112 सृजित प्राणी के हृदय की वाणी

1

कितनी ही बार मैंने पुकारना चाहा,

मगर सही न लगी जगह कोई मुझे।

कितनी ही बार मैंने ऊँचे सुर में गाना चाहा,

मगर एक भी धुन न मिली कहीं मुझे।

कितनी ही बार तड़पा हूँ,

सृजित प्राणी का प्यार ज़ाहिर करूँ।

हर जगह तलाश की मैंने,

मगर शब्द सारे नाकाम रहे।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर तू मेरे दिल का प्यार है।

सृजित प्राणी के दिल की वाणी है।


2

धूल से आया इंसान,

मगर उसमें कोई ज़िंदगी न थी।

इंसान को बनाकर हमें तूने साँसें दीं,

हमें तूने ज़िंदगी की साँसें दीं।

अफ़सोस, हमें भ्रष्ट किया शैतान ने,

गँवा दिया अपना विवेक, अपना ज़मीर हमने।

पीढ़ी-दर-पीढ़ी, और भी आगे तलक,

हो चुका है पतन इंसान का।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर तू मेरे दिल का प्यार है।

सृजित प्राणी के दिल की वाणी है।


दिल उछलता है, हाथ नाचे ख़ुशी से मेरे

धरती पर तेरे आगमन की स्तुति में।

भ्रष्ट था मैं, फिर भी मुझे बचाया तूने।

अब देखता हूँ महिमामय चेहरा तेरा।

तेरी योजना का पालन,

तेरी इच्छा को संतुष्ट करूँगा,

अपने लिये अब कुछ न चुनूँगा।

मैं धूल से आया हूँ;

महान आशीष है प्रेम करना तुझे।

कैसे न तुझे नमन, न तेरी आराधना मैं करूँ?


3

तूने रचा है, तू प्यार करता है इंसान को।

तूने देहधारण किया फिर से, बचाने इंसान को।

मनोहर मंज़िल पर लाने के लिये इंसान को,

तूने हर अपमान सहा,

तूने हर अत्याचार सहा,

ज़िंदगी के हर खट्टे-मीठे अनुभव लिये तूने।

ऐसे महान उद्धार के लिये

कैसे न बेशुमार शुक्रिया अदा करें तेरा हम?

सर्वशक्तिमान परमेश्वर तू मेरे दिल का प्यार है।

सृजित प्राणी के दिल की वाणी है।


4

आज सिर्फ़ तेरे उत्कर्ष,

अनुग्रह के कारण बचकर,

इंसानी ज़िंदगी का अनुसरण करता हूँ मैं।

तेरे वचनों का आनंद लेता हूँ, तेरा न्याय स्वीकारता हूँ मैं।

तेरी धार्मिकता, पवित्रता को जानता हूँ मैं।

तू ही सबसे प्यारा है,

तमाम कष्टों, दुखों को सहकर, ये एहसास करता हूँ मैं।

तेरे कार्य का अनुभव लेकर,

तेरी रोशनी में रहता हूँ,

शुद्ध हो रहा हूँ मैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर तू मेरे दिल का प्यार है।

सृजित प्राणी के दिल की वाणी है।


हर जीव का फ़र्ज़ है परमेश्वर की आराधना करे,

हर जीव का फ़र्ज़ है तेरी आराधना करे।

बेहद नफ़रत है मुझे शैतान से,

मुझे लुभाने की हर चाल चलता है वो।

तेरे सारे न्याय में तुझे चाहूँगा मैं।

तेरी सारी ताड़ना में तुझे चाहूँगा मैं।

देह-सुखों की कामना अब नहीं मुझे,

शैतान के अधीन अब नहीं रहता मैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर तू मेरे दिल का प्यार है।

सृजित प्राणी के दिल की वाणी है।

पिछला: 111 चल रहा हूँ पथ पर राज्य की ओर मैं

अगला: 113 मेरा हृदय परमेश्वर के वचन को सँजोए रखता है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना सत्य के अनुसरण के बारे में I न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें