588 उठो, सहयोग करो परमेश्वर से

1

उठो, प्रेम करता है परमेश्वर उन सबको, समर्पित होते हैं जो सच में उसे,

नफ़रत करता है वो उन सबसे जो जन्मे हैं उससे,

फिर भी विरोध करते हैं, नहीं जानते उसे।

त्यागेगा नहीं वो उन्हें जो सच में हैं उसके लिये।

बल्कि दुगुनी कर देगा अपनी आशीषें वो उनके लिये।

सभी एहसानफ़रोशों को दुगुनी सज़ा देगा वो।

बख़्शेगा नहीं किसी को वो, किसी को वो, किसी को वो।

उठो, सहयोग करो परमेश्वर से!

ईमानदारी से व्यय करो उसके लिये, उठो,

दुर्व्यवहार नहीं करेगा परमेश्वर तुमसे।

उठो, सहयोग करो परमेश्वर से!

अर्पित करो ख़ुद को परमेश्वर के लिये, उठो,

और हर चीज़ प्रदान करेगा परमेश्वर तुम्हें।

उठो!


2

अर्पित करो अपना सर्वस्व उसे!

खाना-पहनना और भविष्य तुम्हारा, सब-कुछ हाथ में है परमेश्वर के।

तैयार करेगा परमेश्वर जो कुछ अच्छा है तुम्हारे लिये।

आनंद और आपूर्ति अनंत होंगे।

क्योंकि कहा था एक बार परमेश्वर ने:

"ईमानदारी से व्यय करता है जो परमेश्वर के लिये,

भरपूर पाएगा आशीष वो।"

तमाम आशीष पाएँगे सारे लोग वो

सचमुच व्यय करते हैं जो परमेश्वर के लिये।

अंत के दिनों में परमेश्वर को प्राप्त होने वाले लोगो,

क्या धन्य महसूस नहीं करते तुम, नहीं करते तुम, नहीं करते तुम?

उठो, सहयोग करो परमेश्वर से!

ईमानदारी से व्यय करो उसके लिये, उठो,

दुर्व्यवहार नहीं करेगा परमेश्वर तुमसे।

उठो, सहयोग करो परमेश्वर से!

अर्पित करो ख़ुद को परमेश्वर के लिये, उठो,

और हर चीज़ प्रदान करेगा परमेश्वर तुम्हें।

उठो! उठो!


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, आरंभ में मसीह के कथन, अध्याय 70 से रूपांतरित

पिछला: 587 धन्य हैं वे जो ईश्वर के लिए स्वयं को सचमुच खपाते हैं

अगला: 589 परमेश्वर ने बहुत पहले तैयार कर दी हर चीज़ इंसान के लिये

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें