232 परमेश्वर ने अंत के दिनों में अन्य राष्ट्रों में ज़्यादा बड़ा और ज़्यादा नया काम किया है
Ⅰ
तुम्हें पुराने नियमों को पढ़ना चाहिए,
अगर तुम व्यवस्था के युग के काम को देखना चाहो,
कैसे ईश्वर के मार्ग पर चले इस्राएली।
तुम्हें नए नियमों को पढ़ना चाहिए,
अगर तुम जानना चाहो ईश्वर के,
अनुग्रह के युग के काम।
Ⅱ
तुम्हें स्वीकारनी होगी आज के ईश्वर की रहनुमाई,
अगर तुम जानना चाहो अंत के दिनों के काम को।
तुम्हें प्रवेश करना चाहिए आज के काम में,
क्योंकि है ये नया काम,
ये नहीं मिलता बाइबल में।
आज किया है ईश्वर ने देहधारण,
चुना है लोगों को चीन में,
इन लोगों में काम कर रहा है अनुग्रह के युग से।
लोगों को ख़बर नहीं, ईश्वर ने धरती पर
ज़्यादा बड़ा, ज़्यादा नया काम किया है,
इस्राएल और नबियों के कथनों से परे।
वाह, कितना है शानदार, परमेश्वर का काम,
नबियों की भविष्यवाणी और इंसान की कल्पनाओं से परे है।
Ⅲ
ईश्वर के आज के काम के मार्ग पर,
इंसान कभी न चला, न उसने देखा है,
ईश्वर का नवीनतम काम धरती पर पहले कभी नहीं हुआ है।
कौन इन्हें बाइबल में लिख सकता था,
बिना कुछ छूटे पहले से दर्ज कर सकता था?
Ⅳ
दस्तूरों को ललकारते इस महान काम को,
कौन दर्ज कर सकता था घिसी-पिटी पुरानी किताब में?
आज का काम इतिहास नहीं है।
आज की नयी राह पर चलने के लिए बाइबल से परे जाओ,
इतिहास और भविष्यवाणियों से परे जाओ।
तुम मार्ग पर ठीक से चल पाओगे,
नए राज्य और उसके नए कार्य में प्रवेश कर पाओगे!
लोगों को ख़बर नहीं, ईश्वर ने धरती पर
ज़्यादा बड़ा, ज़्यादा नया काम किया है,
इस्राएल और नबियों के कथनों से परे।
वाह, कितना है शानदार, परमेश्वर का काम,
नबियों की भविष्यवाणी और इंसान की कल्पनाओं से परे है।
लोगों को ख़बर नहीं, ईश्वर ने धरती पर
ज़्यादा बड़ा, ज़्यादा नया काम किया है,
इस्राएल और नबियों के कथनों से परे।
वाह, कितना है शानदार, परमेश्वर का काम,
नबियों की भविष्यवाणी और इंसान की कल्पनाओं से परे है।
इंसान की कल्पनाओं से परे है।
'वचन देह में प्रकट होता है' से रूपांतरित