447 एक सामान्य स्थिति क्या होती है?

1 अपनी सामान्य स्थिति में, लोग न तो पीछे हटते हैं और न ही हिम्मत हारते हैं; वे अपने मन में परमेश्वर का चिंतन कर सकते हैं, परमेश्वर से आस रख सकते हैं, और परमेश्वर के वचनों के लिए तरस सकते हैं। वे अक्सर प्रार्थना करने में सक्षम होते हैं; वे परमेश्वर के करीब रह सकते हैं; वे अपने स्वयं के जीवन का भार उठा सकते हैं। वे सामान्य और व्यवस्थित जीवन जी सकते हैं, और उनके दिल परमेश्वर को छू सकते हैं। कभी-कभी ऐसी परिस्थितियाँ भी आ सकती हैं जो उनके दिलों को परेशान करती हैं, लेकिन प्रार्थना के माध्यम से, परमेश्वर के वचनों को खाने और पीने से, या भाइयों और बहनों के साथ सहभागिता के माध्यम से, वे जल्दी से अपनी स्थिति को बदल सकते हैं। भले ही ऐसे पल आते हैं जिसमें वे कमज़ोर पड़ जाते हैं, ऐसे पल आते हैं जब वे देह के सम्मोहन में बंध जाते हैं, पर वे इससे मुक्त रह सकते हैं; वे इसके कब्ज़े में नहीं आते हैं।

2 जब उनके साथ कुछ घटित होता है, तो वे देह की कमज़ोरी का अनुभव कर सकते हैं, लेकिन यह उन पर नियंत्रण नहीं रखेगा। वे फिर भी परमेश्वर के सामने अपने दिलों को शांत करने और प्रार्थना करने, परमेश्वर की इच्छा को खोजने, भजन गाने, नृत्य करने और कलीसियाई जीवन जीने में सक्षम होंगे; इन अभ्यासों से वे कभी ऊबेंगे नहीं; वे आगे बढ़ते रहेंगे। ऐसे समय होंगे जब वे नकारात्मक होते हैं, ऐसे समय जब देह कमज़ोर होता है, लेकिन एक बार जब वे इसे पहचान लेते हैं, तो वे इससे मुक्त हो सकते हैं। नकारात्मकता के बीच भी वे परमेश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं और उसके करीब रह सकते हैं। ये सभी बातें एक सामान्य परिवेश, एक सामान्य स्थिति का गठन करते हैं।

—परमेश्‍वर की संगति से रूपांतरित

पिछला: 446 पूर्ण किये जाने के लिये परमेश्वर से सामान्य संबंध बनाओ

अगला: 448 सामान्य स्थिति जीवन में तीव्र विकास की ओर ले जाती है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें