88 परमेश्वर के प्रेम सच्चा और असल है
1
कौन सत्य अभिव्यक्त करता और उद्धार देता है, ताकि मनुष्य उम्मीद रख सके?
कौन अनंत जीवन की राह को लाते हुए, अंतिम दिनों के न्याय का कार्य करता है?
देहधारी परमेश्वर का कार्य सारे विश्व को झकझोर देता है।
परमेश्वर के सिंहासन के सामने हम उठाए जाते हैं, और मेमने के भोज में शामिल होते हैं।
परमेश्वर के वचनों आनंद लेते हुए और सत्य समझते हुए, हमने परमेश्वर के मुखमंडल को देख लिया है।
परमेश्वर के वचनों का और वे किस तरह न्याय करते हैं, इसका अनुभव कर
हम स्पष्ट देखते हैं कि मानवजाति भ्रष्ट है।
हम न्याय और परीक्षणों से गुज़रे हैं;
हमारी भ्रष्टता शुद्ध की गयी है।
हम सत्य और जीवन को हासिल करते हैं
और हम नए लोगों की तरह जीते हैं।
2
कौन हमारे साथ चलता है,
कठिन समय में हमारी अगुआई करता है?
शैतान और बड़े लाल अजगर को वचनों के द्वारा पराजित करने में कौन हमारा मार्गदर्शन करता है?
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन जिनमें अधिकार और जीवन-शक्ति है,
हमारी आस्था और शक्ति को बढ़ाते हैं, ताकि कठिन समय में गवाही दे सकें।
बड़े लाल अजगर के शैतानी शहर के हमारे कठिन रास्ते पर परमेश्वर हमारा साथ देता है;
पौ फटने के पहले के अंधकार के दौरान उसके वचन हमारे साथ हैं।
जीवन-मृत्यु के बीच के पल में, शैतान के उपद्रव के दौरान, हम परमेश्वर के वचनों के अधिकार और शक्ति का स्वाद लेते हैं,
और हम देखते हैं कि परमेश्वर प्यारा है; हम सदा उससे प्रेम करेंगे और उसकी गवाही देंगे।
हमारे लिए परमेश्वर का प्रेम कितना वास्तविक है।
यह केवल उसके अनुग्रह के कारण है कि हम उसके न्याय को हासिल कर पाते हैं।
परमेश्वर हमें जो सत्य और जीवन देता है, उसके लिए हम आभार देते और स्तुति करते हैं।
हम सत्य की तलाश व अपने कर्तव्यों को ठीक से करेंगे, ताकि हम परमेश्वर के प्रेम का ऋण चुका सकें।