185 परमेश्वर मनुष्य को किस तरह देखता है

1

यीशु ने जब देखी, इंसान की पापमय ज़िंदगी,

उसके दिल में लोगों को उनके संघर्ष से

मुक्त कराने की प्रबल इच्छा जगी।

उसे जल्द ही क्रूस पर उनके पाप सहने होंगे।

यीशु के विचार ऐसे थे इंसानों के बीच रहने,

पाप में जीने का उनका दुख महसूस करने के बाद।


देहधारी ईश्वर का इंसान के लिए ऐसी इच्छा रखना—

क्या यह किसी आम इंसान का स्वभाव है?


वो मानवजाति को हमेशा

सृष्टिकर्ता के पद की ऊँचाई से दिव्य आँखों से देखे।

वो मानवजाति को भ्रष्ट, औसत लोगों की नज़रों से नहीं,

ईश्वर के सार और मन से देखे।


2

ऊपर से तो ईश्वर इंसान का रूप धरे,

उसका ज्ञान और उसकी भाषा सीखे,

अपने विचार व्यक्त करने को

उसके तरीके इस्तेमाल करे,

पर वो इंसान को ऐसे देखे जैसे इंसान न देख सके।

ईश्वर चीज़ों के सार को जैसे देखे

वो भ्रष्ट इंसान के देखने के तरीके से बिल्कुल अलग है।


उसका नज़रिया, जिस ऊंचाई पर खड़ा है वो

कोई भी भ्रष्ट इंसान उसे कभी न पा सके।


वो मानवजाति को हमेशा

सृष्टिकर्ता के पद की ऊँचाई से दिव्य आँखों से देखे।

वो मानवजाति को भ्रष्ट, औसत लोगों की नज़रों से नहीं,

ईश्वर के सार और मन से देखे।


3

चूंकि स्वयं ईश्वर सत्य है,

उसके देह में भी ईश-सार है,

इंसान के रूप में उसके विचार

और अभिव्यक्तियाँ सत्य हैं।

उसका देह कितना भी निम्न हो,

लोग उससे अवमानना से पेश आएँ,

इंसान के प्रति उसके रवैये और विचार की

कोई नकल न कर सके, उन्हें धारण न कर सके।


वो मानवजाति को हमेशा

सृष्टिकर्ता के पद की ऊँचाई से दिव्य आँखों से देखे।

वो मानवजाति को भ्रष्ट, औसत लोगों की नज़रों से नहीं,

ईश्वर के सार और मन से देखे।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III से रूपांतरित

पिछला: 184 परमेश्वर ने शैतान को हराने और इंसान को बचाने के लिए देहधारण किया

अगला: 186 देहधारी परमेश्वर के माध्यम से मनुष्य परमेश्वर को बेहतर समझ सकता है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें