57 शुद्ध होने के लिए अंत के दिनों के मसीह के न्याय को स्वीकार करो

1

जानते हो तुम अंत के दिनों में उतरेगा यीशु,

पर वो यह कैसे करेगा?

क्या तुम-सा पापी, जो छुड़ाया गया

पर पूर्ण हो सकता नहीं, ईश-हृदय अनुसार?

तुम बदले नहीं पर बचाया तुम्हें यीशु ने,

परमेश्वर के उद्धार से, तुम्हें पापी नहीं गिना जाता।

है ऐसा नहीं कि तुम मुक्त हो पाप से।

बदलोगे नहीं तो कैसे बनोगे संत के जैसे?

दूसरा देहधारण अब नहीं है पापबलि के रूप में,

बल्कि है पाप से छुड़ाए गए लोगों को पूरा बचाने को।

किया जाता ये कि क्षमा पाये लोग शुद्ध किए जाएँ,

बदले स्वभाव उनका, छूटें चंगुल से शैतान के,

और परमेश्वर के सामने लौट आयें।

केवल इसी प्रकार मनुष्य हो पायेगा पवित्र।

2

अशुद्धता, स्वार्थ और कुटिलता से घिरे हो तुम,

फिर भी चाहते हो अवरोहण यीशु के साथ!

परमेश्वर में अपने विश्वास में एक कदम को चूके हो तुम:

तुम्हें केवल छुड़ाया गया है, परिवर्तित नहीं हो तुम।

परमेश्वर के हृदयानुसार बनाने के लिए,

तुम्हें परिवर्तित और शुद्ध करने के लिए, उसे स्वयं करना होगा काम।

दूसरा देहधारण अब नहीं है पापबलि के रूप में,

बल्कि है पाप से छुड़ाए गए लोगों को पूरा बचाने को।

किया जाता ये कि क्षमा पाये लोग शुद्ध किए जाएँ,

बदले स्वभाव उनका, छूटें चंगुल से, शैतान के,

और परमेश्वर के सामने लौट आयें।

केवल इसी प्रकार मनुष्य हो पायेगा पवित्र।

3

अगर सिर्फ छुड़ाये गए हो, तो तुम हो नहीं सकते पवित्र,

पा नहीं सकते हो तुम, परमेश्वर के अच्छे आशीषों को।

परमेश्वर के प्रबंधन में एक कदम चूके हो तुम,

जो इंसान को परिवर्तित और पूर्ण करने का है मुख्य कदम।

इसलिए छुटकारा पाया हुआ तुम जैसा पापी,

पा नहीं सकता परमेश्वर का उत्तराधिकार।

दूसरा देहधारण अब नहीं है पापबलि के रूप में,

बल्कि है पाप से छुड़ाए गए लोगों को पूरा बचाने को।

किया जाता ये कि क्षमा पाये लोग शुद्ध किए जाएँ,

बदले स्वभाव उनका, छूटें चंगुल से, शैतान के,

और परमेश्वर के सामने लौट आयें।

केवल इसी प्रकार मनुष्य हो पायेगा पवित्र।

— "वचन देह में प्रकट होता है" में 'पदवियों और पहचान के सम्बन्ध में' से रूपांतरित

पिछला: 56 न्याय-कार्य इंसान की भ्रष्टता साफ करने के लिए है

अगला: 58 इंसान की पापी प्रकृति को बदलने के लिए क्या किया जा सकता है?

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें