550 तुम्हें उत्तरजीवी बनने की कोशिश करनी चाहिए
1 अब मैं एक तरीके की ओर आप सब का निर्देशन करूँगा, एक ऐसे तरीके की ओर जो आप सभी के अनुसरण के लिए एक सुनिश्चित पथ देगा। यह तरीका है: एक उत्तरजीवी होने की तलाश। क्या स्थान, क्या स्थिति बाद में होगी यह न सोचो, केवल अभी आपको क्या करना है उसी की परवाह करो, जीवित रहने के लिए। यही है वह जिसकी लोगों को तलाश होनी चाहिए, और यह उचित भी है। यह एक असंयत, अतिव्ययी इच्छा नहीं है, क्योंकि जो मानव जीवित बचे रहेंगे वे निश्चय ही अच्छे लोग होंगे। वे निश्चित रूप से परमेश्वर के लिए अच्छे गवाह बनेंगे, और निश्चित रूप से उनकी (परमेश्वर की) इच्छा पूरी करेंगे। इसलिए जीवित रहने की चाह एक असाधारण या असंयत इच्छा नहीं है, बल्कि यही है वह जिसकी लोगों को तलाश होनी चाहिए। यह बात लोगों को बचाने से सम्बन्धित परमेश्वर के कार्य से, मेल खाती है।
2 अतः आप सभी को एक बुनियादी, मुमकिन योजना बनानी होगी, बाद में जीवित रहने की, चाहे एक सेवा-कर्ता की तरह, परमेश्वर के लोगों में से एक बन कर, परमेश्वर के एक पुत्र की तरह, या एक ऊँची हैसियत वाले व्यक्ति की तरह। आपको केवल इतना ही सोचना है कि आप को क्या करना है, ताकि परमेश्वर की स्वीकृति लेकर आप बचे रहें, क्योंकि परमेश्वर चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग बचे रहें। क्या इससे आप लोगों की तलाश आसान नहीं बन जाती? आप सभी को यह समझना है: एक सामान्य खोज कोई असंयत इच्छा नहीं। परमेश्वर में विश्वास करते समय, लोगों को असंयत इच्छा नहीं होनी चाहिए। उनकी इच्छाएँ केवल सामान्य होनी चाहिए।
— "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" में "तुम्हें एक उत्तरजीवी बनने का प्रयास करना चाहिए" से रूपांतरित