671 यदि तुम परीक्षणों में गवाही देते हो, तो परमेश्वर तुम्हारे सामने प्रकट होगा
अय्यूब के परीक्षणों से गुजरना पतरस के परीक्षणों से गुज़रना भी है। जब अय्यूब की परीक्षा ली गई, तो वह गवाह बन गया, और अंत में उसके सामने यहोवा प्रकट हुआ था। उसके गवाह होने के बाद ही केवल वह परमेश्वर का चेहरा देखने के योग्य था। यदि तुम अय्यूब की तरह हो, जिसने परीक्षणों के बीच अपनी स्वयं की देह को धिक्कारा था और परमेश्वर के विरुद्ध शिकायत नहीं की थी, और अपने वचनों के माध्यम से, शिकायत या पाप किए बिना अपनी स्वयं की देह का तिरस्कार करने में समर्थ था, तो यहगवाह बनना है। जब तुम किसी निश्चित अंश तक शुद्धिकरणों से गुज़रते हो और फिर भी अय्यूब की तरह हो सकते हो, परमेश्वर के सामने सर्वथा आज्ञाकारी और उससे किसी अन्य अपेक्षा या तुम्हारी अवधारणाओं बिना, तब परमेश्वर तुम्हारे दिखाई देगा।
— "वचन देह में प्रकट होता है" में "पूर्ण बनाए जाने वालों को शुद्धिकरण से अवश्य गुज़रना चाहिए" से रूपांतरित