814 क्या तुम हो अपने लक्ष्य के प्रति आगाह?

1

क्या तुम हो अपने लक्ष्य से अवगत?

क्या तुम अपने बोझ, फ़र्ज़, और कर्तव्यों से अवगत हो?

कहाँ है तुम्हारा वो ऐतिहासिक कर्तव्य का अहसास?

कैसे बनोगे अगले युग के मालिक तुम?

क्या तुम्हारी स्वामित्व की समझ मज़बूत है?

सभी का मालिक होने का अर्थ कैसे समझाओगे?

क्या वो सारे जीवों का मालिक है

या फिर इस पूरे भौतिक संसार का मुखिया?

कार्य के अगले कदम की क्या है तुम्हारी योजना?

जाने कितने हैं तरसते चरवाही के लिए तुम्हारी?

क्या तुम्हें नहीं लगता ये कार्य अतिभारी?

क्या तुम्हें नहीं लगता ये कार्य अतिभारी?


2

ये लाचार आत्माएं हैं दयनीय, अंधी और भटकी,

चीखतीं अंधेरों में, इंतज़ार में बाहर निकलने के।

कैसे वो चाहे रोशनी टूटते तारे-सी आए

और ख़त्म करे अंधेरा जिसने ज़ुल्म किया उन पे सदियों से।

कौन है जो जाने दिन-रात की उनकी तड़प को?

जब रोशनी चमकती, बिना रिहाई की उम्मीद ये बदनसीब क़ैद रहते अंधेरे में।

कब उनके आँसू रुकेंगे? कब उनके आँसूं रुकेंगे?

ये बेचैन नाज़ुक आत्माएं हैं झेल रहीं ऐसा दुर्भाग्य।

बेरहम धागे, जमे हुए इतिहास ने कब का इन्हें बंद कर दिया।

किसी ने कब सुना उनका इतना रोना?

किसी ने कब देखा उनका सारा कष्ट?


3

क्या तुमने कभी परमेश्वर के बारे में सोचा?

वो कितना दुखी और बेचैन हो सकता है?

कैसे सहे वो मानव जाति को पीड़ित देखके,

जिसे उसने अपने हाथों से बनाया?

इंसानियत विषाक्त, बदकिस्मत है।

माना कि आज भी मानव जाति जीवित है,

पर वो कब से विषाक्त है बुराई से।

क्या तुम भूल गए तुम भी पीड़ित हो इसी से?

क्या तुम नहीं चाहते अपने परमेश्वर के लिए

उनको बचाना जो हैं अब भी बचे?

क्या तुम नहीं चाहते अपने प्रयासों से परमेश्वर को चुकाना,

जो प्यार करता मानव को जैसे खुद का खून और मांस?

ईश्वर द्वारा उपयोग से असाधारण जीवन जीने को कैसे समझते हो?

क्या तुम में इच्छा है, आत्मविश्वास है पुण्य जीवन जीने का,

ऐसा जीवन जो समर्पित हो ईश्वर की सेवा के लिए?

ऐसा जीवन जो समर्पित हो ईश्वर की सेवा के लिए?


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, तुझे अपने भविष्य के मिशन पर कैसे ध्यान देना चाहिए? से रूपांतरित

पिछला: 813 यीशु के बारे में पतरस का ज्ञान

अगला: 815 तुम्हें ईश्वर की इच्छा समझनी चाहिए

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों का संकलन मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवों की गवाहियाँ मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें