69 परमेश्वर के लिए अपने दिल के प्रेम को गाकर सुनाओ
1
हमने परमेश्वर की आवाज़ सुनी है और हम परमेश्वर के घर लौट आए हैं, जहाँ हम कलीसिया का जीवन जीते हैं।
मसीह की चरवाही पाकर, हम प्रतिदिन परमेश्वर के वचनों को खाते और पीते हैं और स्वर्ग के राज्य की दावत में भाग लेते हैं।
परमेश्वर के वचनों के अभ्यास और अनुभव से, हम सत्य को समझते हैं और हमारी आत्माएँ मुक्त हो जाती हैं।
इस विश्वास से कि मसीह सत्य है, हमारे दिलों पर विजय प्राप्त की गई है, और हम परमेश्वर के साथ चलने का संकल्प करते हैं।
भाइयों और बहनों, मिलकर गाओ! हमारे दिलों में रहे परमेश्वर के प्रेम को गाकर सुनाओ।
परमेश्वर द्वारा सत्य की अभिव्यक्ति हमारे लिए शाश्वत जीवन का मार्ग ले आती है, और सत्य हमें मानवीय सदृशता को जीने की अनुमति देता है।
2
परमेश्वर के वचनों का न्याय मानव जाति की भ्रष्टता के असली चेहरे को उजागर कर देता है, जो परमेश्वर की धार्मिकता और पवित्रता को दर्शाता है।
हमारे भ्रष्ट स्वभाव, हमारी कथनी और करनी—वे सब इस प्रकाश में उजागर हो जाते हैं; अत्यंत खेद महसूस करते हुए, हम परमेश्वर के सामने झुक जाते हैं।
परीक्षणों का अनुभव करते हुए, हमारी प्रकृति हमारे लिए स्पष्ट हो जाती है; हम परमेश्वर के सामने पश्चाताप करते हैं और नए सिरे से शुरू करते हैं।
इस विश्वास से कि मसीह सत्य है, हमारे दिलों पर विजय प्राप्त की गई है, और हम परमेश्वर के साथ चलने का संकल्प करते हैं।
भाइयों और बहनों, मिलकर गाओ! हमारे दिलों में रहे परमेश्वर के प्रेम को गाकर सुनाओ।
परमेश्वर द्वारा सत्य की अभिव्यक्ति हमारे लिए शाश्वत जीवन का मार्ग ले आती है, और सत्य हमें मानवीय सदृशता को जीने की अनुमति देता है।
3
शैतान के क्रूर उत्पीड़न का सामना करते हुए, हम पीछे नहीं हटते; परमेश्वर के वचन हमें कष्टों पर विजय पाने में हमारा मार्गदर्शन करते हैं।
सत्य को समझते हुए, हम समझदार हो जाते हैं और अधिक स्पष्ट रूप से जान लेते हैं कि किससे प्रेम करना है और किससे घृणा। हम शैतान को त्यागने के लिए अपने प्राणों की सौगंध खाते हैं।
परीक्षणों और कष्टों से गुज़रकर, हमारे दिलों में परमेश्वर के लिए और अधिक प्रेम है; हम ठीक से अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, और परमेश्वर का प्रेम लौटाते हैं।
इस विश्वास से कि मसीह सत्य है, हमारे दिलों पर विजय प्राप्त की गई है, और हम परमेश्वर के साथ चलने का संकल्प करते हैं।
भाइयों और बहनों, मिलकर गाओ! हमारे दिलों में रहे परमेश्वर के प्रेम को गाकर सुनाओ।
परमेश्वर द्वारा सत्य की अभिव्यक्ति हमारे लिए शाश्वत जीवन का मार्ग ले आती है, और सत्य हमें मानवीय सदृशता को जीने की अनुमति देता है।