275 दया भरी चेतावनी का गीत

1

मसीह है विजयी। मसीह है विजयी।

परमेश्वर का अनुसरण करके और सत्य प्राप्त करके,

तुम चलते हो जीवन की राह पर।

धर्मशास्त्र में तलाश करके और सिद्धांत का प्रचार करके,

तुम नुकसान पहुंचाते हो दूसरों को और ख़ुद को।

सिद्धांतों का उपदेश देकर और नियमों को पकड़े रखकर

तुम दिखाते हो कि नहीं है तुम्हारे पास कोई वास्तविकता।

नारेबाज़ी करके और अभ्यास न करके,

तुम साफ़ तौर पर दे रहे हो धोखा परमेश्वर को।

हैसियत की होड़ में लगना और ख्याति की खोज करना है अभिमान और दंभ से भरा।

अपनी इच्छाओं के पीछे चलकर और सत्य का उल्लंघन करके,

तुम करते हो विरोध परमेश्वर का।

अपने दिल में धारणाएं रखकर और परमेश्वर का विरोध करके,

तुम ख़ुद को रखते हो उसके प्रतिरोध में।

अंतर न समझ पाना और हर किसी की बात सुनना बनाता है तुम्हें कितना मूर्ख।

इंसान की आराधना करना और इंसान का अनुसरण करना बनाता है तुम्हें अविश्वासी।

अपने गुणों पर और अपने पर निर्भर रह कर हासिल कर नहीं सकते तुम कुछ भी।

सिर्फ़ परमेश्वर का भय मानकर और बुराई को त्याग कर ही तुम बन सकते हो बुद्धिमान।

आदर्शों के साथ अपने कर्तव्य पूरे करके, तुम पाते हो परमेश्वर की प्रशंसा।

ओह, मसीह है सत्य हमेशा।

ओह, मसीह है सत्य हमेशा।


2

मसीह है विजयी। मसीह है विजयी।

ईमानदार लोग नहीं करते अपने कर्तव्यों में कोताही।

धोखेबाज़ लोग कर सकते हैं कुछ कोशिश,

लेकिन होती नहीं उनमें वफ़ादारी।

अच्छे दिल के साथ और अच्छे कर्म करोगे,

तो परमेश्वर अवश्य बचाएगा तुम्हें।

द्वेषपूर्ण दिल और बुरी इंसानियत रखोगे,

तो परमेश्वर ज़रूर करेगा तुम्हें बेनक़ाब।

अनुग्रह की खोज करके और न्याय को अस्वीकार करके,

तुम सच में देते हो धोखा परमेश्वर को।

परमेश्वर के वचनों का अभ्यास करोगे और वास्तविकता को पाओगे, तो परमेश्वर अवश्य देगा तुम्हें आशीष।

विभाजन पैदा करना और लोगों को धोखा देना हैं कर्म शैतान के।

ख़ुद को स्थापित करना और दूसरों को अपने सामने झुकाना है बहुत ही ज़्यादा अभिमानी।

दूसरों को फुसलाना और अपना राज्य स्थापित करना बनाता है तुम्हें एक दुष्ट राक्षस और मसीह विरोधी।

परमेश्वर का अनुसरण करना और उसके वचनों पर चलना बनाता है तुम्हें सच में बुद्धिमान।

परमेश्वर की गवाही देना और परमेश्वर ऊंचा उठाना है सच्ची सेवा।

परमेश्वर को प्रेम करना और सत्य का अभ्यास करना है पतरस की सफलता की राह।

ओह, मसीह है सत्य हमेशा।

ओह, मसीह है सत्य हमेशा।

पिछला: 274 इस बात को जान लो कि मसीह चिरकालिक सत्य है

अगला: 276 सदा परमेश्वर का अनुसरण करो

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें