमारा न्याय कर हमें करते शुद्ध, हम अपनी भ्रष्टता त्याग बन जाते नए लोग।
तुम सत्य मार्ग और जीवन हो। तुम हमारे प्रिय और पूज्य प्यारे हो।
हम तुम्हारी स्तुति में गाते, तुम्हारे धार्मिक स्वभाव का गुणगान करते हैं।
तुम्हारे प्रति अपना प्रेम और श्रद्धा व्यक्त करने के लिए नाचते हैं।
हराया शैतान को, बचाया पूरी तरह हमें और पाई समस्त महिमा तुमने, हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर।
हम सदा चाहेंगे तुम्हें, समर्पित होकर गवाही देंगे तुम्हारी!