425 जो परमेश्वर के सामने शांत रहते हैं, केवल वही जीवन पर ध्यान केंद्रित करते हैं

1

शांत रह सकते हैं जो लोग परमेश्वर के सामने,

मुक्त हो पाते हैं वे संसारी बंधनों से, अपना सकता है परमेश्वर उन्हें।

नहीं रह सकता शांत जो परमेश्वर के सामने,

आवारा है, निरंकुश है ऐसा इंसान।

पूरी तरह डूबा है भोगों में ऐसा इंसान।

शांत रह सकते हैं जो लोग परमेश्वर के सामने,

तरसते हैं परमेश्वर के लिये, श्रद्धालु हैं ऐसे इंसान।

शांत रह सकते हैं जो लोग परमेश्वर के सामने,

हैं वे जिन्हें परवाह है ज़िंदगी की, और करते हैं संगति आत्मा में।

शांत रह सकते हैं जो लोग परमेश्वर के सामने,

प्यासे हैं ऐसे लोग परमेश्वर के वचनों के।

करते हैं अनुसरण सत्य का वे लोग।


2

अनदेखा करते हैं शांत रहना जो लोग परमेश्वर के सामने,

अमल नहीं करते जो लोग इस पर, बेकार हैं वो लोग

फँसे हैं मोह में पूरी तरह संसार के।

जीवन नहीं है उनका, जीवन से वंचित हैं वे लोग।

भले ही दावा करें वे परमेश्वर में आस्था का,

मगर सच्ची नहीं है आस्था उनकी,

महज़ खोखले शब्द हैं आसानी से बोले गए।

शांत रह सकते हैं जो लोग, बनाता है पूर्ण उन्हें परमेश्वर।

महान आशीषों का अनुग्रह पाते हैं वे लोग।

परमेश्वर के वचनों को कभी-कभार ही खाते-पीते हैं जो लोग,

लेन-देन पर ध्यान देते हैं, जीवन प्रवेश की परवाह नहीं करते जो लोग,

भविष्य नहीं है जिनका, ऐसे ढोंगी हैं वे लोग।

सचमुच संगति कर सकते जो परमेश्वर से,

और शांत रह सकते हैं जो सामने उसके,

हैं वही परमेश्वर के लोग, हैं वही परमेश्वर के लोग।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर के समक्ष अपने हृदय को शांत रखने के बारे में से रूपांतरित

पिछला: 424 परमेश्वर की ओर देखना और उस पर भरोसा करना सबसे महान बुद्धिमत्ता है

अगला: 426 परमेश्वर के समक्ष अपने हृदय को शांत करने पर तुम्हें ध्यान देना चाहिए

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें