517 प्रगति करने के लिए हर चीज़ में सत्य की खोज करें
1 यदि परमेश्वर तुम्हारे लिए विशेष परिवेशों, लोगों, चीज़ों और वस्तुओं की व्यवस्था करता है, यदि वह तुम्हारी काट-छाँट और तुम्हारे साथ व्यवहार करता है और यदि तुम इससे सबक सीखते हो, यदि तुमने सत्य की तलाश करने के लिए परमेश्वर के सामने आना सीख लिया है, तुम अनजाने में, प्रबुद्ध और रोशन हुए हो और तुमने सत्य को प्राप्त किया है, यदि तुमने इन परिवेशों के मध्य बदलाव का अनुभव किया है, पुरस्कार प्राप्त किए हैं, और प्रगति की है, यदि तुम परमेश्वर की इच्छा की थोड़ी-सी समझ पाना शुरू करते हो और शिकायत करना बंद कर देते हो, तो इन सबका मतलब यह होगा कि तुम इन परिवेशों के परीक्षण के बीच में अडिग रहे हो, और तुमने परीक्षा का सामना किया है। इस तरह से तुमने इस कठिन परीक्षा को पार कर लिया होगा।
2 इम्तिहान में खरे उतरने वालों को परमेश्वर किस नज़र से देखेगा? परमेश्वर कहेगा कि उनका हृदय सच्चा है, कि वे इस तरह के कष्ट सहन कर सकते हैं और गहराई में, वे सत्य से प्रेम करते हैं और सत्य को चाहते हैं। अगर परमेश्वर का तुम्हारे बारे में ऐसा आकलन है, तो क्या तुम कद-काठी वाले नहीं हो? फिर क्या तुम में जीवन नहीं है? और यह जीवन कैसे प्राप्त हुआ है? यह परमेश्वर द्वारा प्रदत्त है; यह परमेश्वर का तुम तक भोजन का पात्र लाना और उसे तुम्हारे मुँह से लगाना है; फिर, जब तुम खा चुकते हो, तुम संतुष्ट महसूस करते हो और मज़बूती से खड़े हो सकते हो। इसी तरह से तुमको चीज़ों को समझना चाहिए; परमेश्वर के पास से आने वाली हर चीज़ के प्रति आज्ञाकारी होने का यही तरीका है।
3 तुम्हारे पास इसी प्रकार की मनोदशा और इसी प्रकार का रवैया होना चाहिए, और तुम्हें सत्य की खोज करना सीखना चाहिए। तुम्हें अपनी परेशानियों के लिए हमेशा बाहरी कारण नहीं खोजने चाहिए और न ही दूसरों को दोष देना चाहिए, और तुम्हें परमेश्वर की मंशा को समझना चाहिए। बाहर से, ऐसा लग सकता है कि कुछ लोगों की तुम्हारे बारे में धारणाएं हैं या पूर्वाग्रह हैं, लेकिन तुम्हें इस रूप में चीज़ों को नहीं देखना चाहिए। अगर तुम त्रुटिपूर्ण दृष्टिकोण से चीज़ों को देखोगे, तो तुम केवल दूसरों के साथ तर्क कर सकोगे, और तुम कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकोगे। तुम्हें चीज़ों को वस्तुगत और न्यायसंगत ढंग से देखना चाहिए; इस तरह, तुम सत्य को खोज सकोगे और परमेश्वर की मंशा को समझ सकोगे। जब तुम्हारे दृष्टिकोण और मनोदशा का परिशोधन हो जाएगा, तब तुम सत्य को प्राप्त कर सकोगे।
— "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" में "सत्य को प्राप्त करने के लिए, तुझे लोगों, मामलों और अपने आसपास की चीज़ों से अवश्य सीखना चाहिए" से रूपांतरित