163 मसीह पृथ्वी पर कार्य करने क्यों आया है

1

यूँ तो मसीह ईश्वर की तरफ़ से कार्य करे,

पर यह देह में अपनी छवि दिखाने के लिए नहीं।

वो खुद को दिखाने नहीं आता,

वो इंसान को नए युग में ले जाने आता है।

देह में मसीह का कार्य स्वयं ईश्वर का कार्य करना है।

इंसान को अपनी देह का सार पहचानने में सक्षम करना नहीं।


मसीह चाहे जैसे कार्य करे, उसके कर्म देह में प्राप्त किए जाते,

सामान्य मानवता के भीतर किए जाते।

वे नहीं अलौकिक या अपरिमेय, जैसा इंसान माने।

वो इंसान को ईश्वर का चेहरा पूरी तरह नहीं दिखाता।


ईश्वर देह बनता अपना कार्य पूरा करने,

सिर्फ़ इसलिए नहीं कि इंसान उसे देख सकें।

उसका कार्य उसकी पहचान की पुष्टि करे।

उसका प्रकटन उसके सार की पुष्टि करे।

वो छीनकर न लाए अपनी पहचान,

यह उसके कार्य और सार से तय होती।


2

यूँ तो मसीह ईश्वर के लिए कार्य करे, वो स्वर्ग के ईश्वर को न नकारे।

वो अपने ही कर्मों की घोषणा न करे।

नहीं, वो छिपता नम्र होकर अपनी ही देह में।


ईश्वर देह बनता अपना कार्य पूरा करने,

सिर्फ़ इसलिए नहीं कि इंसान उसे देख सकें।

उसका कार्य उसकी पहचान की पुष्टि करे।

उसका प्रकटन उसके सार की पुष्टि करे।

वो छीनकर न लाए अपनी पहचान,

यह उसके कार्य और सार से तय होती।


3

जो मसीह होने का झूठा दावा करते उनमें उसके गुण नहीं होते।

उनके अभिमानी, आत्म-प्रशंसा वाले तरीकों से तुलना करने पर,

दिखता मसीह सच में कैसा है।

जितने ज्यादा वे नकली होते, उतने ज्यादा इठलाते,

उतने ज्यादा चमत्कारों से मानवता को भटकाते।

झूठे मसीहों में ईश्वर का कोई गुण नहीं होता,

और मसीह उनके लक्षणों से निष्कलंक रहता है।


ईश्वर देह बनता अपना कार्य पूरा करने,

सिर्फ़ इसलिए नहीं कि इंसान उसे देख सकें।

उसका कार्य उसकी पहचान की पुष्टि करे।

उसका प्रकटन उसके सार की पुष्टि करे।

वो छीनकर न लाए अपनी पहचान,

यह उसके कार्य और सार से तय होती।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, स्वर्गिक परमपिता की इच्छा के प्रति आज्ञाकारिता ही मसीह का सार है से रूपांतरित

पिछला: 162 ख़ामोशी से आता है हमारे मध्य परमेश्वर

अगला: 164 अंत के दिनों में परमेश्वर के देहधारण के पीछे का उद्देश्य

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें