422 पवित्र आत्मा का कार्य पाने के लिये सत्य की खोज करो
1 भले ही जब लोग प्रार्थना करने के लिए घुटने टेकते हैं, तो वे परमेश्वर से एक अमूर्त क्षेत्र में बोल रहे होते हैं, तुम्हें अवश्य स्पष्ट रूप से समझना चाहिए कि उनकी प्रार्थनाएँ भी एक प्रकार की वाहक हैं जिनके माध्यम से पवित्र आत्मा कार्य करता है। जब लोग सही अवस्था में प्रार्थना करेंगे और खोजेंगे, तो पवित्र आत्मा भी साथ-साथ कार्य करेगा। यह दो भिन्न-भिन्न परिप्रेक्ष्यों से परमेश्वर और मानवजाति के बीच एक प्रकार का सामंजस्यपूर्ण सहयोग है; दूसरे शब्दों में, यह परमेश्वर है जो लोगों को कुछ मसलों से निपटने में सहायता कर रहा है। यह इंसानों की ओर से एक प्रकार का सहयोग है जब वे परमेश्वर की उपस्थिति में आते हैं; यह एक प्रकार का तरीका भी है जिसके द्वारा परमेश्वर लोगों को बचाता और शुद्ध करता है। इससे भी अधिक यह लोगों का जीवन में उचित प्रवेश का एक मार्ग है, और यह एक प्रकार की रस्म नहीं है। प्रार्थना का महत्व बहुत गहरा है! यदि तुम प्रायः प्रार्थना करते हो और तुम्हें पता है कि प्रार्थना कैसे करनी है—निरन्तर विनम्रता और तर्कसंगत तरीके से प्रार्थना कर रहे हो—तो तुम्हारी आंतरिक अवस्था विशेष रूप से उचित रहेगी।
2 प्रार्थना का महत्व बहुत गहरा है! यदि तुम प्रायः प्रार्थना करते हो और तुम्हें पता है कि प्रार्थना कैसे करनी है—निरन्तर विनम्रता और तर्कसंगत तरीके से प्रार्थना कर रहे हो—तो तुम्हारी आंतरिक अवस्था सदा उचित रहेगी। जब तुम सब मसीह की उपस्थिति में नहीं होते हो तो जिन वचनों के साथ तुम प्रार्थना करते हो उनमें तुम्हें गम्भीर और ईमानदार अवश्य होना चाहिए है। वे लोग जो परमेश्वर पर विश्वास करते हैं, वे परमेश्वर की उपस्थिति में कैसे आते हैं? प्रार्थना के द्वारा। जब तुम प्रार्थना करते हो, तो जाँच करो कि तर्क के साथ कैसे बोलना है, लोगों के लिए सही स्थान में कैसे बोलना है, विनम्रता की अवस्था में कैसे बोलना है, और किस प्रकार से बोलना तुम्हारे हृदय को असहज करता है (उन प्रार्थनाओं को छोड़कर, जो ईमानदारी से नहीं बोली जाती हैं)। यह और उत्तम होगा यदि तुमने कुछ समय के लिए अभ्यास करो और तब परमेश्वर की उपस्थिति में आओ।
— "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" में "प्रार्थना का महत्व और अभ्यास" से रूपांतरित